ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यवसायिक वाहन चालकों को बनवाना होगा TRIP कार्ड

चारधाम यात्रा मार्ग पर जाने वाले सभी व्यवसायिक वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. ट्रिप कार्ड बनने से चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का ब्यौरा रखना आसान हो जाएगा.

trip card for char dham yatra
वाहन चालकों को बनवाना होगा TRIP कार्ड.
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:04 AM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा मार्ग पर जाने वाले सभी व्यवसायिक वाहनों के लिए इस यात्रा सीजन से ग्रीन कार्ड के साथ ही ऑनलाइन ट्रिप कार्ड बनाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. व्यवसायिक वाहन चालक और संचालकों को प्रति ट्रिप के हिसाब से ऑनलाइन कार्ड बनवाना होगा, जिसके बाद इसका मैसेज एसएमएस के माध्यम से वाहन चालक और संचालक के फोन पर पहुंच जाएगा.

बता दें कि व्यवसायिक वाहन चालक ग्रीन कार्ड की तरह ही ट्रिप कार्ड भी ऑनलाइन बना सकेंगे. परिवहन विभाग की ओर इसे अनिवार्य करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि चारधाम यात्रा मार्गों पर एक व्यवसायिक वाहन कितने बार और कितने यात्रियों को लेकर जा रही है इसका सारा ब्यौरा रखा जा सके.

ट्रिप कार्ड के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए आरटीओ (प्रवर्तन ) देहरादून संदीप सैनी ने बताया कि अब तक चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले सभी व्यवसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य था. ग्रीन कार्ड के चलते यह तो पता रहता था कि आखिर कितने वाहन चारधाम यात्रा मार्ग पर चल रहे हैं, लेकिन इस बात का पता नहीं लग पाता था कि इन वाहनों में कितने यात्री सवार होकर चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं.

ऐसे में ट्रिप कार्ड के लिए व्यवसायिक वाहन चालक द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करते समय चालक को उसके वाहन में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी, जिससे विभाग के लिए चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का ब्यौरा रखना आसान हो जाएगा.

यह भी पढे़ं-वैक्सीनेशन: प्रदेश के हर जिले में ड्राई रन, तैनात होंगे BLO

गौरतलब है कि यदि कोई व्यवसायिक वाहन चालक ग्रीन कार्ड के साथ चारधाम यात्रा पर जाते वक्त ऑनलाइन ट्रिप कार्ड नहीं बनाता तो संबंधित वाहन चालक या संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कार्रवाई के तहत वाहन चालक या संचालक का ग्रीन कार्ड भी निरस्त किया जा सकता है.

देहरादून: चारधाम यात्रा मार्ग पर जाने वाले सभी व्यवसायिक वाहनों के लिए इस यात्रा सीजन से ग्रीन कार्ड के साथ ही ऑनलाइन ट्रिप कार्ड बनाना भी अनिवार्य कर दिया गया है. व्यवसायिक वाहन चालक और संचालकों को प्रति ट्रिप के हिसाब से ऑनलाइन कार्ड बनवाना होगा, जिसके बाद इसका मैसेज एसएमएस के माध्यम से वाहन चालक और संचालक के फोन पर पहुंच जाएगा.

बता दें कि व्यवसायिक वाहन चालक ग्रीन कार्ड की तरह ही ट्रिप कार्ड भी ऑनलाइन बना सकेंगे. परिवहन विभाग की ओर इसे अनिवार्य करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि चारधाम यात्रा मार्गों पर एक व्यवसायिक वाहन कितने बार और कितने यात्रियों को लेकर जा रही है इसका सारा ब्यौरा रखा जा सके.

ट्रिप कार्ड के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए आरटीओ (प्रवर्तन ) देहरादून संदीप सैनी ने बताया कि अब तक चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले सभी व्यवसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य था. ग्रीन कार्ड के चलते यह तो पता रहता था कि आखिर कितने वाहन चारधाम यात्रा मार्ग पर चल रहे हैं, लेकिन इस बात का पता नहीं लग पाता था कि इन वाहनों में कितने यात्री सवार होकर चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं.

ऐसे में ट्रिप कार्ड के लिए व्यवसायिक वाहन चालक द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करते समय चालक को उसके वाहन में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी, जिससे विभाग के लिए चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों का ब्यौरा रखना आसान हो जाएगा.

यह भी पढे़ं-वैक्सीनेशन: प्रदेश के हर जिले में ड्राई रन, तैनात होंगे BLO

गौरतलब है कि यदि कोई व्यवसायिक वाहन चालक ग्रीन कार्ड के साथ चारधाम यात्रा पर जाते वक्त ऑनलाइन ट्रिप कार्ड नहीं बनाता तो संबंधित वाहन चालक या संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. कार्रवाई के तहत वाहन चालक या संचालक का ग्रीन कार्ड भी निरस्त किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.