देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत आज शाम को तेज तूफान चलने के बाद डीआईटी के पास मसूरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बड़e पेड़ टूटकर नीचे ट्रैक्टर पर गिर गया. जिसमें 6 लोग दब गए. सभी घायलों को 108 के जरिए अस्पताल भिजवाया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. रास्ते में गिरे पेड़ को फायर सर्विस की टीम ने काटकर हटा दिया है.
आज शाम को मौसम खराब होने के बाद शहर में तेज आंधी और तूफान चला. जिसके कारण ओल्ड मसूरी रोड और डीआईटी के पास मसूरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बड़ा पेड़ टूटकर गिर गया. जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो गया. डीआईटी के पास मसूरी जाने वाले रास्ते में पेड़ एक ट्रैक्टर पर गिर गया. जिसमें लोग दब गये.
पढ़ें- चारधाम यात्रा में खास रुचि नहीं ले रहे मंत्री, कोई विदेश तो कोई चुनाव में व्यस्त
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिससे बााद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया. जहां रजनीश और गुज्जर की हालत गंभीर बनी हुई है. थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया मौके पर फायर सर्विस की टीम ने पेड़ काटकर यातायात को शुरू कराया.