देहरादून: राजपुर रोड से झड़ीपानी मसूरी तक मौजूद लगभग 5 किमी लंबे ट्रैकिंग रूट का पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को शहंशाही आश्रम, राजपुर रोड से झड़ीपानी, मसूरी तक एक इवेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस ट्रैक पर लोग सुबह पैदल और साइकिलिंग करते हैं. राजपुर मसूरी ट्रैकिंग मार्ग का विकास, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून और पालिका परिषद मसूरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाना प्रस्तावित है. जिसके तहत इस ट्रैक पर ट्रैकिंग करने वालों के लिए एक सार्वजनिक शौचालय और स्मारिका के साथ ही ट्रैकिंग उपकरण की दुकान का विकास किया जाएगा. वहीं, निरीक्षण के दौरान सचिव ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि ट्रैकिंग मार्ग का प्रबंधन, अनुरक्षण, साफ-सफाई इत्यादि कार्य के लिए जन सहभागिता जरूरी है.
ये भी पढ़ें: जंगल में लगी आग बुझाने गई सास-बहू झुलसी, ग्रामीणों ने अस्पताल में कराया भर्ती
वहीं, जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून जसपाल चौहान ने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस ट्रैकिंग रूट पर चल रहे हैं हम इसको साफ सुथरा रखें. देहरादून-मसूरी ट्रैकिंग मार्ग के प्रबंधन, अनुरक्षण, साफ-सफाई इत्यादि कार्यों में अपनी सहभागिता की सहमति एवं सुझावों को देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन दिए गए ईमेल आईडी rtotourismddn@gmail.com या व्हाट्सएप नम्बर 7060038440 पर कर सकते हैं.