ETV Bharat / state

ट्रैफिक को लेकर मसूरी पुलिस का एक्शन प्लान, ₹32 करोड़ से बनी पार्किंग होगी संचालित - traffic jam in mussoorie

मसूरी में जाम से निपटने और 32 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को संचालित किये जाने को लेकर एसपी ट्रैफिक ने प्लान तैयार किया है.

Etv Bharat
मसूरी पुलिस का एक्शन प्लान
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 7:20 PM IST

मसूरी पुलिस का एक्शन प्लान.

मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को संचालित करना प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन ने पार्किंग को संचालित करने को लेकर एक ठेकेदार को ठेका दिया है. साथ ही ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि पार्किंग से मसूरी तक यात्रियों को भेजने के लिए शटल सेवा भी उपलब्ध कराए.

पर्यटन सीजन शुरू होने को है, उससे पहले ही मसूरी में लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम से निपटने को लेकर प्रशासन और पुलिस लगातार कार्य योजना बना रही है, लेकिन मसूरी के कई मुख्य चौराहों पर कई जगह बोटल नेक होने के कारण जाम के झाम से निजात नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से मसूरी में कई जगह यातायात व्यवस्था को सुचारू किए जाने को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने मसूरी के मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मसूरी में तैनात पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. एसपी ट्रैफिक ने कहा मसूरी में पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी चौक दो मुख्य चौराहे हैं, जहां अक्सर जाम की समस्या रहती है. क्योंकि दोनों चौराहों पर इंफ्रास्ट्रक्चर की दिक्कत है. जिस वजह से यहां पर सड़क काफी संकरी है. यहां दो गाड़ियां एक साथ क्रॉस नहीं कर पाती है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में गंगा किनारे पर्यटकों ने पी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, भड़के लोग

उन्होंने कहा मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को संचालित किया जाएगा. मसूरी में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है. सरकार मसूरी में पार्किंग स्थल का निर्माण करा रही है. मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी मल्टी लेवल पार्किंग को संचालित किए जाने को लेकर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है, लेकिन मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन इसमें सहयोग नहीं कर रहा है. सचिव ने मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के लिए निशुल्क पार्किंग की सेवा की है. लेकिन टैक्सी चालक पार्किंग में जाने को तैयार नहीं है. ऐसे में उनसे लगातार संवाद किया जा रहा है.

उन्होंने कहा मसूरी में अत्यधिक भीड़ होने पर वन वे ट्रैफिक प्लान को चालू किया जाता है. जिसके तहत मसूरी भट्टा हाथीपांव से वेवरली कॉलेज तक ट्रैफिक संचालित किया जाता है, जो काफी हद तक कामयाब रहा है. जाम से निपटने के लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पर्यटन सीजन में रोज करीब 4500 से 5000 वाहन मसूरी आते हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का भी वाहन है. मसूरी में 1700 से 1800 तक की गाड़ियों की पार्किंग है. मसूरी में जाम न लगे और लोग सड़क किनारे वाहन पार्क न करें, इसको लेकर पुलिस द्वारा पीपीपी मोड पर कई क्रेनों को किराये पर लिया गया है.

उन्होंने कहा जिन लोगों की होटलों में बुकिंग होगी और होटल में पार्किंग उपलब्ध है, उनको मसूरी बिना रोक-टोक जाने दिया जाएगा. वहीं, जिन लोगों की होटल में बुकिंग है और उस होटल में पार्किंग नहीं है, उनको पेट्रोल पंप पार्किंग पर ही रोका जाएगा. पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से उनके गंतव्य तक छोड़ा जाएगा.

जिन लोगों की बुकिंग माल रोड पर है और वह नो एंट्री के समय मसूरी पहुंचा है तो, उसकी गाड़ी भी पेट्रोल पंप पर ही रोकी जाएंगी. उनको शटल सेवा से मसूरी भेजा जाएगा. मसूरी में यातायात व्यवस्थित किए जाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. नियम उल्लंघन करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी.

मसूरी पुलिस का एक्शन प्लान.

मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को संचालित करना प्रशासन और पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. ऐसे में प्रशासन ने पार्किंग को संचालित करने को लेकर एक ठेकेदार को ठेका दिया है. साथ ही ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि पार्किंग से मसूरी तक यात्रियों को भेजने के लिए शटल सेवा भी उपलब्ध कराए.

पर्यटन सीजन शुरू होने को है, उससे पहले ही मसूरी में लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम से निपटने को लेकर प्रशासन और पुलिस लगातार कार्य योजना बना रही है, लेकिन मसूरी के कई मुख्य चौराहों पर कई जगह बोटल नेक होने के कारण जाम के झाम से निजात नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से मसूरी में कई जगह यातायात व्यवस्था को सुचारू किए जाने को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने मसूरी के मुख्य चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मसूरी में तैनात पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. एसपी ट्रैफिक ने कहा मसूरी में पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी चौक दो मुख्य चौराहे हैं, जहां अक्सर जाम की समस्या रहती है. क्योंकि दोनों चौराहों पर इंफ्रास्ट्रक्चर की दिक्कत है. जिस वजह से यहां पर सड़क काफी संकरी है. यहां दो गाड़ियां एक साथ क्रॉस नहीं कर पाती है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में गंगा किनारे पर्यटकों ने पी शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, भड़के लोग

उन्होंने कहा मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को संचालित किया जाएगा. मसूरी में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है. सरकार मसूरी में पार्किंग स्थल का निर्माण करा रही है. मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी मल्टी लेवल पार्किंग को संचालित किए जाने को लेकर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है, लेकिन मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन इसमें सहयोग नहीं कर रहा है. सचिव ने मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन के लिए निशुल्क पार्किंग की सेवा की है. लेकिन टैक्सी चालक पार्किंग में जाने को तैयार नहीं है. ऐसे में उनसे लगातार संवाद किया जा रहा है.

उन्होंने कहा मसूरी में अत्यधिक भीड़ होने पर वन वे ट्रैफिक प्लान को चालू किया जाता है. जिसके तहत मसूरी भट्टा हाथीपांव से वेवरली कॉलेज तक ट्रैफिक संचालित किया जाता है, जो काफी हद तक कामयाब रहा है. जाम से निपटने के लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. पर्यटन सीजन में रोज करीब 4500 से 5000 वाहन मसूरी आते हैं. वहीं, स्थानीय लोगों का भी वाहन है. मसूरी में 1700 से 1800 तक की गाड़ियों की पार्किंग है. मसूरी में जाम न लगे और लोग सड़क किनारे वाहन पार्क न करें, इसको लेकर पुलिस द्वारा पीपीपी मोड पर कई क्रेनों को किराये पर लिया गया है.

उन्होंने कहा जिन लोगों की होटलों में बुकिंग होगी और होटल में पार्किंग उपलब्ध है, उनको मसूरी बिना रोक-टोक जाने दिया जाएगा. वहीं, जिन लोगों की होटल में बुकिंग है और उस होटल में पार्किंग नहीं है, उनको पेट्रोल पंप पार्किंग पर ही रोका जाएगा. पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से उनके गंतव्य तक छोड़ा जाएगा.

जिन लोगों की बुकिंग माल रोड पर है और वह नो एंट्री के समय मसूरी पहुंचा है तो, उसकी गाड़ी भी पेट्रोल पंप पर ही रोकी जाएंगी. उनको शटल सेवा से मसूरी भेजा जाएगा. मसूरी में यातायात व्यवस्थित किए जाने को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. नियम उल्लंघन करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.