ETV Bharat / state

Dehradun RTO में आयोजित सेमिनार में पहुंचे परिवहन मंत्री, बोले- MSME योजना में जोड़ेंगे ई-वाहन - Chandan Ramdas participates in seminar

व्हीलर पॉल्यूशन एंड फ्यूचर ऑफ ट्रांसपोर्ट इन देहरादून सिटी नाम से आरटीओ कार्यालय में सेमिनार आयोजन किया गया. जिसमें परिवहन मंत्री चंदन रामदास शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा देहरादून में डीजल वाहनों पर प्रतिबंध है. ऐसे में इससे प्रभावितों को रोजगार से जोड़ने के लिए एमएसएमई योजना के तहत ई-वाहन को जोड़ा जाएगा. ताकि कोई भी प्रभावित बेरोजगार न हो.

Etv Bharat
सेमिनार में पहुंचे परिवहन मंत्री
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 7:04 PM IST

देहरादून: आरटीओ कार्यालय देहरादून में 'व्हीलर पॉल्यूशन एंड फ्यूचर ऑफ ट्रांसपोर्ट इन देहरादून सिटी' विषय सेमिनार किया गया. जिसमें कई विशेषज्ञ मौजूद रहे. इस सेमिनार में परिवहन मंत्री चंदन रामदास भी मौजूद रहे. इस दौरान एक ई-एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रदूषण को कम करने को लेकर के कई ई-वाहन कंपनियों ने भाग लिया.

देहरादून आरटीओ कार्यालय परिसर में ई-एग्जीबिशन लगाया गया, जिसमें तमाम अत्याधुनिक तकनीकी और सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया गया. परिवहन मंत्री चंदन रामदास खुद भी ई-एक्जीबिशन में मौजूद रहे. इस दौरान चंदन रामदास ने अपने विचार भी रखे.

उन्होंने एग्जीबिशन में आए तमाम वेंचर के प्रोडक्ट का भी मुआयना किया. साथ ही मंत्री ने आने वाले समय में देहरादून शहर में प्रतिबंधित हो रहे डीजल संचालित थ्री व्हीलर को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कैसे प्रतिबंध के बाद प्रभावितों वाहन चालकों के लिए पॉलिसी बनाई जाए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में शराब सस्ती करने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश में बह रही उल्टी गंगा

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा वह देहरादून शहर और उत्तराखंड को प्रदूषण मुक्त कहने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए कुछ भी कदम उठाना पड़े, वह उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया एनजीटी के नए नियमों के अनुसार अब शहर में डीजल संचालित थ्री व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा रहा है. जिससे एक बड़ा तबका प्रभावित होगा, लेकिन उन्होंने कहा वह रोजगार छीनने का नहीं, बल्कि रोजगार देने का काम करेंगे.

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने घोषणा कि वह उनके ही उद्योग विभाग के तहत चल रही तमाम एमएसएमई योजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी शामिल करेंगे. ताकि प्रभावित डीजल वाहन चालक को एमएसएमई योजना के तहत लाभ मिल सके.

आरटीओ कार्यालय में 'व्हीलर पॉल्यूशन एंड फ्यूचर ऑफ ट्रांसपोर्ट इन देहरादून सिटी' विषय पर सेमिनार में दिल्ली आईटीआई, आईआईटी रुड़की, आईआईपी देहरादून और ग्राफिक एरिया यूनिवर्सिटी से आये पर्यावरण विशेषज्ञों ने आज के इस दौर में सस्टेनेबल एनर्जी और प्रदूषण से हो रहे क्लाइमेट चेंज पर अपने विचार रखे. साथ ही देश-दुनिया में चल रही आधुनिक तकनीकों पर भी चर्चा की.

देहरादून: आरटीओ कार्यालय देहरादून में 'व्हीलर पॉल्यूशन एंड फ्यूचर ऑफ ट्रांसपोर्ट इन देहरादून सिटी' विषय सेमिनार किया गया. जिसमें कई विशेषज्ञ मौजूद रहे. इस सेमिनार में परिवहन मंत्री चंदन रामदास भी मौजूद रहे. इस दौरान एक ई-एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रदूषण को कम करने को लेकर के कई ई-वाहन कंपनियों ने भाग लिया.

देहरादून आरटीओ कार्यालय परिसर में ई-एग्जीबिशन लगाया गया, जिसमें तमाम अत्याधुनिक तकनीकी और सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन किया गया. परिवहन मंत्री चंदन रामदास खुद भी ई-एक्जीबिशन में मौजूद रहे. इस दौरान चंदन रामदास ने अपने विचार भी रखे.

उन्होंने एग्जीबिशन में आए तमाम वेंचर के प्रोडक्ट का भी मुआयना किया. साथ ही मंत्री ने आने वाले समय में देहरादून शहर में प्रतिबंधित हो रहे डीजल संचालित थ्री व्हीलर को लेकर भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कैसे प्रतिबंध के बाद प्रभावितों वाहन चालकों के लिए पॉलिसी बनाई जाए.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में शराब सस्ती करने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- प्रदेश में बह रही उल्टी गंगा

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा वह देहरादून शहर और उत्तराखंड को प्रदूषण मुक्त कहने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए कुछ भी कदम उठाना पड़े, वह उठा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया एनजीटी के नए नियमों के अनुसार अब शहर में डीजल संचालित थ्री व्हीलर वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा रहा है. जिससे एक बड़ा तबका प्रभावित होगा, लेकिन उन्होंने कहा वह रोजगार छीनने का नहीं, बल्कि रोजगार देने का काम करेंगे.

परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने घोषणा कि वह उनके ही उद्योग विभाग के तहत चल रही तमाम एमएसएमई योजनाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों को भी शामिल करेंगे. ताकि प्रभावित डीजल वाहन चालक को एमएसएमई योजना के तहत लाभ मिल सके.

आरटीओ कार्यालय में 'व्हीलर पॉल्यूशन एंड फ्यूचर ऑफ ट्रांसपोर्ट इन देहरादून सिटी' विषय पर सेमिनार में दिल्ली आईटीआई, आईआईटी रुड़की, आईआईपी देहरादून और ग्राफिक एरिया यूनिवर्सिटी से आये पर्यावरण विशेषज्ञों ने आज के इस दौर में सस्टेनेबल एनर्जी और प्रदूषण से हो रहे क्लाइमेट चेंज पर अपने विचार रखे. साथ ही देश-दुनिया में चल रही आधुनिक तकनीकों पर भी चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.