देहरादून: उत्तराखंड शासन ने उत्तराखंड दो आईएएस समेत तीन पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है. अधिकारियों के ट्रांसफर का ऑर्डर अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने जारी कर दिया है. जारी किए गए शासनादेश के अनुसार आईएएस अधिकारी आशीष जोशी और अंशुल सिंह के दायित्व में फेरबदल किया है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- आईएएस अधिकारी आशीष जोशी को पेयजल का सचिव (प्रभारी) बनाया गया है.
- आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह को डिप्टी कलेक्टर, हरिद्वार के साथ ही उप मेला अधिकारी हरिद्वार बनाया गया है.
- पीसीएस आलोक कुमार पांडे को नगर आयुक्त हरिद्वार के पदभार से मुक्त किया गया है.
- पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर, चंपावत से हटाकर उप मेला अधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- पीसीएस अधिकारी जयभारत सिंह को नगर आयुक्त रुद्रपुर से हटाकर नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया है.