ETV Bharat / state

बर्फबारी से मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी, बसें न मिलने हो रहे परेशान - मसूरी में यात्रियों को नहीं मिल रही बसें

बर्फबारी से मसूरी में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. लेकिन बसें न मिलने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

mussoorie news
mussoorie news
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 1:03 PM IST

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी के साथ ही पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. लेकिन व्यवस्थाएं चाक-चौबंद न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से सवार करने वाले यात्रियों की. बीती देर शाम तक मसूरी पिक्चर पैलेस और गांधी चैक पर उत्तराखंड परिवहन निगम के टिकट बुकिंग सेंटर में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. लोग अपने नंबर के लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे, परंतु बसों का संचालन न होने से यात्रियों को मायूस होना पड़ा.

mussoorie
बस के लिए इंतजार करते यात्री.

यात्रियों का कहना है कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो कर रही है लेकिन सुविधाएं नहीं देती. वे कहते हैं कि उनके पास इतना पैसा भी नहीं कि मसूरी में एक होटल का कमरा किराए पर ले सकें. और न ही टैक्सी बुक करके देहरादून जा सकें.

पढ़ेंः गंगा और उसकी सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ थीं उमा भारती

वहीं, मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि हफ्ते में शनिवार और रविवार को विभाग द्वारा बसों की संख्या 8 से बढाकर 15 कर दिया जाता है. वहीं एक बस दिन में 3 चक्कर मसूरी से देहरादून का लगाती है. हमारा फोकस रहता है कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. लेकिन इस बार बर्फबारी से अत्यधिक संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं, इसलिए लोगों को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है.

मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में बर्फबारी के साथ ही पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. लेकिन व्यवस्थाएं चाक-चौबंद न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों से सवार करने वाले यात्रियों की. बीती देर शाम तक मसूरी पिक्चर पैलेस और गांधी चैक पर उत्तराखंड परिवहन निगम के टिकट बुकिंग सेंटर में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. लोग अपने नंबर के लिए काफी देर तक इंतजार करते रहे, परंतु बसों का संचालन न होने से यात्रियों को मायूस होना पड़ा.

mussoorie
बस के लिए इंतजार करते यात्री.

यात्रियों का कहना है कि सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ी-बड़ी बातें तो कर रही है लेकिन सुविधाएं नहीं देती. वे कहते हैं कि उनके पास इतना पैसा भी नहीं कि मसूरी में एक होटल का कमरा किराए पर ले सकें. और न ही टैक्सी बुक करके देहरादून जा सकें.

पढ़ेंः गंगा और उसकी सहायक नदियों पर पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ थीं उमा भारती

वहीं, मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मचारी ने बताया कि हफ्ते में शनिवार और रविवार को विभाग द्वारा बसों की संख्या 8 से बढाकर 15 कर दिया जाता है. वहीं एक बस दिन में 3 चक्कर मसूरी से देहरादून का लगाती है. हमारा फोकस रहता है कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. लेकिन इस बार बर्फबारी से अत्यधिक संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं, इसलिए लोगों को इस तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.