ETV Bharat / state

पुलिस का एक्शन प्लान फेल: मसूरी में वीकेंड पर उमड़े पर्यटक, लगा लंबा जाम - Traffic jam in Mussoorie

वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली. ऐसे में वाहनों के दवाब के कारण शहर के मुख्य सड़क और चौराहों पर जाम लग गया. वहीं, पुलिस द्वारा यातायात को लेकर तैयार एक्शन प्लान पूरी तरह से फेल नजर आया.

Traffic jam in Mussoorie
पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से लगा जाम
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 8:37 PM IST

मसूरी: पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से एक बार फिर शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. इससे निपटने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन ट्रैफिक से निपटने का प्लान पूरी तरह से फेल हो गया.

शनिवार देर शाम मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग पर सड़क किनारे पार्क वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया. पर्यटक सहित स्थानीयों लोग भी कई घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं, पुलिस को यातायात को सुचारु करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: मसूरी में पर्यटकों से मारपीट के आरोप में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

लोगों का कहना है कि पुलिस से कई बार मोतीलाल नेहरू मार्ग पर वाहनों की पार्किंग ना करवाने का आग्रह किया गया है, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण आसपास के होटल सड़क किनारे वाहनों को पार्क करवा रहे हैं, जिसकी वजह से जाम लगता है. वहीं, मसूरी के मुख्य चौराहों पर भी कई बार जाम की समस्या देखने को मिलती है. बता दें कि पुलिस और प्रशासन पर्यटकों के आने पर जाम से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया था, लेकिन यह एक्शन प्लान धरातल पर फेल होता नजर आ रहा है.

मसूरी: पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से एक बार फिर शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई. इससे निपटने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, लेकिन ट्रैफिक से निपटने का प्लान पूरी तरह से फेल हो गया.

शनिवार देर शाम मसूरी मोतीलाल नेहरू मार्ग पर सड़क किनारे पार्क वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया. पर्यटक सहित स्थानीयों लोग भी कई घंटों जाम में फंसे रहे. वहीं, पुलिस को यातायात को सुचारु करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: मसूरी में पर्यटकों से मारपीट के आरोप में तीन गिरफ्तार, भेजे गए जेल

लोगों का कहना है कि पुलिस से कई बार मोतीलाल नेहरू मार्ग पर वाहनों की पार्किंग ना करवाने का आग्रह किया गया है, लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण आसपास के होटल सड़क किनारे वाहनों को पार्क करवा रहे हैं, जिसकी वजह से जाम लगता है. वहीं, मसूरी के मुख्य चौराहों पर भी कई बार जाम की समस्या देखने को मिलती है. बता दें कि पुलिस और प्रशासन पर्यटकों के आने पर जाम से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया था, लेकिन यह एक्शन प्लान धरातल पर फेल होता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.