देहरादूनः प्रदेश में किसानों की एक बड़ी समस्या हल होने जा रही है. उत्तराखंड कृषि विभाग ने नई योजना के तहत किसानों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए खाका तैयार किया है. इसमें महकमा 1300 नए स्टोर्स खोलने जा रहा है. जहां किसानों के लोकल प्रोडक्ट को रखा जाएगा. खास बात ये है कि ये स्टोर्स स्वयं सहायता समूह को ही दिए जाएंगे. इससे जहां ऐसे समूहों को आमदनी का जरिया मिलेगा तो किसानों को भी बाजार उपलब्ध होगा.
बता दें कि कृषि विभाग उत्पादों के आसानी से बाजार में आने को लेकर प्रयास कर रहा है. विभाग की ये कोशिश किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर भी है. तय योजना के अनुसार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के माध्यम से किसानों के प्रोडक्ट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिए सूबे में आने वाले करोड़ों पर्यटकों पर फोकस होगा और इन स्टोर्स के माध्यम से उत्पाद पहुंचाए जाएंगे. राज्य में ये स्टोर्स पर्यटक स्थलों और एयरपोर्ट, स्टेशन पर भी स्थापित होंगे.
ये भी पढ़ेंः योग नगरी में तैयार हुआ सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी हो जाएंगे कायल
बहरहाल, किसानों के लिए ये खबर वाकई खुशी देने वाली है. अब किसान जल्द से जल्द इस योजना के काम को पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, किसानों का मानना है कि योजना बेहतर होने के साथ किसानों के हित से जुड़ी है, लेकिन पिछली सरकारों की तरह सरकार का दावा बस दावा बनकर ही न रह जाए.