देहारदून: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने अपने सभी ग्रीष्मकालीन ट्रेकिंग व प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिए है. इनमें से कई कार्यक्रम उत्तराखंड में होने थे.
यूथ एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमेन डा. देवेंद्र भसीन ने बताया कि कोरोना महामारी का असर उत्तराखंड पर्यटन सहित देश के अन्य भागों में भी पड़ा है. कोरोना वायरस के स्वरुप को देखते हुए इन कार्यक्रमों के स्थगन की औपचारिक घोषणा एसोसिएशन के एडवेंचर प्रमोशन कमेटी के चेयरमेन मनोज जोशी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूपेश पाण्डेय ने कर दी है.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बोले श्रम मंत्री हरक, इस मुश्किल दौर में हर श्रमिक के साथ है सरकार
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आरक्षण राशि को लेकर भी निर्णय लिया गया है. लोगों ऑनलाइन आरक्षण को लेकर एसोसिएशन के अगले कार्यक्रमों के लिए अपनी राशि सुरक्षित करा सकते हैं. नियमों के तहत उनकी राशि लौटाई जा सकती है. एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि प्रतिभागी आरक्षण राशि वापस नहीं लेते तो अगले कार्यक्रमों में उसका समायोजन कर दिया जाएगा.