देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ ही रोटेशन समिति, निजी ट्रांसपोर्ट और तमाम यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में परिवहन विभाग की पहली प्राथमिकता यात्रियों की सुरक्षा और उनके लिए व्यवस्थाएं मुहैया आदि को लेकर चर्चा हुई. इस बार सचल दल का गठन भी किया गया है. खुद मंत्री चंदन रामदास ने भी अपने स्तर पर निरीक्षण करने की बात कही है. वहीं, परिवहन मंत्री ने सभी अधिकारियों को व्यवस्थाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए.
चारधाम यात्रा में ये रहेगी वाहनों की व्यवस्था: उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने बताया कि चारधाम यात्रा में परिवहन विभाग की एक अहम भूमिका है. ऐसे में परिवहन विभाग को अपनी तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा गया है. ताकि, चारधाम यात्रा के दौरान कोई कमियां न रहें. साथ ही इस बार चारधाम यात्रा के लिए रोटेशन समिति की 1500 गाड़ियां, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों से 3200 गाड़ियां, केमू की 100 और 100 गाड़ियां रोडवेज की लगाई जा रही हैं. इसके अलावा काफी संख्या में निजी वाहन भी रहेंगे. परिवहन विभाग ने भी 350 गाड़ियों की अतिरिक्त व्यवस्था की है.
वहीं, चारधाम यात्रा के लिए 40 एस्कॉर्ट दल भी बनाए गए हैं, जो यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा के मद्देनजर काम करेंगे. साथ ही लोगों को इस बाबत जागरूक भी करेंगे. ताकि, सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके. परिवहन मंत्री ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा काफी ऐतिहासिक रहने वाली है. क्योंकि, इस बार पिछले सीजन की तमाम कमियों को दूर करते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर किया गया है. इतना ही नहीं इस बार तमाम नई चौकियां भी गठित की गई हैं.
ये भी पढ़ेंः हेली सेवा कंपनियों से रुद्रप्रयाग के स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग, प्रशासन से कहा- मनमानी रोकें
क्रैश बैरियर और ब्लैक स्पॉट चिन्हिंत: चारधाम यात्रा के दौरान कई बार हादसे हो जाते हैं. जिस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग ने कार्यदायी संस्थाओं से सड़कों का परीक्षण कराया है. इसकी अलग से एक रिपोर्ट तैयार कर परिवहन विभाग ने उन्हें दी है. जिसमें क्रैश बैरियर और ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया है. साथ ही चारधाम यात्रा से पहले संबंधित सभी संस्थाओं को क्रैश बैरियर लगाने के साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने को कहा गया है. इसके अलावा यात्रा रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं. सड़क हादसों को रोकना विभाग की प्रमुख और पहली प्राथमिकता है. 146 स्थान चिन्हित किए गए थे, जहां क्रैश बैरियर लगाए जाने थे. अभी लगभग सभी जगहों पर क्रैश बैरियर लगा दिए गए हैं.
छापामार दल करेंगे वाहनों की चेकिंग: परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि जो सचल दल बनाया गया है, उसके माध्यम से चारधाम यात्रा रूटों का परीक्षण कराया जाएगा. साथ ही वो खुद भी चारधाम यात्रा से पहले इसका निरीक्षण करने जाएंगे, ताकि व्यवस्थाओं को देख सकें कि कोई कमी है या फिर नहीं. उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा चारधाम यात्रा के दौरान प्राइवेट गाड़ियों की ओर से ज्यादा किराया लिए जाने के सवाल पर मंत्री रामदास ने कहा कि इस बाबत सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और सचल दल का भी गठन किया गया है. लिहाजा, सचल दल समय-समय पर इसकी जांच करेगा और विभाग की ओर से छापेमारी भी की जाएगी.
पौड़ी एसएसपी ने थाना प्रभारियों को लगाई फटकार: एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रह रहे बाहरी लोगों के सत्यापन को गंभीरता से नहीं लेने पर थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई. अपराध समीक्षा बैठक की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने चारधाम यात्रा और लक्ष्मण झूला में होने वाले जी-20 सम्मेलन को देखते हुए भी सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये. एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को छात्र, श्रमिक, किरायेदार, घरेलू नौकर, फड़-फेरी वाले, मजदूर, बाहरी व्यक्ति, संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों के सत्यापन की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिये.
श्रीनगर होगा अतिक्रमण मुक्त: आगामी चारधाम यात्रा के लिए पौड़ी पुलिस प्रशासन का प्लान एकदम साफ है. एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि यात्रा के प्रमुख पड़ाव श्रीनगर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को देखते हुए श्रीनगर में यातायात व्यवस्था को ठीक रखना चुनौतीपूर्ण रहेगा. इसके लिए बाजारों को अतिक्रमण मुक्त करने समेत सड़कों व चौहारों पर खड़े अव्यवस्थित वाहनों और अतिक्रमण को हटाया जाएगा. एसएसपी ने कहा कि लोगों को अभी से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क करने को कहा गया है. एसएसपी ने कहा कि यात्रा रूट पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो इसको लेकर भी प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही सीओ श्रीनगर को यात्रा ड्यूटी में लगे कार्मिकों की भोजन आदि व्यवस्था करने को कहा गया.
यात्रा रूट पर साइन बोर्ड होंगे चकाचक: चारधाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव श्रीनगर में आने वाले दिनों में यात्रा रूट के साइन बोर्ड, चेक पोस्ट व बैरियर्स नये रंगरोगन के साथ नजर आएंगे. साथ ही जीर्ण-शीर्ण हो चुके साइन बोर्ड और बैरियर्स को बदला जाएगा. एसएसपी ने कहा कि हेल्पलाइन नंबरों को डिस्प्ले बोर्डों पर लगाए जाने को निर्देश दिये.
त्यौहारों पर विशेष लॉ एंड आर्डर: एसएसपी श्वेता चौबे ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को वैशाखी त्यौहार, अम्बेडकर जयंती तथा ईद-उल-फितर पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में यदि किसी व्यक्ति पर 3 से अधिक आबकारी मामले हों और वह अवैध शराब के धंधे में लिप्त रहता है तो उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट के साथ ही जिला जिला बदर की कार्रवाई सर्किल अफसर करें. इस मौके पर एसएसपी ने समन व वारंटों की तामील श्रीनगर, कोटद्वार द्वारा संतोषजनक नहीं करने पर नाराजगी जताई. साथ ही 6 महीने से लंबित विवेचनाओं और धारा 420 के मामलों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये.