ऋषिकेशः बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर चटटान टूटने से आठ घंटे यातायात बंद रहा. इससे यात्रियों को भारी ठंड में परेशानी हुई. लोग सर्द रात में सिकुड़ते रहे. जानकारी के अनुसार रात दो बजे के आस-पास धारी देवी के निकट चट्टान टूट गई, जिसके चलते यातायात बाधित हो गया और देखते ही देखते ही वहां वाहनों की कतार लग गई. आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही शुरू हो पाई. आठ घंटों तक हजारों लोग भारी ठंड के बीच हाईवे खुलने का इंतजार करते रहे.
यह भी पढ़ेंः टिहरी के कई इलाकों में हुआ हिमपात, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ
हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. अलाव आदि की व्यवस्था न होने के कारण आम यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी समय पर नहीं हो पाई.