मसूरी: व्यापार मंडल ने साप्ताहिक बंदी पर रोक लगाने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि मसूरी एक पर्यटन स्थल है. ऐसे में यहां पर साप्ताहिक बंदी का कोई औचित्य नहीं बनता है. व्यापारियों का कहना है कि साप्ताहिक बंदी को लेकर पर्यटक सबसे ज्यादा परेशान हैं. कई बार तो पर्यटकों को मालूम नहीं होता कि मसूरी में साप्ताहिक बंद होता है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि साप्ताहिक बंद के दौरान आधे से ज्यादा दुकानें खुली रहती हैं. ऐसे में मात्र परचून, कपड़ों सहित रेस्टोरेंट में बैठा कर खाना खिलाए जाने पर पाबंदी है, जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है. साथ ही लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने शासन प्रशासन से आग्रह कर मसूरी में साप्ताहिक बंद को तत्काल समाप्त करने की मांग की है.
यह भी पढे़ं-ओएसडी ने फोरलेन और ओवरब्रिज निर्माणकार्यों का किया निरीक्षण
मसूरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि साप्ताहिक बंद के कारण दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा है. व्यापारियों ने कई बार जिला प्रशासन से साप्ताहिक बंद को समाप्त करने की मांग की है, लेकिन जिला जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. नैनीताल हरिद्वार की तर्ज पर जिला देहरादून में भी साप्ताहिक बंदी को समाप्त करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि देश के किसी भी प्रदेश में साप्ताहिक बंदी नहीं है, परंतु उत्तराखंड के देहरादून जिले में साप्ताहिक बंदी लागू कर यहां के व्यवसाय के साथ पर्यटन को प्रभावित किया जा रहा है. इसको लेकर देहरादून के व्यापारियों के साथ मसूरी के व्यापारियों में आक्रोश है. इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता कर मसूरी में साप्ताहिक बंदी को हटाए जाने की मांग करेंगे.