ETV Bharat / state

बालिकाएं सीख रही आत्मरक्षा के गुर, एसएसपी ने छात्राओं को किया प्रोत्साहित

एसएसपी तृप्ति भट्ट उन्होंने बताया कि जिलेभर में जगह-जगह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों में छात्राओं से अधिकारी करियर से जुड़े अनुभव को साझा कर रहे हैं.

rishikesh
पुलिस की ओर से लगाया जा रहा प्रशिक्षण शिविर
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:52 AM IST

ऋषिकेश: मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद इंटर कॉलेज में 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर टिहरी की पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस महकमा बेटियों की सुरक्षा और उनके भविष्य को लेकर काफी गंभीर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जिलेभर की छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलाने के लिए पहल की है, जिससे छात्राएं जरूरत पड़ने पर खुद की सुरक्षा स्वयं कर सकें.

बालिकाएं सीख रही आत्मरक्षा के गुर.

उन्होंने बताया कि जिलेभर में जगह-जगह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों में छात्राओं से अधिकारी करियर से जुड़े अनुभव को साझा कर रहे हैं. उनके बेहतर भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया जा रहा है. बेटियों को फिट रखने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर आत्मनिर्भर बना रही है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए होगा बाइक रैली का आयोजन

वहीं, एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि शिविर में छात्राओं से महिलाओं के प्रति किसी भी तरह का अपराध दिखने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की. वहीं, पूर्णानंद इंटर कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 3 इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया. साथ ही समापन के अवसर पर एसएसपी ने छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

ऋषिकेश: मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद इंटर कॉलेज में 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर टिहरी की पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस महकमा बेटियों की सुरक्षा और उनके भविष्य को लेकर काफी गंभीर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जिलेभर की छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलाने के लिए पहल की है, जिससे छात्राएं जरूरत पड़ने पर खुद की सुरक्षा स्वयं कर सकें.

बालिकाएं सीख रही आत्मरक्षा के गुर.

उन्होंने बताया कि जिलेभर में जगह-जगह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इन शिविरों में छात्राओं से अधिकारी करियर से जुड़े अनुभव को साझा कर रहे हैं. उनके बेहतर भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया जा रहा है. बेटियों को फिट रखने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाकर आत्मनिर्भर बना रही है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए होगा बाइक रैली का आयोजन

वहीं, एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि शिविर में छात्राओं से महिलाओं के प्रति किसी भी तरह का अपराध दिखने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देने की अपील की. वहीं, पूर्णानंद इंटर कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 3 इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया. साथ ही समापन के अवसर पर एसएसपी ने छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.