देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. हालांकि, यात्रा के दौरान बसों की कमी न हो इसके लिए परिवहन विभाग ने पच्चास से सौ गाड़ियों का रिजर्व में रखा है. जिससे देवभूमि में आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
बता दें कि इस बार चारधाम यात्रा के दौरान रोडवेज की बसों का भी संचालन किया जाएगा. तीर्थयात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. जिसको देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग पर पहले चरण में राज्य परिवहन निगम की पच्चास बसें लगाई जाएंगी. यात्रा के दौरान यदि और बसों की जरूरत पड़ती है तो कुमाऊं मोटर ऑपरेटर्स यूनियन से बसें मंगायी जाएंगी.
ये भी पढ़ें:राजभवन में 14 मार्च से शुरू होगा वसंत उत्सव, आम जनता कर सकेगी खूबसूरत फूलों का दीदार
आरटीओ दिनेश पोठाई ने बताया कि बसों के रिजर्व में रखने की बात हर साल बैठक में हो जाती है. अगर वाहनों की उपलब्धता कम होती है तो आरटीओ विभाग पच्चास से सौ गाड़ियों को रिजर्व में रखेगा. यात्रा के दौरान साल 2018- 2019 में बसों की जरूरत नहीं पड़ी, लेकिन 2017 में रिजर्व बसों की जरूरत पड़ी थी. हर साल की तरह इस साल भी बसों को रिजर्व में रखा जाएगा.