ETV Bharat / state

मसूरी मॉल रोड पर फैली अव्यवस्था को लेकर व्यापारियों का धरना, MDDA ने सील किए दो अवैध भवन - मसूरी की खबरें

मसूरी में मॉल रोड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि, मसूरी में पर्यटन सीजन जोर पकड़ने लगा है, लेकिन मॉल रोड पर तमाम अव्यवस्थाएं नजर आ रही है. जिसे लेकर स्थानीय व्यापारी खासे नाराज हैं. आज व्यापारियों ने मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया. उधर, मसूरी में अवैध निर्माण भी किए जा रहे हैं. जिस पर एमडीडीए कार्रवाई कर रहा है. आज एमडीडीए ने दो भवन सील किए हैं.

Mussoorie Traders Protest
मसूरी में व्यापारियों का धरना
author img

By

Published : May 11, 2023, 8:31 PM IST

मसूरी में व्यापारियों का धरना

मसूरीः व्यापारियों ने मसूरी मॉल रोड पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर गांधी चौक पर धरना दिया. साथ ही नारेबाजी कर प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया. व्यापारियों का कहना है कि मसूरी का पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन मॉल रोड पर जनवरी से चल रहा पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया है. जिसका असर पर्यटन सीजन पर पड़ेगा और व्यापारी सीधे तौर प्रभावित होंगे. उन्होंने जल्द व्यवस्था ठीक न होने पर मसूरी बंद करने की चेतावनी भी दी.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा मसूरी की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल है. मुख्य सचिव की बैठक में लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभागों ने आश्वस्त किया था कि सभी काम पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले यानी 20 अप्रैल तक कर दिए जाएंगे, लेकिन मॉल रोड के ज्यादातर काम अधूरे हैं. जिस कारण मसूरी के लोग, व्यापारी और पर्यटक परेशान है. उन्होंने किताब घर बाजार समेत अन्य जगहों से मलबे के ढेर को साफ करने की मांग भी की.

पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि 7 करोड़ की लागत से मॉल रोड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, स्थानीय प्रशासन और कार्यदायी संस्था के अधिकारी की लापरवाही के कारण सरकार का नाम खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि खुद क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने मॉल रोड पर हो रहे काम की समय-समय पर मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए, लेकिन अधिकारी उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सिरदर्द बना मसूरी मॉल रोड का पुनर्निर्माण कार्य, सड़क पर उतरे एसडीएम और नायब तहसीलदार

एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने कहा कि पुनर्निर्माण के तहत मॉल रोड की सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. सड़क किनारे मलबे को भी हटा लिया गया है. अभी सड़क किनारे लगने वाले कोबल स्टोन का कार्य किया जा रहा है. जिसमें कुछ समय लगेगा. निर्माण स्थल पर ही कोबल स्टोन को एकत्रित किया गया है. जिससे कोबल स्टोन लगाने के कार्य में तेजी से किया जा सके. उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है.

एमडीडीए ने सील किए दो अवैध भवनः मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मसूरी में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. आज एमडीडीए ने कपलानी और मसराना में दो अवैध निर्माण पर सील की कार्रवाई की है. जिसके बाद अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की है.

मसूरी में व्यापारियों का धरना

मसूरीः व्यापारियों ने मसूरी मॉल रोड पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर गांधी चौक पर धरना दिया. साथ ही नारेबाजी कर प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया. व्यापारियों का कहना है कि मसूरी का पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन मॉल रोड पर जनवरी से चल रहा पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया है. जिसका असर पर्यटन सीजन पर पड़ेगा और व्यापारी सीधे तौर प्रभावित होंगे. उन्होंने जल्द व्यवस्था ठीक न होने पर मसूरी बंद करने की चेतावनी भी दी.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा मसूरी की अधिकांश सड़कें खस्ताहाल है. मुख्य सचिव की बैठक में लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभागों ने आश्वस्त किया था कि सभी काम पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले यानी 20 अप्रैल तक कर दिए जाएंगे, लेकिन मॉल रोड के ज्यादातर काम अधूरे हैं. जिस कारण मसूरी के लोग, व्यापारी और पर्यटक परेशान है. उन्होंने किताब घर बाजार समेत अन्य जगहों से मलबे के ढेर को साफ करने की मांग भी की.

पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि 7 करोड़ की लागत से मॉल रोड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, स्थानीय प्रशासन और कार्यदायी संस्था के अधिकारी की लापरवाही के कारण सरकार का नाम खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि खुद क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने मॉल रोड पर हो रहे काम की समय-समय पर मॉनिटरिंग कर अधिकारियों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए, लेकिन अधिकारी उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सिरदर्द बना मसूरी मॉल रोड का पुनर्निर्माण कार्य, सड़क पर उतरे एसडीएम और नायब तहसीलदार

एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने कहा कि पुनर्निर्माण के तहत मॉल रोड की सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. सड़क किनारे मलबे को भी हटा लिया गया है. अभी सड़क किनारे लगने वाले कोबल स्टोन का कार्य किया जा रहा है. जिसमें कुछ समय लगेगा. निर्माण स्थल पर ही कोबल स्टोन को एकत्रित किया गया है. जिससे कोबल स्टोन लगाने के कार्य में तेजी से किया जा सके. उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है.

एमडीडीए ने सील किए दो अवैध भवनः मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने मसूरी में हो रहे अवैध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. आज एमडीडीए ने कपलानी और मसराना में दो अवैध निर्माण पर सील की कार्रवाई की है. जिसके बाद अवैध निर्माण करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.