ETV Bharat / state

दुबई दौरे पर प्रीतम के सवालों का महाराज ने दिया जवाब, बोले- जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज के दुबई दौरे को लेकर सवाल उठाए थे. जिसको लेकर पर्यटन मंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में दुनिया भर के टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग इकठ्ठा हो रहे हों, ऐसे विश्व स्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के प्रतिभाग करने पर उन्हें प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी. उनका बयान अपरिपक्वता और नासमझी का उदाहरण है.

Tourism Minister Satpal Maharaj
सतपाल के दुबई दौरे पर प्रीतम ने उठाए सवाल
author img

By

Published : May 11, 2022, 6:07 PM IST

Updated : May 11, 2022, 8:10 PM IST

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दुबई दौरे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सवाल उठाए. जिस पर मंत्री ने पलटवार किया है. महाराज ने प्रीतम सिंह के बयान को अपरिपक्व और नासमझी बताया है. उन्होंने कहा दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में दुनिया भर के टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग इकठ्ठा हो रहे हों, ऐसे विश्व स्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के प्रतिभाग करने पर उन्हें प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होने ऐसा न करके अनाप-शनाप बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

महाराज ने कहा दुबई में हुए अरेबियन ट्रैवल मार्केट में दुनिया भर के टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग एकत्र हो रहे हैं. ऐसे विश्व स्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के प्रतिभाग करने पर उन्हें प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता है कि जब पर्यटन को विश्व मानचित्र पर लाने की बात करते हैं तो हमें दुनिया के साथ बैठकर ही बात करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम व्यवस्थाएं 'धड़ाम', दुबई में मंत्री जी का क्या काम?

सतपाल महाराज ने कहा कोरोना काल में उत्तराखंड पर्यटन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब विश्व के पर्यटक और इन्वेस्टर्स यहां आना चाहते हैं, वह यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ साहसिक पर्यटन, स्कीइंग व अन्य गतिविधियों को देखना चाहते हैं. ऐसे में हमारा प्रयास भी यही है कि अधिक से अधिक पर्यटक और इन्वेस्टर्स उत्तराखंड आएं. पर्यटन मंत्री को पर्यटन बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार की पहल करनी ही होती है.

उन्होंने जहां तक चारधाम यात्रा का सवाल है तो पूर्व में ही सभी तैयारियां और विभागों की मॉनिटरिंग मेरे द्वारा की जा चुकी है. यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पूर्व में ही स्पष्ट हिदायत दे दी गई है, कैरिंग कैपेसिटी और चिकित्सकीय जांच के बाद ही यात्री चारधाम की यात्रा कर सकते हैं.

महाराज ने कहा कि दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में प्रतिभाग करने का उनका यह कार्यक्रम पहले से ही तय था. हम चाहते हैं कि हमारा एडवेंचर स्पोर्ट्स, स्कीइंग टूरिज्म, होम स्टे बढ़े और टिहरी लेक में जल क्रीड़ाएं हों. इसके लिए विदेशों में टूरिज्म की दृष्टि से होने वाली गतिविधियों का निमंत्रण मिलने पर वहां जाना ही पड़ता है.

बता दें कि कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज के दुबई दौरे को लेकर सवाल उठाए थे. प्रीतम ने कहा था कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है और पर्यटन मंत्री दुबई में हैं. वो उत्तराखंड के नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंत्री हैं और प्रदेश से ज्यादा देश की बात करते हैं. पर्यटन मंत्री दुबई में मस्त हैं और राज्य में पर्यटन व्यवस्था बदहाल है.

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दुबई दौरे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सवाल उठाए. जिस पर मंत्री ने पलटवार किया है. महाराज ने प्रीतम सिंह के बयान को अपरिपक्व और नासमझी बताया है. उन्होंने कहा दुबई में आयोजित अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में दुनिया भर के टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग इकठ्ठा हो रहे हों, ऐसे विश्व स्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के प्रतिभाग करने पर उन्हें प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होने ऐसा न करके अनाप-शनाप बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है.

महाराज ने कहा दुबई में हुए अरेबियन ट्रैवल मार्केट में दुनिया भर के टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग एकत्र हो रहे हैं. ऐसे विश्व स्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के प्रतिभाग करने पर उन्हें प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी, लेकिन शायद उन्हें नहीं पता है कि जब पर्यटन को विश्व मानचित्र पर लाने की बात करते हैं तो हमें दुनिया के साथ बैठकर ही बात करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम व्यवस्थाएं 'धड़ाम', दुबई में मंत्री जी का क्या काम?

सतपाल महाराज ने कहा कोरोना काल में उत्तराखंड पर्यटन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब विश्व के पर्यटक और इन्वेस्टर्स यहां आना चाहते हैं, वह यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ साहसिक पर्यटन, स्कीइंग व अन्य गतिविधियों को देखना चाहते हैं. ऐसे में हमारा प्रयास भी यही है कि अधिक से अधिक पर्यटक और इन्वेस्टर्स उत्तराखंड आएं. पर्यटन मंत्री को पर्यटन बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार की पहल करनी ही होती है.

उन्होंने जहां तक चारधाम यात्रा का सवाल है तो पूर्व में ही सभी तैयारियां और विभागों की मॉनिटरिंग मेरे द्वारा की जा चुकी है. यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पूर्व में ही स्पष्ट हिदायत दे दी गई है, कैरिंग कैपेसिटी और चिकित्सकीय जांच के बाद ही यात्री चारधाम की यात्रा कर सकते हैं.

महाराज ने कहा कि दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में प्रतिभाग करने का उनका यह कार्यक्रम पहले से ही तय था. हम चाहते हैं कि हमारा एडवेंचर स्पोर्ट्स, स्कीइंग टूरिज्म, होम स्टे बढ़े और टिहरी लेक में जल क्रीड़ाएं हों. इसके लिए विदेशों में टूरिज्म की दृष्टि से होने वाली गतिविधियों का निमंत्रण मिलने पर वहां जाना ही पड़ता है.

बता दें कि कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज के दुबई दौरे को लेकर सवाल उठाए थे. प्रीतम ने कहा था कि चारधाम यात्रा में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है और पर्यटन मंत्री दुबई में हैं. वो उत्तराखंड के नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंत्री हैं और प्रदेश से ज्यादा देश की बात करते हैं. पर्यटन मंत्री दुबई में मस्त हैं और राज्य में पर्यटन व्यवस्था बदहाल है.

Last Updated : May 11, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.