देहरादून: रोड टैक्स जमा नहीं (road tax is not deposited) करने वाले गाड़ी मालिक की अब खैर नहीं है. क्योंकि परिवहन विभाग अब ऐसे वाहनों को सीज करने का मन बना चुका है, जिनका रोड टैक्स जमा नहीं हुआ है और सड़कों पर दौड़ रहे (seize vehicles if road tax is not deposited) हैं. परिवहन विभाग के हजारों वाहनों का करीब 67 करोड़ रुपए का टैक्स नहीं मिला है.
देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर और ऋषिकेश में हजारों वाहनों का रोड टैक्स जमा नहीं हुआ है, उसके बाद भी वाहन स्वामी इन गाड़ियों को बिना किसी डर के सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. देहरादून आरटीओ की तरफ से रोड टैक्स जमा करने के लिए वाहन स्वामियों को कई नोटिस जा चुके हैं, लेकिन इसके बाद वे रोड टैक्स भरने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में करीब 67 करोड़ रुपए का रोड टैक्स वसूलने के लिए विभाग कुछ सख्त कदम उठाने जा रहा है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक में लखनऊ से RIMS कंपनी का मालिक राजेश चौहान गिरफ्तार
देहरादून आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि बकाया टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों से वसूली के लिए देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और विकास नगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को अभियान चलाने के साथ ही गाड़ियों के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही टैक्स जमा नहीं करने वाले वाहन स्वामियों की गाड़ियों को सीज करने के निर्देश दिए गए (Transport department will seize vehicles) हैं.