देहरादून: मसूरी के एलबीएस अकेडमी में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे मालदीव के ट्रेनी आईएएस एवं अन्य अधिकारी आज राजधानी देहरादून पहुंचे. उन्हें कलेक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून शहर में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई.
इस दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना के वित्त नियंत्रक अभिषेक कुमार आनंद द्वारा मालदीव के ट्रेनी आईएएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों जैसे स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस संचालन, डीसीसीसी परियोजना, स्मार्ट स्कूल परियोजना के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई.
पढ़ें- पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या
मौके पर मौजूद मसूरी के नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के फैकल्टी डॉ. एमके भंडारी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति के बीच हुए समझौते के तहत मालदीव के ट्रेनी आईएएस और अन्य अधिकारियों को भारत में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है. इसके तहत देहरादून के स्मार्ट सिटी लिमिटेड और एमडीडीए द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी इन अधिकारियों के साथ साझा की गई है.
पढ़ें- PM मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वित्त नियंत्रक अभिषेक कुमार आनंद ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी मालदीव के ट्रेनी आईएएस अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को दी गई है. जिससे स्मार्ट सिटी लिमिटेड को अपनी अपनी कार्यप्रणाली को और बेहतर करने में मदद मिलेगी. साथ ही यह ट्रेन आईएएस भी अपने देश में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों को आसानी से कर सकेंगे.