देहरादून: पुलिस मुख्यालय से जारी हुई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अब मार्च महीने के पहले सप्ताह में पुलिस विभाग में ट्रांसफर होने शुरू होंगे. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती अब पहाड़ और मैदान में स्थित दारोगाओं के ट्रांसफर पर बनी है. दरअसल, गढ़वाल मंडल के 7 जिलों में से देहरादून व हरिद्वार जिले में 150 से ज्यादा दारोगा हैं, जिनको मैदानी जिलों में 8 साल से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इसी के सापेक्ष अन्य 5 जिलों में मात्र 40 ही दारोगा हैं जिनको मैदान में तैनाती मिलनी है.
अब पहले चरण में उन्ही दारोगाओं का नंबर पहाड़ पर चढ़ने का होगा, जिनका सबसे ज्यादा समय मैदान में बीत चुका है. रेंज के दो मैदानी जिलों से कुल 150 दारोगाओं के पहाड़ चढ़ने का नंबर आ गया है. पहाड़ी जनपदों से मैदान में कुल 40 दारोगाओं के नाम सामने आए हैं. गढ़वाल रेंज कार्यालय में सभी दारोगाओं की सूची तैयार की जा रही है. इनमें से देहरादून और हरिद्वार में 150 ऐसे दारोगा है जो पिछले आठ साल से यहां पर तैनात है. इन्हें पहाड़ भेजा जाएगा.
यह भी पढे़ं-हल्द्वानी वन डिवीजन कार्यालय बनेंगे ई-ऑफिस, कार्य में आएगी तेजी
डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने बताया की पॉलिसी के अनुसार जिन पुलिस कर्मियों की समयावधि पहाड़ और मैदान में पूरी हो चुकी है, उनका स्थानांतरण किया जाना है. ऐसे में मैदान से पहाड़ जाने वाले दारोगाओं की संख्या अधिक है. ऐसे में सबसे ज्यादा समय मैदान में ड्यूटी कर चुके दारोगाओं को पहले पहाड़ में भेजा जाएगा.