ETV Bharat / state

मसूरी में व्यापारियों ने किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का सम्मान, 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

author img

By

Published : May 5, 2022, 12:53 PM IST

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को सम्मानित किया. इस मौके पर एसोसिएशन ने गणेश जोशी को 10 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत उपचुनाव भारी मतों से जीतने जा रहे हैं.

Mussoorie
मसूरी

मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को मसूरी से तीसरी बार जीतने और दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनने पर सम्मानित किया. मसूरी के मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महासचिव जगजीत कुकरेजा और कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने गणेश जोशी को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने 10 सूत्रीय मांग पत्र भी गणेश जोशी को सौंपा.

इस मौके पर मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बिना किसी भेदभाव के मसूरी के विकास के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद कांग्रेसी हैं लेकिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के लिए किए जाने वाले कार्य के लिए उनका हमेशा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि जो मांग पत्र व्यापार मंडल द्वारा दिया है, वह पूरा होगा.

मसूरी में व्यापारियों ने किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का सम्मान.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की 10 मांगें: लंढौर बाजार को हेरिटेज बाजार के रूप में विकसित करने, मसूरी सर्वे ऑफ इंडिया के मैदान को खोला जाना, मसूरी में नजूल भूमि को प्रयोग किए जाने को लेकर शिविर लगाने, मंडी समिति का शुल्क छोटे व्यापारियों पर ना लगाए जाएं, मसूरी में व्यापार भवन बनाया जाए, भट्ठा फॉल का जीर्णोद्धार कर गनहिल पर्यटक स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाने और कंपनी गार्डन के मार्ग का निर्माण कराये जाने की मांग रखी गई.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी के विकास के लिए हमेशा से कार्य किया गया है. मसूरी में पेयजल की समस्या को लेकर 144 करोड़ की मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी में आने वाले 50 सालों तक पेयजल की समस्या को दूर करने का काम किया जा रहा है. मसूरी में टाउन हॉल के साथ पार्किंग का निर्माण कराया गया है. मसूरी पेट्रोल पंप के पास पार्किंग का निर्माण कराकर संचालित कर दिया गया है.
पढ़ें- क्या है परिसंपत्ति विवाद ? योगी-धामी की बैठक सफल रही तो उत्तराखंड को होगा ये फायदा

इसके साथ ही मसूरी जीरो प्वाइंट में 500 कारों की पार्किंग के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. मसूरी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 868 करोड़ रुपए की टनल का निर्माण जल्द शुरू किया जायगा. मसूरी देहरादून पुरुकुल रोपवे के निर्माण के बाद मसूरी देहरादून की दूरी मात्र 15 मिनट की हो जायेगी. मालरोड को सुंदर बनाए जाने को लेकर तीन करोड़ की लागत से सौंदर्य करण किया जा रहा है. मसूरी माल रोड को आने वाले समय में खोदकर एक बार फिर दोबारा से बनाई जायेगी.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) चंपावत उपचुनाव भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री करीब 30 हजार मतों से चंपावत चुनाव में विजय हासिल करेंगे. वह खुद प्रचार प्रचार के लिए चंपावत जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्य करने की शैली है, उससे प्रदेश की जनता काफी खुश है. वहीं अन्य दलों के लोग भी आकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समर्थन दे रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बड़ी-बड़ी बातें करती है. कांग्रेस कह रही थी कि इस बार उनकी सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर भारतीय जनता पार्टी काम करने पर विश्वास रखती है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि मंत्री बनाए गए हैं. वह लगातार आमूल चूल परिवर्तन कर कृषि के क्षेत्र को विकसित करने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर (Horticulture Agriculture) में नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं. वर्तमान में हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में टिहरी जनपद में 5000 से ज्यादा कीवी के पेड़ लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सेब की फसल में उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर को मात नहीं दे पा रहा है, परंतु उनको पूरा विश्वास है कि कीवी के क्षेत्र (kiwi production in uttarakhand) में आने वाले तीन सालों में उत्तराखंड, हिंदुस्तान में अग्रणी स्थान पर होगा.

मसूरी: ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को मसूरी से तीसरी बार जीतने और दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनने पर सम्मानित किया. मसूरी के मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महासचिव जगजीत कुकरेजा और कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल ने गणेश जोशी को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने 10 सूत्रीय मांग पत्र भी गणेश जोशी को सौंपा.

इस मौके पर मसूरी व्यापार मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बिना किसी भेदभाव के मसूरी के विकास के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद कांग्रेसी हैं लेकिन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के लिए किए जाने वाले कार्य के लिए उनका हमेशा साथ दिया है. उन्होंने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि जो मांग पत्र व्यापार मंडल द्वारा दिया है, वह पूरा होगा.

मसूरी में व्यापारियों ने किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का सम्मान.

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन की 10 मांगें: लंढौर बाजार को हेरिटेज बाजार के रूप में विकसित करने, मसूरी सर्वे ऑफ इंडिया के मैदान को खोला जाना, मसूरी में नजूल भूमि को प्रयोग किए जाने को लेकर शिविर लगाने, मंडी समिति का शुल्क छोटे व्यापारियों पर ना लगाए जाएं, मसूरी में व्यापार भवन बनाया जाए, भट्ठा फॉल का जीर्णोद्धार कर गनहिल पर्यटक स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाने और कंपनी गार्डन के मार्ग का निर्माण कराये जाने की मांग रखी गई.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी के विकास के लिए हमेशा से कार्य किया गया है. मसूरी में पेयजल की समस्या को लेकर 144 करोड़ की मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत मसूरी में आने वाले 50 सालों तक पेयजल की समस्या को दूर करने का काम किया जा रहा है. मसूरी में टाउन हॉल के साथ पार्किंग का निर्माण कराया गया है. मसूरी पेट्रोल पंप के पास पार्किंग का निर्माण कराकर संचालित कर दिया गया है.
पढ़ें- क्या है परिसंपत्ति विवाद ? योगी-धामी की बैठक सफल रही तो उत्तराखंड को होगा ये फायदा

इसके साथ ही मसूरी जीरो प्वाइंट में 500 कारों की पार्किंग के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. मसूरी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 868 करोड़ रुपए की टनल का निर्माण जल्द शुरू किया जायगा. मसूरी देहरादून पुरुकुल रोपवे के निर्माण के बाद मसूरी देहरादून की दूरी मात्र 15 मिनट की हो जायेगी. मालरोड को सुंदर बनाए जाने को लेकर तीन करोड़ की लागत से सौंदर्य करण किया जा रहा है. मसूरी माल रोड को आने वाले समय में खोदकर एक बार फिर दोबारा से बनाई जायेगी.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) चंपावत उपचुनाव भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री करीब 30 हजार मतों से चंपावत चुनाव में विजय हासिल करेंगे. वह खुद प्रचार प्रचार के लिए चंपावत जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्य करने की शैली है, उससे प्रदेश की जनता काफी खुश है. वहीं अन्य दलों के लोग भी आकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को समर्थन दे रहे हैं.

कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से बड़ी-बड़ी बातें करती है. कांग्रेस कह रही थी कि इस बार उनकी सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर भारतीय जनता पार्टी काम करने पर विश्वास रखती है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कृषि मंत्री बनाए गए हैं. वह लगातार आमूल चूल परिवर्तन कर कृषि के क्षेत्र को विकसित करने को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा हॉर्टिकल्चर एग्रीकल्चर (Horticulture Agriculture) में नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं. वर्तमान में हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में टिहरी जनपद में 5000 से ज्यादा कीवी के पेड़ लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सेब की फसल में उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर को मात नहीं दे पा रहा है, परंतु उनको पूरा विश्वास है कि कीवी के क्षेत्र (kiwi production in uttarakhand) में आने वाले तीन सालों में उत्तराखंड, हिंदुस्तान में अग्रणी स्थान पर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.