1- देशभर में कोरोना के 31.67 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकडे़
भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 60,848 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
2- सास-बहू ने बनाया 'गुरु चेला' एप, लोगों को मिल रहा रोजगार
सास-बहू का मतलब आपसी झगड़े, मतभेद और घर में कलह ही नहीं होता, बल्कि कुछ सास-बहुएं ऐसी भी हैं जो लोगों के लिए नजीर पेश कर रही हैं. ऐसी ही एक सास-बहू की जोड़ी झारखंड में है. जिनमें आपसी प्रेम तो है ही, साथ ही इनके बीच कैमिस्ट्री भी गजब की है.
3- ENG vs PAK: ओली पोप के कंधे पर लगी चोट, किया जाएगा स्कैन
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के बायें कंधे का स्कैन कराया जाएगा. वह पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे. सर्रे के इस 22 वर्षीय बल्लेबाज के इसी कंधे का पिछले साल ऑपरेशन हुआ था और उन्हें तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था.
4- IPL में शामिल 50 खिलाड़ियों का NADA करेगी डोप टेस्ट
भारत की नेशनल ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए डोप टेस्टिंग प्रोग्राम को अंतिम रूप दे दिया है. दुनिया के बहुचर्चित लीग इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन इस साल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा.
5- LIVE कोरोना : 24 घंटों में कोरोना के 60,975 मामले, परीक्षण हुआ तेज
तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को राज्य में कोविड-19 के 2,579 नए केस सामने आए, 1,752 मरीज ठीक हो गए और नौ लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 1,08,670 हो गए हैं. जिनमें से 23,737 एक्टिव मरीज हैं, 84,163 ठीक हो चुके हैं और 770 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
6- देहरादून: छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट होगा अनिवार्य
उत्तराखंड के पुलिसकर्मी दिन पर दिन कोरोना महामारी की चपेट में आते जा रहे हैं. ये मामला पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. राज्य में अब तक 325 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
7- हल्द्वानी: बारिश की बौछार में उछले सब्जियों के दाम
उत्तराखंड में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते सब्जी के दामों में भारी उछाल देखा जा रहा है. पहाड़ों पर लगातार हो रही बरसात और जगह-जगह रास्ते बंद होने के चलते सब्जियां भी हल्द्वानी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही हैं.
8- लक्सर: लॉकडाउन में पुतला फूंकना कांग्रेस के नेताओं को पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
त्तराखंड में महिला उत्पीड़न के आरोपित विधायक महेश नेगी के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. लक्सर में भी इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. लक्सर के कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी सरकार का पुतला फूंका.
9- जरूरतमंदों की मदद को आगे आए स्पीकर प्रेमचंद, बांटे साढ़े तीन लाख रुपए के चेक
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 70 जरूरतमंदों लोगों को तीन लाख 50 हजार की धनराशि के चेक वितरित किए. उन्होंने लोगों को यह राशि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी.
10- चमोली: भूस्खलन की चपेट में आकर जेई की मौत, 3 मजदूर घायल
जिले में पोखरी विकासखंड के पाली अंसारी गांव में आज सुबह बादल फटने से एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया. इस घटना में घर के अंदर सो रहे जेई की दबने से मौत हो गई. साथ में सो रहे 3 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए.