ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

सुंदरढूंगा ग्लेशियर में बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत, SDRF ने शवों को किया रेस्क्यू, जलभराव से बढ़ा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने तैनात की एक हजार टीमें, आपदा की भेंट चढ़े 60 से ज्यादा सरकारी स्कूल, बच्चों की पढ़ाई बंद, पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पानी को लेकर हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग... पढ़िए कुछेक ऐसी ही सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news uttarakhand
Top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 11:00 AM IST

1. सुंदरढूंगा ग्लेशियर में बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत, SDRF ने शवों को किया रेस्क्यू

कपकोट ब्लॉक के सुंदरढूंगा ग्लेशियर ग्लेशियर में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई थी. मौसम खराब होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, आज एसडीआरएफ की टीम में सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पांच शवों को रेस्क्यू कर लिया है. हालांकि, अभी भी स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

2. उत्तराखंड आपदा: जलभराव से बढ़ा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने तैनात की एक हजार टीमें

बीते दिनों उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. कई इलाकों में अभी भी राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. 18, 19 और 20 अक्टबूर को हुई भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है.

3. हल्द्वानी: आपदा की भेंट चढ़े 60 से ज्यादा सरकारी स्कूल, बच्चों की पढ़ाई बंद

नैनीताल जनपद में 18, 19 और 20 अक्टूबर को आई आपदा में 34 लोगों की जान गई है. एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. नैनीताल जनपद में 200 करोड़ से अधिक की सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. नैनीताल जिले के 60 से अधिक प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को क्षति पहुंची है, जिसके चलते स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है.

4. पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पानी को लेकर हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग

पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पेयजल का संकट फिर गहरा गया है. हालात ये है कि मुख्यालय सहित कई इलाकों में हफ्ते भर से पेयजल सप्लाई पूरी तरह से ठप है. जिसके बाद नाराज लोग सड़कों पर उतर गए हैं. पेयजल की किल्लत से परेशान महिलाओं का कहना है कि दो बूंद पानी के लिए उन्हें दिन भर भटकना पड़ रहा है. लेकिन जल संस्थान उनकी समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है.

6. मिशन 2022: उत्तराखंड बीजेपी महिलाओं को देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, करेंगी चुनाव का संचालन

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी देने जा रही है. उत्तराखंड बीजेपी हर विधानसभा में महिलाओं को सह प्रभारी के रूप में तैनात करेगी. उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश में महिलाओं को लेकर फॉर्मूला उस समय सार्वजनिक किया है, जब प्रियंका गांधी हाल ही में उत्तर प्रदेश में 40% सीटों पर महिलाओं को टिकट देने की बात कह चुकी हैं.

7. उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में पेट्रोल 103.11 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल में 34 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 102.51 रुपये प्रति लीटर हैं. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल के दाम में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिसके बाद यहां डीजल 96.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

8. उत्तराखंड आपदा: किशोर उपाध्याय बोले- रैणी आपदा से भी सरकार ने नहीं लिया सबक

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों कांग्रेस जुटी है. इसी कड़ी में हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड आपदा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने धरातल पर कोई भी काम नहीं किया है. साथ ही रैणी से लेकर रामगढ़ की आपदा से राज्य सरकार ने कोई सीख नहीं ली है. अगर राज्य सरकार ने कुछ भी काम किया होता हो, इतनी बड़ी जनहानि नहीं होती.

9. सरकार से बढ़ा हरक का टकराव, उपनल कर्मियों पर फैसले से नहीं हैं सहमत

उपनल कर्मियों ने सरकार को आंखें दिखानी शुरू कर दी हैं तो सरकार के खिलाफ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी उनके समर्थन में हैं. कर्मचारियों ने अब सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया है. हरक सिंह रावत ने भी उपनल कर्मियों के पक्ष में आकर सरकार के फैसले पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. अब कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को होने वाली की कैबिनेट का इंतजार है. जिसके बाद कर्मचारी आंदोलन की रूपरेखा को आगे बढ़ाएंगे.

10. हरीश रावत बोले- दल-बदल की प्रथा रोकनी होगी, हरक पर तंज कसके बताया अपराध

ढिकुली रिसॉर्ट में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के माफी वाले बयान पर कहा कि मुझे मालूम नहीं कि उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा अपमान किया है. साथ ही सरकार से पूछा कि आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा रहना अपराध है?

1. सुंदरढूंगा ग्लेशियर में बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत, SDRF ने शवों को किया रेस्क्यू

कपकोट ब्लॉक के सुंदरढूंगा ग्लेशियर ग्लेशियर में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई थी. मौसम खराब होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, आज एसडीआरएफ की टीम में सुंदरढूंगा ग्लेशियर से पांच शवों को रेस्क्यू कर लिया है. हालांकि, अभी भी स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

2. उत्तराखंड आपदा: जलभराव से बढ़ा बीमारियों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने तैनात की एक हजार टीमें

बीते दिनों उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. कई इलाकों में अभी भी राहत और बचाव का कार्य चल रहा है. 18, 19 और 20 अक्टबूर को हुई भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है. लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है.

3. हल्द्वानी: आपदा की भेंट चढ़े 60 से ज्यादा सरकारी स्कूल, बच्चों की पढ़ाई बंद

नैनीताल जनपद में 18, 19 और 20 अक्टूबर को आई आपदा में 34 लोगों की जान गई है. एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. कई लोग अभी भी लापता हैं. नैनीताल जनपद में 200 करोड़ से अधिक की सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. नैनीताल जिले के 60 से अधिक प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को क्षति पहुंची है, जिसके चलते स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है.

4. पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पानी को लेकर हाहाकार, सड़कों पर उतरे लोग

पेयजल मंत्री के गृह जनपद में पेयजल का संकट फिर गहरा गया है. हालात ये है कि मुख्यालय सहित कई इलाकों में हफ्ते भर से पेयजल सप्लाई पूरी तरह से ठप है. जिसके बाद नाराज लोग सड़कों पर उतर गए हैं. पेयजल की किल्लत से परेशान महिलाओं का कहना है कि दो बूंद पानी के लिए उन्हें दिन भर भटकना पड़ रहा है. लेकिन जल संस्थान उनकी समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है.

6. मिशन 2022: उत्तराखंड बीजेपी महिलाओं को देने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, करेंगी चुनाव का संचालन

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्येक विधानसभा में महिलाओं को विशेष जिम्मेदारी देने जा रही है. उत्तराखंड बीजेपी हर विधानसभा में महिलाओं को सह प्रभारी के रूप में तैनात करेगी. उत्तराखंड बीजेपी ने प्रदेश में महिलाओं को लेकर फॉर्मूला उस समय सार्वजनिक किया है, जब प्रियंका गांधी हाल ही में उत्तर प्रदेश में 40% सीटों पर महिलाओं को टिकट देने की बात कह चुकी हैं.

7. उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी देहरादून में पेट्रोल 103.11 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल में 34 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 102.51 रुपये प्रति लीटर हैं. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल के दाम में 40 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिसके बाद यहां डीजल 96.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

8. उत्तराखंड आपदा: किशोर उपाध्याय बोले- रैणी आपदा से भी सरकार ने नहीं लिया सबक

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों कांग्रेस जुटी है. इसी कड़ी में हल्द्वानी पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड आपदा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड सरकार ने धरातल पर कोई भी काम नहीं किया है. साथ ही रैणी से लेकर रामगढ़ की आपदा से राज्य सरकार ने कोई सीख नहीं ली है. अगर राज्य सरकार ने कुछ भी काम किया होता हो, इतनी बड़ी जनहानि नहीं होती.

9. सरकार से बढ़ा हरक का टकराव, उपनल कर्मियों पर फैसले से नहीं हैं सहमत

उपनल कर्मियों ने सरकार को आंखें दिखानी शुरू कर दी हैं तो सरकार के खिलाफ कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी उनके समर्थन में हैं. कर्मचारियों ने अब सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया है. हरक सिंह रावत ने भी उपनल कर्मियों के पक्ष में आकर सरकार के फैसले पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. अब कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को होने वाली की कैबिनेट का इंतजार है. जिसके बाद कर्मचारी आंदोलन की रूपरेखा को आगे बढ़ाएंगे.

10. हरीश रावत बोले- दल-बदल की प्रथा रोकनी होगी, हरक पर तंज कसके बताया अपराध

ढिकुली रिसॉर्ट में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरक सिंह रावत के माफी वाले बयान पर कहा कि मुझे मालूम नहीं कि उन्होंने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता किसी ने मेरा अपमान किया है. साथ ही सरकार से पूछा कि आपदा पीड़ितों के साथ खड़ा रहना अपराध है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.