देहरादून: राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग ने एक नए तरीके से कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. यातायात नियमों का उलंघन करने पर अब बाइक पर बैठे ट्रांसपोर्ट विभाग के कर्मचारी भी बेहद बारीकी से देख रहे हैं. ट्रांसपोर्ट विभाग की बाइक सवार टीम ने भी अब चालान करने शुरू कर दिए हैं. ट्रांसपोर्ट विभाग की बाइक सवार टीम ने ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड और रेड लाइट जंप समेत अन्य नियमों के उल्लंघन पर कुल 112 चालान किए हैं.
इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न अपराधों में आरटीओ कार्यालय आशारोड़ी चेक पोस्ट और जनपद के थानों और चौकियों में करीब 225 वाहनों को बंद हुए वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई है. साफ कहा गया है कि वाहन स्वामी आरटीओ कार्यालय से जुर्माना और कर आदि जमा करवाकर अपना वाहन छुड़वा सकते हैं. अन्यथा वाहनों की सार्वजनिक नीलामी कर दी जाएगी.
पढ़ेंः श्मशान भूमि पर कब्जे के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने शुरू किया कार्य बहिष्कार
प्रवर्तन आरटीओ संदीप सैनी का कहना है कि ट्रांसपोर्ट विभाग की बाइक सवार टीम द्वारा ट्रिपल राइडिंग, बाइक चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करना और बिना हेलमेट के बाइक चलाने को लेकर 111 चालान किए गए हैं. जिसमें दोपहिया वाहन और एक विक्रम का ओवर लोडिंग पर चालान किया गया है. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुपालन के लिए बाइक टीमें बनाई गई है. व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लोगों का सहयोग भी जरूरी है.