देहरादून: तुगलकाबाद से पलवल के बीच बल्लभगढ़ स्टेशन की रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉक का काम चल रहा है. जिसके चलते आगामी कुछ दिनों के लिए 2 ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी. ऐसे में रेल से सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
बता दें कि आगामी 6 और 7 सितंबर को देहरादून से इंदौर जाने वाली देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 7 सितंबर को मदुरै से चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं 8 और 9 सितंबर को इंदौर से आने वाली एक्सप्रेस रद्द रहेगी. साथ ही 9 सितंबर को देहरादून से मदुरै जाने वाली देहरादून मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून से होते हुए नहीं जाएगी. जिसके चलते इंदौर के रास्ते जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़े: शादी के नाम पर रेलवे अधिकारी से लाखों की ठगी, फिल्मी स्टाइल में लोगों को लूटता था ये गिरोह
वहीं रेलवे स्टेशन मास्टर एस डी डोभाल ने बताया कि तुगलकाबाद से पलवल के बीच बल्लभगढ़ स्टेशन के रेलवे लाइन पर नॉन इंटरलॉक का काम चल रहा है. जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक इंदौर और मदुरै जाने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी.