ETV Bharat / state

निरंजनपुर मंडी के प्रवेश द्वार पर लगी सैनेटाइजिंग टनल - Dehradun Market

निरंजनपुर मंडी के मुख्य प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजिंग टनल लगाई गयी है. मंडी आने वाले व्यापारी और उपभोक्ता इस टनल से सैनिटाइज होकर ही मंडी में आज-जा सकेंगे.

निरंजनपुर मंडी द्वार पर लगा सैंनेटाइजिंग टनल
निरंजनपुर मंडी द्वार पर लगा सैंनेटाइजिंग टनल
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 6:53 PM IST

देहरादून: निरंजनपुर मंडी में आने वाले व्यापारियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मंडी समिति ने बड़ा फैसला लिया है. मंडी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई है. इस टनल से गुजरने वाले व्यक्ति पर पानी और सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. यह सैनिटाइज टनल 85 हज़ार की लागत से बनाई गई है. 12 फीट ऊंची इस टनल के अंदर तीन तरफ से सैनिटाइजर स्प्रे होता है.

बता दें कि, देहरादून सहित प्रदेश की आठ मंडी समितियों में सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई है. रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, किच्छा, हल्द्वानी, काशीपुर और रुद्रपुर में ये टनल बनाई गयी है. सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के अनुसार देहरादून समेत कई मंडियों में इस तरह की टनल की जानकारी मिली है.

हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अपनी एडवाइजरी में इस तरह की टनल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं माना है. साथ ही ऐसी टनल में इस्तेमाल किए जाने वाले अल्कोहल, क्लोरीन जैसे पदार्थों के मानव शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ने की बात भी डब्ल्यूएचओ ने कही है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने इस टनल के निर्माण पर आपत्ति उठाई है.

निरंजनपुर मंडी द्वार पर लगा सैंनेटाइजिंग टनल
निरंजनपुर मंडी द्वार पर लगा सैंनेटाइजिंग टनल

पढ़ें- लॉकडाउनः टैक्सी संचालकों को भारी नुकसान, सरकार से लगाई मदद की गुहार

वहीं मंडी सीमित के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि मंडी समिति प्रत्येक टनल में पानी मिलाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर रही है. उन्होंने कहा कि इस टनल से गुजरने के बाद भी कई तरह की सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है.

देहरादून: निरंजनपुर मंडी में आने वाले व्यापारियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए मंडी समिति ने बड़ा फैसला लिया है. मंडी के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई है. इस टनल से गुजरने वाले व्यक्ति पर पानी और सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. यह सैनिटाइज टनल 85 हज़ार की लागत से बनाई गई है. 12 फीट ऊंची इस टनल के अंदर तीन तरफ से सैनिटाइजर स्प्रे होता है.

बता दें कि, देहरादून सहित प्रदेश की आठ मंडी समितियों में सैनिटाइजिंग टनल बनाई गई है. रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, किच्छा, हल्द्वानी, काशीपुर और रुद्रपुर में ये टनल बनाई गयी है. सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के अनुसार देहरादून समेत कई मंडियों में इस तरह की टनल की जानकारी मिली है.

हालांकि डब्ल्यूएचओ ने अपनी एडवाइजरी में इस तरह की टनल का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं माना है. साथ ही ऐसी टनल में इस्तेमाल किए जाने वाले अल्कोहल, क्लोरीन जैसे पदार्थों के मानव शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ने की बात भी डब्ल्यूएचओ ने कही है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने इस टनल के निर्माण पर आपत्ति उठाई है.

निरंजनपुर मंडी द्वार पर लगा सैंनेटाइजिंग टनल
निरंजनपुर मंडी द्वार पर लगा सैंनेटाइजिंग टनल

पढ़ें- लॉकडाउनः टैक्सी संचालकों को भारी नुकसान, सरकार से लगाई मदद की गुहार

वहीं मंडी सीमित के सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि मंडी समिति प्रत्येक टनल में पानी मिलाकर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर रही है. उन्होंने कहा कि इस टनल से गुजरने के बाद भी कई तरह की सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.