ETV Bharat / state

कल जरूरी हो तो ही घर से निकलें, पर एक बार जरूर देख लें पुलिस का ये रूट डायवर्ट प्लान - रूट

टपकेश्वर शोभायात्रा के लिए शहर में रूट डायवर्ट किया गया है. आम जनमानस से अपील की जा रही है कि शोभायात्रा के दौरान प्रभावित मार्ग का प्रयोग ना कर अन्य मार्गों का प्रयोग करें.

टपकेश्वर शोभायात्रा के लिए पुलिस ने कसी कमर.
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 9:48 PM IST

देहरादून: 13 अगस्त को टपकेश्वर शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है. आम जनमानस से अपील की जा रही है कि शोभायात्रा के दौरान प्रभावित मार्ग का प्रयोग ना कर अन्य मार्गों का प्रयोग करें.

यह भी पढ़े- Man vs. Wild: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इस अफसर ने दिया करारा जवाब

डायवर्जन प्लान का रूट कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है-

  • शोभायात्रा के शुरू होने पर निरंजनपुर मंडी, लालपुल की ओर से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा.
  • शोभा यात्रा का अगला हिस्सा सहारनपुर चौक पहुंचने की दशा में बल्लीवाला चौक से कोई भी वाहन कांवली रोड होते हुए सहारनपुर चौक की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
  • प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर से आने वाले सभी वाहनों को शमशान घाट काटी से लक्कड़ मंडी व भंडारी बाग से होते हुए माता वाला बाग की ओर भेजे जाएंगे और सिटी बसों को शोभायात्रा के बीच से रोक- रोक कर निकाला जाएगा.
  • शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा झंडा बाजार में प्रवेश कर जाने पर सभी डायवर्ट स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा.
  • शोभायात्रा के पलटन बाजार से मुख्य मार्ग पर निकलने पर दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन घंटाघर की ओर नहीं भेजा जाएगा.
  • राजपुर रोड से आने वाले सभी वाहनों को यूकेलिप्टस चौक और ओरिएंट चोक से परिस्थिति अनुसार डायवर्ट किया जाएगा.
  • शोभायात्रा के बिंदाल चौकी ओर जाने पर यमुना कॉलोनी से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जाएगा,साथ ही पोस्ट ऑफिस तिराहे से कैंट की ओर से आने वाले वाहनों को सीएसडी कैंटीन तिराहे होते हुए दिलाराम की ओर भेजा जाएगा.
  • शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा बिंदाल पुल पास करते हुए सभी डायवर्ट वाले प्वाइंटों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
  • शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर जाने पर केंट चौराहे व कैंटोनमेंट तिराहे से कोई भी वाहन पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं आएगा.
  • शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा कैंट चौराहा के पास करने पर सभी डायवर्ट वाले प्वाइंटों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
  • शोभा यात्रा को देखते हुए ऑटो,विक्रम,लोडर और पिकअप को ओरिएंट चौक,दर्शन लाल चौक,बिंदाल कट और मतवाला कट से वापस किया जाएगा.

देहरादून: 13 अगस्त को टपकेश्वर शोभायात्रा को लेकर पुलिस ने सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है. आम जनमानस से अपील की जा रही है कि शोभायात्रा के दौरान प्रभावित मार्ग का प्रयोग ना कर अन्य मार्गों का प्रयोग करें.

यह भी पढ़े- Man vs. Wild: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को इस अफसर ने दिया करारा जवाब

डायवर्जन प्लान का रूट कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है-

  • शोभायात्रा के शुरू होने पर निरंजनपुर मंडी, लालपुल की ओर से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा.
  • शोभा यात्रा का अगला हिस्सा सहारनपुर चौक पहुंचने की दशा में बल्लीवाला चौक से कोई भी वाहन कांवली रोड होते हुए सहारनपुर चौक की ओर नहीं आने दिया जाएगा.
  • प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर से आने वाले सभी वाहनों को शमशान घाट काटी से लक्कड़ मंडी व भंडारी बाग से होते हुए माता वाला बाग की ओर भेजे जाएंगे और सिटी बसों को शोभायात्रा के बीच से रोक- रोक कर निकाला जाएगा.
  • शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा झंडा बाजार में प्रवेश कर जाने पर सभी डायवर्ट स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा.
  • शोभायात्रा के पलटन बाजार से मुख्य मार्ग पर निकलने पर दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन घंटाघर की ओर नहीं भेजा जाएगा.
  • राजपुर रोड से आने वाले सभी वाहनों को यूकेलिप्टस चौक और ओरिएंट चोक से परिस्थिति अनुसार डायवर्ट किया जाएगा.
  • शोभायात्रा के बिंदाल चौकी ओर जाने पर यमुना कॉलोनी से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर चलाया जाएगा,साथ ही पोस्ट ऑफिस तिराहे से कैंट की ओर से आने वाले वाहनों को सीएसडी कैंटीन तिराहे होते हुए दिलाराम की ओर भेजा जाएगा.
  • शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा बिंदाल पुल पास करते हुए सभी डायवर्ट वाले प्वाइंटों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
  • शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर जाने पर केंट चौराहे व कैंटोनमेंट तिराहे से कोई भी वाहन पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं आएगा.
  • शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा कैंट चौराहा के पास करने पर सभी डायवर्ट वाले प्वाइंटों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
  • शोभा यात्रा को देखते हुए ऑटो,विक्रम,लोडर और पिकअप को ओरिएंट चौक,दर्शन लाल चौक,बिंदाल कट और मतवाला कट से वापस किया जाएगा.
Intro:13 अगस्त को टपकेश्वर शोभायात्रा को लेकर देहरादून पुलिस द्वारा सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।साथ ही शोभायात्रा के दौरान पुलिस की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई।


Body:शोभा यात्रा का रूट- शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक होते हुए झंडा बाजार से जाकर हनुमान चौक से पीपलमंडी होते हुए राजा रोड चौराहे से धमावाला बाजार से होकर पलटन बाजार की ओर घंटाघर से बाय चकराता रोड बिंदाल पुल से माल रोड होते हुए डाकरा बाजार से गढ़ी कैंट से होते हुए टपकेश्वर महादेव मंदिर में समाप्त होगी।
1- शोभायात्रा के शुरू होने पर निरंजनपुर मंडी में लालपुर की ओर से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा।
2- शोभा यात्रा का अगला हिस्सा सहारनपुर चौक पहुंचने की दशा में बल्लीवाला चौक से कोई भी वाहन कावली रोड होते हुए सहारनपुर चौक की ओर वाहन नहीं आने दिया जाएंगे।
3- प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक की ओर से आने वाले सभी वाहनों को शमशान घाट काटी से लक्कड़ मंडी व भंडारी बाग से होते हुए माता वाला बाग की ओर भेजे जाएंगे और सिटी बसों को शोभायात्रा के बीच से रोक रोक कर निकाला जाएगा।
4- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा झंडा बाजार में प्रवेश कर जाने पर सभी डायवर्ट स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
5- शोभायात्रा के पलटन बाजार से मुख्य मार्ग में निकलने पर दर्शन लाल चौक से कोई भी वाहन घंटाघर की ओर नहीं भेजा जाएगा।
6- राजपुर रोड से आने वाले सभी वाहनों को यूकेलिप्टस चौक और ओरिएंट चोक से परिस्थिति अनुसार डायवर्ट किया जाएगा।
7- शोभायात्रा के बिंदाल चौकी ओर जाने पर यमुना कॉलोनी से आने वाले यातायात को रोक रोक कर चलाया जाएगा,साथ ही पोस्ट ऑफिस तिराहे से कैंट की ओर से आने वाले वाहनों को सीएसडी कैंटीन तिराहे होते हुए दिलाराम की ओर भेजा जाएगा।
8- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा बिंदाल पुल पास करते हुए सभी डायवर्ट वाले प्वाइंटों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
9- शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर जाने पर केंट चौराहे व कैंटोनमेंट तिराहे से कोई भी वाहन पोस्ट ऑफिस तिराहे की ओर नहीं आएगा।
10- शोभा यात्रा का पिछला हिस्सा कैंट चौराहा के पास करने पर सभी डायवर्ट वाले प्वाइंटों से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
11- शोभा यात्रा को देखते हुए ऑटो,विक्रम,लोडर और पिकअप को ओरिएंट चौक,दर्शन लाल चौक,बिंदाल कट और मतवाला कट से वापस किया जाएगा।


Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान पुलिस बल की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है।और आम जनमानस से अपील की जा रही है कि शोभायात्रा के दौरान प्रभावित मार्ग का प्रयोग ना कर अन्य मार्गों का प्रयोग करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.