ETV Bharat / state

जौनसार बावर की 'लाइफ लाइन' शुरू, लोगों को करना पड़ रहा था 40 किलोमीटर का सफर

कालसी चकराता मोटर मार्ग आवाजाही शुरू हो गयी है. बता दें, पुल निर्माण के समय सहिया के बीच सड़क धंस गई थी. जिस कारण 3 दिन से आवाजाही बंद थी.

विकासनगर
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 10:45 AM IST

विकासनगर: जौनसार बावर की लाइफ लाइन कही जाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग साहिया के बीच पुल निर्माण में सड़क धंस गया था. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग ने टूटी सड़क का निर्माणकर लोगों को राहत दी है. वहीं से हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया है. पुल टूटने के कारण लोगों को विकासनगर से साहिया माक्टी होते हुए चकराता 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी.

जौनसार बावर की 'लाइफ लाइन' शुरू

सहायक अभियंता पंकज बडोनी ने बताया कि पुल का पिलर नया होने के कारण पानी का रिसाव बढ़ गया था. जिस कारण से मार्क 10 गया वह चकराता जाने वाले हुए विकासनगर जाने वालों का संपर्क टूट गया था. जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया था.

पढ़ें- कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पुल निर्माण में आई बाधा, पिलर की नींव खोदते समय धंसी सड़क

बता दें, सड़क धंसने के कारण 3 दिन से आवाजाही बंद थी. बावजूद इसके लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर छोटे वाहन को सड़क से पार करने में मशक्कत की. जबकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं किसानों को भी साहिया मंडी पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

विकासनगर: जौनसार बावर की लाइफ लाइन कही जाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग साहिया के बीच पुल निर्माण में सड़क धंस गया था. वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग ने टूटी सड़क का निर्माणकर लोगों को राहत दी है. वहीं से हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया है. पुल टूटने के कारण लोगों को विकासनगर से साहिया माक्टी होते हुए चकराता 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी.

जौनसार बावर की 'लाइफ लाइन' शुरू

सहायक अभियंता पंकज बडोनी ने बताया कि पुल का पिलर नया होने के कारण पानी का रिसाव बढ़ गया था. जिस कारण से मार्क 10 गया वह चकराता जाने वाले हुए विकासनगर जाने वालों का संपर्क टूट गया था. जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया था.

पढ़ें- कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर पुल निर्माण में आई बाधा, पिलर की नींव खोदते समय धंसी सड़क

बता दें, सड़क धंसने के कारण 3 दिन से आवाजाही बंद थी. बावजूद इसके लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर छोटे वाहन को सड़क से पार करने में मशक्कत की. जबकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग पर आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं किसानों को भी साहिया मंडी पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

Intro:विकासनगर विकासनगर से चकराता मार्ग पिछले 4 दिनों से वाहनों का आवागमन पुल के पिलर की नींव खोदने से टूट गया था जिस कारण से लोगों को विकासनगर से साहिया माक्टी होते हुए चकराता 40 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी वहीं लोगों में लोक निर्माण विभाग के प्रति रोष बना हुआ था जिस कारण से लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 दिन 3 रात में तार जाल की दीवार बनाकर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया


Body:गौर हो कि पिछले दिनों कालसी चकराता मार्ग पर साहिया के अमलावा नदी पर कई दिनों से नवनिर्मित पुल का निर्माण का कार्य चल रहा था जिसमें कि 4 दिन पूर्व पुल के पिलर की नींव खोदते हुए सड़क धंसने के कारण चकराता जाने वाले वह विकासनगर जाने वालों का संपर्क टूट गया था जिस कारण से किसानों व यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी लोगों ने लोक निर्माण विभाग से अवतरित उस्ता लगाने की मांग की जिस कारण से वाहनों का आवागमन हो सके और लोग आसानी से चकराता व विकासनगर की ओर जा सके


Conclusion:पपेट सहायक अभियंता पंकज बडोनी ने बताया कि पुल के पिलर न्यू होते हुए पानी का रिसाव बढ़ गया था जिस कारण से मार्क 10 गया वह चकराता जाने वाले हुए विकासनगर जाने वालों का संपर्क टूट गया था यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया था और 3 रात 3 दिन लगातार तार जाल द्वारा दीवार बनाई गई है और हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है

बाइट _पंकज बडोनी _अपर सहायक अभियंता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.