ETV Bharat / state

ड्रोन दिलाएगा ऋषिकेश को जाम से छुटकारा, ऑनलाइन होगी चालानी कार्रवाई

Police will monitor traffic with drones ऋषिकेश में जाम की समस्या आम है. सबसे ज्यादा परेशानी नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों के कारण है जिनसे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस अब ऋषिकेश को जाम मुक्त करने के लिए ड्रोन की मदद लेने जा रही है. इससे ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में काफी हद तक मदद मिलेगी.

Drone help to deal with traffic jam in Rishikesh
ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ड्रोन की मदद
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 14, 2023, 5:09 PM IST

ड्रोन दिलाएगा ऋषिकेश को जाम से छुटकारा

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए देहरादून पुलिस अब ड्रोन की मदद लेगी. ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर देहरादून ट्रैफिक पुलिस अब ड्रोन से नजर रखेगी. नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के चालान भी ड्रोन कैमरे के आधर पर ऑनलाइन किए जाएंगे और चालान उनके घर पहुंचाया जाएगा. शहर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने यह अहम कदम उठाया है.

शनिवार को एसपी ट्रैफिक देहरादून के निर्देश पर ऋषिकेश में ट्रैफिक पुलिस की टेक्निकल टीम ने ड्रोन उड़ाकर ट्रैफिक पर नजर रखने का ट्रायल लिया. ड्रोन ने उड़ान भरकर ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पार्किंग और नो पार्किंग स्थलों की फोटोज और वीडियोज रिकॉर्ड किए. ड्रोन के माध्यम से नजर रखने और ऑनलाइन चालान काटने की प्रक्रिया से पहले पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया से मदद मांगी है.
ये भी पढ़ेंः अक्टूबर में उठाना चाहते हैं बर्फबारी का लुफ्त, तो चले आए उत्तराखंड, मौसम विभाग ने बताया कब और कहां गिरेगी बर्फ

ऋषिकेश में तैनात ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि देहरादून एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार के निर्देश पर 18 अक्टूबर से ऋषिकेश में ड्रोन उड़ाकर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ चालान कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहले चंद्रभागा पुल से लेकर जयराम चौक तक ड्रोन उड़ाकर पहली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. इसके बाद नटराज चौक, गौरा देवी चौक, त्रिवेणी घाट, पुरानी चुंगी, कैलाश गेट, जानकी झूला क्षेत्र, परमार्थ निकेतन, राम झूला क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में होने वाली नो पार्किंग पर नजर रख चालान काटे जाएंगे. इस संबंध में ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस से आपसी सामंजस्य भी स्थापित कर लिया गया है.

ड्रोन दिलाएगा ऋषिकेश को जाम से छुटकारा

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए देहरादून पुलिस अब ड्रोन की मदद लेगी. ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर देहरादून ट्रैफिक पुलिस अब ड्रोन से नजर रखेगी. नो पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों के चालान भी ड्रोन कैमरे के आधर पर ऑनलाइन किए जाएंगे और चालान उनके घर पहुंचाया जाएगा. शहर में लगातार बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस ने यह अहम कदम उठाया है.

शनिवार को एसपी ट्रैफिक देहरादून के निर्देश पर ऋषिकेश में ट्रैफिक पुलिस की टेक्निकल टीम ने ड्रोन उड़ाकर ट्रैफिक पर नजर रखने का ट्रायल लिया. ड्रोन ने उड़ान भरकर ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पार्किंग और नो पार्किंग स्थलों की फोटोज और वीडियोज रिकॉर्ड किए. ड्रोन के माध्यम से नजर रखने और ऑनलाइन चालान काटने की प्रक्रिया से पहले पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए मीडिया से मदद मांगी है.
ये भी पढ़ेंः अक्टूबर में उठाना चाहते हैं बर्फबारी का लुफ्त, तो चले आए उत्तराखंड, मौसम विभाग ने बताया कब और कहां गिरेगी बर्फ

ऋषिकेश में तैनात ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि देहरादून एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार के निर्देश पर 18 अक्टूबर से ऋषिकेश में ड्रोन उड़ाकर नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ चालान कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहले चंद्रभागा पुल से लेकर जयराम चौक तक ड्रोन उड़ाकर पहली कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. इसके बाद नटराज चौक, गौरा देवी चौक, त्रिवेणी घाट, पुरानी चुंगी, कैलाश गेट, जानकी झूला क्षेत्र, परमार्थ निकेतन, राम झूला क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में होने वाली नो पार्किंग पर नजर रख चालान काटे जाएंगे. इस संबंध में ऋषिकेश, मुनि की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस से आपसी सामंजस्य भी स्थापित कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.