देहरादून: देहरादून की सड़कों पर अक्सर जाम की समस्या देखने को मिलती है. इसका मुख्य कारण लोग का अपनी वाहनों को कही भी खड़ा कर देना भी हैं. जिस कारण सड़कों पर जाम लग जाता है. वहीं, जाम से निजात दिलाने के लिए अब यातायात पुलिस एक विशेष अभियान चलाएगी. जिसके तहत महिला पुलिस की स्पेशल क्लैम्प मोबाइल वाहन रास्तों पर खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई करेगी.
शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों की प्रवृत्ति में सुधार लाने के लिए एक यातायात महिला पेट्रोलिंग दस्ता की शुरुआत की गयी है. ये टीम सड़कों पर खड़े वाहनों को उसी स्थान पर क्लैम्प लगाकर टायर को जाम कर देगा. यातायात पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: देहरादून: चेकिंग के दौरान कार से मिला 16 लाख कैश, दस्तावेज न दिखाने पर पुलिस ने कब्जे में ली रकम
एसपी यातायात अक्षय कौड़े ने बताया कि इस अभियान के तहत महिला पुलिस को सिर्फ चौराहे पर ना रखते हुए ट्रैफिक के अन्य कार्यों में भी प्रैक्टिकल कराया जा रहा हैं. महिलाओं की विशेष क्वालिटी जैसे सॉफ्ट स्पीकिंग, लोगों का महिलाओं से जल्दी ना उलझना आदि का लाभ भी ट्रैफिक पुलिस को होगा.