डोईवाला: कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद डोईवाला स्थित बीआईएएटी (BSF Institute of Adventure and Advanced Training, Dehradun) संस्थान में 116 प्रशिक्षु अफसरों के नए बैच की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआईएएटी के कमांडेंट महेश कुमार नेगी (Commandant Mahesh Kumar Negi) ने किया. इस दौरान प्रशिक्षु अफसरों को साहसिक, जोखिम और आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
संस्थान के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि एडवेंचर प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगी. जबकि दूसरे बैच का प्रशिक्षण 28 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा, जिसके तहत एसआई प्रशिक्षु, अधीनस्थ अधिकारियों को कठिन चुनौतियों का सामना करने में उत्कृष्ट और निपुण बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
कमांडेंट नेगी ने बताया कि एसआई और प्रशिक्षु अफसरों को बदलते परिवेश में कठिन चुनौतियों का सामना करने में तैयार रहना होगा. साहस और दृढ़ संकल्पित होकर प्राकृतिक आपदाएं और दूसरी चुनौतियों का डटकर सामना करना होगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को वाटर राफ्टिंग (White water rafting), ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग (Rock climbing), कॉन्फिडेंस जंप, बॉडी सर्फिंग (Bodysurfing) और अन्य एडवेंचर प्रशिक्षण दिए जाएंगे.
पढ़ें- DCGI ने 12 से 18 साल तक के बच्चों की कोरोना वैक्सीन Corbevax को दी मंजूरी
इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षक और इंस्ट्रक्टर के साथ ही अर्जुन अवॉर्डी, पर्वतारोही और पर्यावरणविद् भी प्रशिक्षण देंगे. कमांडेंट ने बताया कि बीएसएफ के विभिन्न मुख्यालयों एवं बटालियन के अफसर देहरादून बीआईएएटी में एडवेंचर और रेस्क्यू ट्रेनिंग लेते हैं. अब तक 5,858 अफसरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. संस्थान में देश के विभिन्न सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस के जवानों को भी प्रशिक्षित किया जाता है.