ETV Bharat / state

पर्यटक उड़ा रहे कोविड-19 नियमों की धज्जियां, अब होगी सख्त कार्रवाई

मसूरी में पर्यटक लगातार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे में अब पर्यटकों को बिना मास्क के किसी भी पर्यटन स्थलों में एंट्री नहीं दी जाएगी.

violation of social distancing mussoorie
पर्यटक कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 2:09 PM IST

मसूरी: लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद देहरादून और मसूरी के पर्यटन स्थलों में लंबे समय से पसरा सन्नाटा अब पर्यटकों की मस्ती से दूर होने लगा है. लेकिन तमाम सैलानी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन सख्ती करने जा रहा है. इसके तहत किसी भी पर्यटक को बिना मास्क के किसी भी पर्यटन स्थल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

पर्यटक कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

बता दें कि पुलिस लगातार इस ओर कदम उठा रही है. सैकड़ों बिना मास्क के पर्यटकों के चालान भी किए जा चुके हैं. परंतु पर्यटक इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं मसूरी नगर पालिका की पूर्व सभासद रामी देवी ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, क्योंकि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

उन्होंने कहा कि मसूरी में कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे मसूरी में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. उन्होंने नगरपालिका प्रशासन से भी आग्रह किया है कि वह अपनी टीम के साथ इस ओर ध्यान दें.

मसूरी: लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद देहरादून और मसूरी के पर्यटन स्थलों में लंबे समय से पसरा सन्नाटा अब पर्यटकों की मस्ती से दूर होने लगा है. लेकिन तमाम सैलानी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हो रहा है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन सख्ती करने जा रहा है. इसके तहत किसी भी पर्यटक को बिना मास्क के किसी भी पर्यटन स्थल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

पर्यटक कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

बता दें कि पुलिस लगातार इस ओर कदम उठा रही है. सैकड़ों बिना मास्क के पर्यटकों के चालान भी किए जा चुके हैं. परंतु पर्यटक इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं मसूरी नगर पालिका की पूर्व सभासद रामी देवी ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, क्योंकि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-पिंजरे में कैद हुआ आतंक का पर्याय बना गुलदार, लोगों ने ली राहत की सांस

उन्होंने कहा कि मसूरी में कई लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे मसूरी में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है. उन्होंने नगरपालिका प्रशासन से भी आग्रह किया है कि वह अपनी टीम के साथ इस ओर ध्यान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.