ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ को लेकर परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारियां, संदीप सैनी अपर नोडल अधिकारी नियुक्त - Transport Corporation preparations for Haridwar Kumbh

कुंभ मेले को लेकर परिवहन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.परिवहन आयुक्त ने आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी को अपर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. मेले में नोडल अधिकारी का कैंप 25 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 30 अप्रैल तक रहेगा.

transport-department-complet-preparations-for-haridwar-kumbh
हरिद्वार कुंभ को लेकर परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारियां
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 5:52 PM IST

देहरादून: हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग ने कुंभ के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके तहत एक ओर जहां श्रद्धालुओं की टैक्सी संबंधी सुविधाओं के लिए छह अस्थायी चेक पोस्ट बनाई गई हैं तो दूसरी ओर 126 जवानों की भी तैनाती की जाएगी. कुंभ मेले में परिवहन आयुक्त द्वारा आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी को अपर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. मेले में नोडल अधिकारी का कैंप 25 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 30 अप्रैल तक रहेगा.

हरिद्वार कुंभ को लेकर परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारियां

कुंभ मेले को देखते हुए परिवहन विभाग ने अपनी कमर कस ली है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं ने यातायात के नियम तोड़े तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा. उसके लिए अस्थाई चेकपोस्ट लगाई जा रही है. साथ ही प्रदेशभर से पीआरडी जवान और होमगार्ड के 126 जवान की तैनाती कर दी गई है. यह जवान मेले के दौरान प्रवर्तन टीमों और नोडल व चेकपोस्ट पर तैनात किए जाएंगे.

पढ़ें- जेपी नड्डा से मिले सीएम तीरथ, बीएल संतोष और अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात

आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि कुंभ के लिए परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत कुंभ में नोडल कार्यालय बनना है. अस्थाई चेकपोस्ट बनाई जाएगी. साथ ही हमारे 6 प्रवर्तन दल अतिरिक्त लगाए जाएंगे. उसके लिए मैन पावर लगा दी गई. 25 मार्च से हरिद्वार में कैम्प कार्यलय शुरू कर देंगे. कैम्प कार्यालय 30 अप्रैल तक लगेगा.

पढ़ें- फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान

18 वाहनों का काटा चालन

वहीं, परिवहन विभाग ने शनिवार को राजपुर रोड, रायपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड, हरिद्वार बाईपास, जीएमएस रोड आदि क्षेत्रों में नगर निगम और कैंट बोर्ड से अनुबंध वाहन जो क्षेत्र में कूड़ा ढोने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे, ऐसे प्राइवेट ट्रैक्टरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्रवर्तन की टीम ने 18 गाड़ियों का चालान काटा, जबकि तीन ट्रैक्टर को सीज किया. इसके अलावा विक्रम, मैक्सी और बसों के लिए भी चेकिंग अभियान चलाया गया.

देहरादून: हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग ने कुंभ के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके तहत एक ओर जहां श्रद्धालुओं की टैक्सी संबंधी सुविधाओं के लिए छह अस्थायी चेक पोस्ट बनाई गई हैं तो दूसरी ओर 126 जवानों की भी तैनाती की जाएगी. कुंभ मेले में परिवहन आयुक्त द्वारा आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी को अपर नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. मेले में नोडल अधिकारी का कैंप 25 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 30 अप्रैल तक रहेगा.

हरिद्वार कुंभ को लेकर परिवहन विभाग ने पूरी की तैयारियां

कुंभ मेले को देखते हुए परिवहन विभाग ने अपनी कमर कस ली है. कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं ने यातायात के नियम तोड़े तो उन्हें खामियाजा भुगतना होगा. उसके लिए अस्थाई चेकपोस्ट लगाई जा रही है. साथ ही प्रदेशभर से पीआरडी जवान और होमगार्ड के 126 जवान की तैनाती कर दी गई है. यह जवान मेले के दौरान प्रवर्तन टीमों और नोडल व चेकपोस्ट पर तैनात किए जाएंगे.

पढ़ें- जेपी नड्डा से मिले सीएम तीरथ, बीएल संतोष और अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात

आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि कुंभ के लिए परिवहन आयुक्त द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत कुंभ में नोडल कार्यालय बनना है. अस्थाई चेकपोस्ट बनाई जाएगी. साथ ही हमारे 6 प्रवर्तन दल अतिरिक्त लगाए जाएंगे. उसके लिए मैन पावर लगा दी गई. 25 मार्च से हरिद्वार में कैम्प कार्यलय शुरू कर देंगे. कैम्प कार्यालय 30 अप्रैल तक लगेगा.

पढ़ें- फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान

18 वाहनों का काटा चालन

वहीं, परिवहन विभाग ने शनिवार को राजपुर रोड, रायपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड, हरिद्वार बाईपास, जीएमएस रोड आदि क्षेत्रों में नगर निगम और कैंट बोर्ड से अनुबंध वाहन जो क्षेत्र में कूड़ा ढोने के लिए प्रयोग में लाए जा रहे, ऐसे प्राइवेट ट्रैक्टरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान प्रवर्तन की टीम ने 18 गाड़ियों का चालान काटा, जबकि तीन ट्रैक्टर को सीज किया. इसके अलावा विक्रम, मैक्सी और बसों के लिए भी चेकिंग अभियान चलाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.