ETV Bharat / state

नशे में धुत पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों को कुचलने की कोशिश - एश्ले हॉल

देहरादून शहर में एश्लेहॉल के पास हरियाणा से देहरादून घूमने आए पर्यटकों ने नशे में धुत होकर राहगीरों को कुचलने की कोशिश की, बमुश्किल राहगरों ने भागकर अपनी जान बचाई. जिसके बाद सड़क पर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान रैश ड्राइविंग का विरोध कर रहे लोगों से शराबी चालक ने हाथापाई की.

नशे में धुत पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:42 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:22 PM IST

देहरादून: शहर में एश्लेहॉल के पास हरियाणा से देहरादून घूमने आए पर्यटकों ने नशे में धुत होकर राहगीरों को कुचलने की कोशिश की, बमुश्किल राहगरों ने भागकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही कई वाहनों को टक्कर भी मारी. कई स्टूडेंट्स भी बाल-बाल बचे. जिसके बाद सड़क पर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान रैश ड्राइविंग का विरोध कर रहे लोगों से शराबी चालक ने हाथापाई की.

नशे में धुत पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा

पढे़ं- सोशल मीडिया पर चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद चोरों के होश आये ठिकाने, बाइक छोड़ भागे

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि यह मामला गंभीर है, लेकिन पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है यात्रा के पीक सीजन में यातायात व्यवस्था को बनाए रखे. यात्रा सीजन में ड्रंक एंड ड्राइव पर रोक लगा पाना संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस टीमों को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं.

देहरादून: शहर में एश्लेहॉल के पास हरियाणा से देहरादून घूमने आए पर्यटकों ने नशे में धुत होकर राहगीरों को कुचलने की कोशिश की, बमुश्किल राहगरों ने भागकर अपनी जान बचाई. इसके साथ ही कई वाहनों को टक्कर भी मारी. कई स्टूडेंट्स भी बाल-बाल बचे. जिसके बाद सड़क पर जमकर बवाल हुआ. इस दौरान रैश ड्राइविंग का विरोध कर रहे लोगों से शराबी चालक ने हाथापाई की.

नशे में धुत पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा

पढे़ं- सोशल मीडिया पर चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद चोरों के होश आये ठिकाने, बाइक छोड़ भागे

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि यह मामला गंभीर है, लेकिन पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है यात्रा के पीक सीजन में यातायात व्यवस्था को बनाए रखे. यात्रा सीजन में ड्रंक एंड ड्राइव पर रोक लगा पाना संभव नहीं है. हालांकि, उन्होंने लगातार बढ़ती ऐसी घटनाओं को लेकर पुलिस टीमों को शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं.

Intro:pls नोट डेस्क- एक्सक्लूसिव स्टोरी

summary_ मसूरी के बाद देहरादून में भी शराबी पर्यटकों ने किया पुलिस की नाक में दम, नशे में चूर पर्यटक ने राहगीरों को कुचलने का किया प्रयास, भीड़ ने पर्यटक को किया पुलिस के हवाले, शराबी पर्यटक पुलिस के लिए बने चुनौती।

शराब के नशे में बेसुध दो पर्यटकों को अपने सड़क पर राहगीरों को कुचलने के दौरान मचाया हुड़दंग

देहरादून- मसूरी के बाद अब देहरादून में भी शराबी पर्यटकों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है । शराब के नशे में चूर कुछ पर्यटक गाड़ी से ड्राइव करते हुए कई बार अपनी जिंदगी के साथ दूसरे की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला गुरुवार सामने आया जब देहरादून के एश्लेहॉल के सामने शराब के नशे में बेसुध दो हरियाणा मूल दो व्यक्तियों द्वारा पहले अपने कार कई वाहनों टक्कर मारी गई फिर उसके बाद कुछ राहगीरों को भी कुचलने का प्रयास किया इस दौरान कॉलेज में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट्स बमुश्किल अपनी जान बचा पाए। राहगीरों को कुचलने और विरोध करने पर मारने मरने पर उतारू दोनों पर्यटक बेसुध हालत में मौके पर नजर आए।
उधर नशे में चूर दोनों पर्यटकों की कार को किसी तरह से भीड़ ने रोककर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर चीता पुलिस ने शराब में मदहोश दोनों पर व्यक्तियों को वाहन सहित थाने पहुंचाया।


Body:शराब के नशे में दोनों पर्यटक बेसुध,मारने मरने को उतारू

एश्लेहॉल के सामने ऑल्टो कार में सवार हरियाणा मूल के दो शराबी पर्यटकों ने नशे में इस क़दर बेसुध थे कि उनको दूर दूर होश नहीं था.. कार के अंदर जहाँ आगे की सीट पर जहाँ एक व्यक्ति पूरी तरह बेहोशी की हालत में बैठा दिखायी दिया। कार से हुड़दंग टक्कर मारने के बाद कार चालक बाहर निकल कर राहगीरों से मारने पीटने में उतारू हो गया। इतना ही नहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची ईटीवी भारत संवाददाता के साथ भी शराब में टल्ली कार चालक गाली गलौज कर हाथापाई करने का प्रयास करने लगा ऐसे में भीड़ और पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया।
शराब के नशे में दोनों ही पर्यटकों की हालत इस कदर स्थिति से बाहर थी कि वह किसी को भी कार से कुचलने और मारपीट कर सड़कों पर उत्पात मचाने के लिए उतारो नजर आए।

किसी तरह जान बचाने वाले स्टूडेंट्स शराबी पर्यटकों की करतूत

उधर नशे में मदहोश कार चालकों द्वारा कुचलने की कोशिश में बमुश्किल अपनी जान बचाने वाले कॉलेज छात्रा ने बताया कि कार चालक पीछे से ही गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आ रहे थे तभी अचानक उन्होंने पीछे से गाड़ी को बैक करते हुए उनके ऊपर कार चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन किसी तरह सचेत रहने के चलते बमुश्किल उन्होंने अपनी जान बचाई।

बाइट- छात्रा

वही शराबी कार सवार पर्यटकों की जानलेवा करतूत को बताते अपनी जान बचाने वाले कॉलेज के छात्र ने बताया कि शराब के नशे में पूरी तरह से ड्रंकन ड्राइव करते हुए कार चालक अपनी जान खतरे में डालने के साथ ही राहगीरों की भी जिंदगी खतरे में डालते हुए कुचलने का प्रयास कर रहे थे ऐसे में किसी तरह से उन्होंने अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना देकर पर्यटकों को उनके हवाले किया।

बाइट- छात्र


Conclusion:यात्रा के पीक सीजन में ड्रंकन ड्राइव पर लगाम लगाना काफी मुश्किल: डीजी

उधर यात्रा सीजन में नशेड़ी पर्यटकों द्वारा मसूरी देहरादून सहित अन्य शहरों में मदहोश होकर उत्पात मचाने व राहगीरों को कुचलने का प्रयास करने वाली घटनाओं को लेकर राज्य में राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार का मानना है कि यह मामला अपने आप में गंभीर बनता जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह की यात्रा के पीक सीजन में जहां पुलिस यातायात को व्यवस्थित करने में व्यस्त है ऐसे में ड्रंकन ड्राइव करने वाले लोगों चेक करना काफी मुश्किल भरा हो रहा है। ऐसे में अलग अलग स्थानों में शराबी लोगों द्वारा खतरनाक तरीके से ड्राइव करते हुए उत्पात मचाया जा रहा। डीजे अशोक कुमार के अनुसार लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीमों को ड्रंकन ड्राइव पर नजर बनाकर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

बाइट -अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था



pls note_input_महोदय, यह किरण कांत शर्मा का मोजो मोबाइल हैं,जिसे मैं (परमजीत सिंह )इसे इस्तेमाल कर रहा हूं। मेरा मोजो मोबाइल खराब हो गया हैं, ऐसे मेरी स्टोरी इस मोजो से भेजी जा रही हैं.. ID 7200628




Last Updated : Jun 28, 2019, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.