ETV Bharat / state

तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई एसओपी: सतपाल महाराज - देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसको देखते हुए चारधाम के कपाट तो खुलेंगे, लेकिन उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित कर दी हैं. लेकिन मंगलवार को चारधाम के लिए एसओपी भी जारी की गई है.

Tourism Minister Satpal Maharaj
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:39 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिसको देखते हुए चारधाम के कपाट तो खुलेंगे लेकिन उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित कर दी हैं. इसके साथ ही मंगलवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के रावल, पुजारीगण और मंदिरों से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, कर्मचारी व अधिकारी के लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है. ताकि कोविड-19 से बचाव संबंधित जारी नियमों का पालन करते हुए चारों धामों में पूरे विधि विधान से रोजाना पूजा की जाए.

वही, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लोगों की सुरक्षा उत्तराखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. देश-विदेश के तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसओपी तैयार की गई है. ऐसे में व्यापारियों की आर्थिकी को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए सुरिक्षत ढंग से होम स्टे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्रदेश के सभी होम स्टे में पर्यटक वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा लाखों लोगों का रोजगार और आजीविका का साधन है. यात्रा को जल्द सुरक्षित ढंग से शुरू करने के लिए अधिकारियों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों के सुझाव लिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आकर वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए प्रदेश के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जोकि अपनी नैसर्गिक छटा एवं सांस्कृतिक विरासत को अपने में समेटे हुए हैं. जहां बने हुए होम स्टे में पर्यटकों के लिए उचित आवास एवं खान-पान की सुविधा के साथ संचार व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. उत्तराखंड के होम स्टे में रहकर वर्क फ्रॉम होम करने वालों को सिर्फ 72 घंटे पहले वाली कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि कोरोना के चलते उत्तराखंड पर्यटन उद्योग को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत हैं. पर्यटन उद्योग के नुकसान को कम करने के लिए पर्यटन विभाग लगातार वैकल्पिक व्यवस्थाओं को तलाश रहा हैं. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसओपी तैयारी की गई है.

पढ़ें: चारधाम यात्रा स्थगित होने से ट्रैवल व्यवसायी परेशान, नियमों के साथ शुरू करने की मांग

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि बोर्ड की ओर से एसओपी जारी की गई है. जिसके ‌तहत मंदिरों के कपाट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोले जाएंगे. मंदिरों के प्रवेश द्वारों पर हाथों को सैनेटाइज करना होगा और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी. सभी प्रवेश करने वाले व्यक्ति विशेषों को फेस कवर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. काेरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देवस्थानम परिसर के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. जिसको देखते हुए चारधाम के कपाट तो खुलेंगे लेकिन उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित कर दी हैं. इसके साथ ही मंगलवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के रावल, पुजारीगण और मंदिरों से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, कर्मचारी व अधिकारी के लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है. ताकि कोविड-19 से बचाव संबंधित जारी नियमों का पालन करते हुए चारों धामों में पूरे विधि विधान से रोजाना पूजा की जाए.

वही, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लोगों की सुरक्षा उत्तराखंड सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. देश-विदेश के तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसओपी तैयार की गई है. ऐसे में व्यापारियों की आर्थिकी को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के लिए सुरिक्षत ढंग से होम स्टे उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्रदेश के सभी होम स्टे में पर्यटक वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा लाखों लोगों का रोजगार और आजीविका का साधन है. यात्रा को जल्द सुरक्षित ढंग से शुरू करने के लिए अधिकारियों, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों के सुझाव लिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आकर वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए प्रदेश के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जोकि अपनी नैसर्गिक छटा एवं सांस्कृतिक विरासत को अपने में समेटे हुए हैं. जहां बने हुए होम स्टे में पर्यटकों के लिए उचित आवास एवं खान-पान की सुविधा के साथ संचार व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है. उत्तराखंड के होम स्टे में रहकर वर्क फ्रॉम होम करने वालों को सिर्फ 72 घंटे पहले वाली कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ लानी होगी.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि कोरोना के चलते उत्तराखंड पर्यटन उद्योग को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए सरकार प्रयासरत हैं. पर्यटन उद्योग के नुकसान को कम करने के लिए पर्यटन विभाग लगातार वैकल्पिक व्यवस्थाओं को तलाश रहा हैं. इसके साथ ही तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसओपी तैयारी की गई है.

पढ़ें: चारधाम यात्रा स्थगित होने से ट्रैवल व्यवसायी परेशान, नियमों के साथ शुरू करने की मांग

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि बोर्ड की ओर से एसओपी जारी की गई है. जिसके ‌तहत मंदिरों के कपाट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोले जाएंगे. मंदिरों के प्रवेश द्वारों पर हाथों को सैनेटाइज करना होगा और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगी. सभी प्रवेश करने वाले व्यक्ति विशेषों को फेस कवर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. काेरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देवस्थानम परिसर के अंदर और बाहर सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.