विकासनगर: विकासखंड कालसी के सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोक योजना अभियान के तहत भारत सरकार के नेशनल लेवल मॉनिटर द्वारा मिशन अंत्योदय सर्वे एवं ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के हरि भान सिंह ने जिला स्तरीय परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: फोटो खिंचवाने के लिए आपस में भिड़े कांग्रेसी, वीडियो वायरल
वहीं, हरीबंश सिंह ने बताया कि देहरादून के रायपुर, डोइवाला और कालसी इन तीन ब्लॉकों में भारत सरकार ने ग्राम विकास परियोजना को विकसित करने के लिए जीपीडीपी प्लान के अंतर्गत चयनित प्रतिनिधियों, सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों को किस स्तर पर तैयारी कर रहे हैं और कहां तक पहुंचे हैं. इसका आकलन किया जा रहा है ताकि उन स्थानों पर ग्राम पंचायत विकास योजना को लागू किया जा सके.