ETV Bharat / state

देहरादून: त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - Dehradun trains reservation news

त्योहारी सीजन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों के रिजर्वेशन फूल हो चुके हैं.लेकिन अब मंडल मुख्यालय ने देहरादून से संचालित उपासना, लिंक और जनता एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी कर रही है.

dehradun
त्योहारी सीजन के चलते ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच.
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 2:21 PM IST

देहरादून: त्योहारी सीजन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों के रिजर्वेशन फूल हो चुके हैं. ऐसे में दीपावली और छठ पर यूपी,बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था. लेकिन अब मंडल मुख्यालय ने देहरादून से संचालित उपासना,लिंक और जनता एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी कर रही है और मंडल मुख्यालय ने वर्तमान में लगे कोच की डिटेल मांगी गई है.

बता दें कि दीपावली और छठ पूजा त्योहारों पर देहरादून से बड़ी संख्या में लोग यूपी,बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए अपने घरों की ओर रुख करते हैं. जिसके चलते त्योहारी सीजन के दौरान देहरादून से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं और यात्रियों को नई दिल्ली से रिजर्वेशन कराना पड़ रहा है.

पढ़ें-कॉर्बेट के रिजॉर्ट में घुसा कोसी का पानी, पर्यटकों की कारें डूबीं

यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए देहरादून से संचालित उपासना एक्सप्रेस,लिंक एक्सप्रेस, वाराणसी जनता एक्सप्रेस और राप्ती गंगा सहित अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि मंडल मुख्यालय ने वर्तमान में लगे कोच की डिटेल मांगी है. साथ ही इन ट्रेनों में पाल से लेकर 6 अतिरिक्त कोच तक लग सकते हैं.

देहरादून: त्योहारी सीजन के चलते देहरादून रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों के रिजर्वेशन फूल हो चुके हैं. ऐसे में दीपावली और छठ पर यूपी,बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था. लेकिन अब मंडल मुख्यालय ने देहरादून से संचालित उपासना,लिंक और जनता एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी कर रही है और मंडल मुख्यालय ने वर्तमान में लगे कोच की डिटेल मांगी गई है.

बता दें कि दीपावली और छठ पूजा त्योहारों पर देहरादून से बड़ी संख्या में लोग यूपी,बिहार,झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए अपने घरों की ओर रुख करते हैं. जिसके चलते त्योहारी सीजन के दौरान देहरादून से संचालित होने वाली सभी ट्रेनों की सीटें फुल हो चुकी हैं और यात्रियों को नई दिल्ली से रिजर्वेशन कराना पड़ रहा है.

पढ़ें-कॉर्बेट के रिजॉर्ट में घुसा कोसी का पानी, पर्यटकों की कारें डूबीं

यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए देहरादून से संचालित उपासना एक्सप्रेस,लिंक एक्सप्रेस, वाराणसी जनता एक्सप्रेस और राप्ती गंगा सहित अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं, देहरादून रेलवे स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि मंडल मुख्यालय ने वर्तमान में लगे कोच की डिटेल मांगी है. साथ ही इन ट्रेनों में पाल से लेकर 6 अतिरिक्त कोच तक लग सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.