ETV Bharat / state

उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को मिलेंगे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, खुलेंगे नए आउटलेट - उत्तराखंड ऑर्गेनिक आउटलेट खुलेंगे

पूरे प्रदेश में 'उत्तराखंड ऑर्गेनिक' के नाम से 1300 आउटलेट स्थापित किए जाएंगे. ताकि स्थानीय उत्पाद सैलानियों को आसानी से उपलब्ध हो सके.

Organic products from Uttarakhand
उत्तराखंड ऑर्गेनिक आउटलेट खुलेंगे
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड घूमने आने वाले सैलानियों के लिए कृषि विभाग नई पहल करने जा रहा है. उत्तराखंड के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स अब सैलानियों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे, ताकि सैलानियों के जरिए स्थानीय उत्पादों की अच्छी मार्केटिंग हो सकेगी.

उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को मिलेंगे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड में ऑर्गेनिक उत्पाद भारी मात्रा में उगाए जाते हैं और दुनिया भर में ऑर्गेनिक उत्पाद की काफी डिमांड बढ़ी है. ऐसे में इन ऑर्गेनिक उत्पादों को बाजार देने के लिए प्रदेश के भीतर 3900 समूह काम कर रहे हैं. उनमें से तीन समूहों पर एक दुकान है, ताकि इस दुकान के माध्यम से किसानों के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की बिक्री हो सके. साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में हर साल करोड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. ऐसे में अगर सैलानियों को स्थानीय ऑर्गेनिक प्रोडक्ट मिलते हैं तो उसकी व्यापक मार्केटिंग आसानी से हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार का नीलेश्वर महादेव मंदिर, जहां भगवान शिव ने किया तांडव

अब कृषि विभाग ने निर्णय लिया है कि यात्रा रूट के साथ ही टूरिस्ट रूट पर इन दुकानों को खोला जाएगा. ताकि उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को यह उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सके. यही नहीं, अगर आने वाले पर्यटक उत्तराखंड के उत्पाद को यहां से ले जाते हैं तो स्थानीय उत्पाद एक बड़े ब्रांड के रूप में उभरेंगे.

मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 'उत्तराखंड ऑर्गेनिक' के नाम से प्रदेश भर में 1300 आउटलेट स्थापित किए जाएंगे. अभी तक कृषि विभाग प्रचार-प्रसार में जो पैसे खर्च कर रहा था. उस पैसे से अब प्रदेश के तमाम पर्यटक रूटों पर आउटलेट स्थापित किए जाएंगे. ताकि स्थानीय प्रोडक्ट्स आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से उपलब्ध हो सके.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक इस मुहिम के जरिए न सिर्फ उत्तराखंड के ऑर्गेनिक उत्पाद एक ब्रांड के रूप में जाना जाएगा. बल्कि, इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. इसके साथ ही सरकार की कोशिश है कि हिमाचल की तर्ज पर ही सभी आउटलेट में एक प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाया जाए. ताकि ऑर्गेनिक उत्पाद खराब न हो सके और उसका जूस निकालकर अलग से ब्रांडिंग कर बेचा जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड घूमने आने वाले सैलानियों के लिए कृषि विभाग नई पहल करने जा रहा है. उत्तराखंड के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स अब सैलानियों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे, ताकि सैलानियों के जरिए स्थानीय उत्पादों की अच्छी मार्केटिंग हो सकेगी.

उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को मिलेंगे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि उत्तराखंड में ऑर्गेनिक उत्पाद भारी मात्रा में उगाए जाते हैं और दुनिया भर में ऑर्गेनिक उत्पाद की काफी डिमांड बढ़ी है. ऐसे में इन ऑर्गेनिक उत्पादों को बाजार देने के लिए प्रदेश के भीतर 3900 समूह काम कर रहे हैं. उनमें से तीन समूहों पर एक दुकान है, ताकि इस दुकान के माध्यम से किसानों के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की बिक्री हो सके. साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में हर साल करोड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. ऐसे में अगर सैलानियों को स्थानीय ऑर्गेनिक प्रोडक्ट मिलते हैं तो उसकी व्यापक मार्केटिंग आसानी से हो सकेगी.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार का नीलेश्वर महादेव मंदिर, जहां भगवान शिव ने किया तांडव

अब कृषि विभाग ने निर्णय लिया है कि यात्रा रूट के साथ ही टूरिस्ट रूट पर इन दुकानों को खोला जाएगा. ताकि उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों को यह उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सके. यही नहीं, अगर आने वाले पर्यटक उत्तराखंड के उत्पाद को यहां से ले जाते हैं तो स्थानीय उत्पाद एक बड़े ब्रांड के रूप में उभरेंगे.

मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 'उत्तराखंड ऑर्गेनिक' के नाम से प्रदेश भर में 1300 आउटलेट स्थापित किए जाएंगे. अभी तक कृषि विभाग प्रचार-प्रसार में जो पैसे खर्च कर रहा था. उस पैसे से अब प्रदेश के तमाम पर्यटक रूटों पर आउटलेट स्थापित किए जाएंगे. ताकि स्थानीय प्रोडक्ट्स आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से उपलब्ध हो सके.

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक इस मुहिम के जरिए न सिर्फ उत्तराखंड के ऑर्गेनिक उत्पाद एक ब्रांड के रूप में जाना जाएगा. बल्कि, इससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. इसके साथ ही सरकार की कोशिश है कि हिमाचल की तर्ज पर ही सभी आउटलेट में एक प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाया जाए. ताकि ऑर्गेनिक उत्पाद खराब न हो सके और उसका जूस निकालकर अलग से ब्रांडिंग कर बेचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.