देहरादून: भगवान बदरीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही इस बार की चारधाम यात्रा का समापन हो चुका है. इस बार लाखों की संख्या में तीर्थयात्रियों ने पहुंचकर चारधाम के दर्शन किए. साथ ही तीर्थयात्रियों की आमद का एक नया रिकॉर्ड भी कायम हुआ है. ऐसे में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खुशी जाहिर करते हुए इस यात्रा की सफलता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.
बता दें कि बदरीनाथ के कपाट बंद होने के साथ ही इस बार की चारधाम यात्रा का समापन हो गया है. बदरीनाथ धाम के कपाट 10 हजार श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बंद हुए. इस बार 37 लाख 64 हजार 185 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. सबसे अधिक यात्री बदरीनाथ और सबसे कम गंगोत्री धाम पहुंचे. अगले साल गर्मियों में भक्त फिर से चारधाम के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी जैसे कई वीआईपी ने दर्शन किए.
ये भी पढ़ें: ...तो फडणवीस को मिला बाबा केदार का आशीर्वाद, पीएम मोदी का तरीका आया काम
वहीं, चारधाम यात्रा की सफलता पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खुशी जताते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार 2013 में केदारनाथ में जलप्रलय आई थी, उसके बाद केदारधाम उबर चुका है. अब हमें अन्य पर्यटनों को विकसित करने के ऊपर विशेष ध्यान देना होगा.