1-21 दिसंबर से आहूत होगा उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र
उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा हो गयी है. 21 से 23 दिंसबर के बीच देहरादून विधानसभा भवन में ही शीतकालीन सत्र आहूत किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी.
2-मंत्री हरक सिंह बोले- कर्मकार बोर्ड का 2012 से नहीं हुआ ऑडिट तो सिर्फ मुझसे सवाल क्यों?
प्रदेश में कर्मकार कल्याण बोर्ड के कथित घोटाले को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत पर दो टूक चेतावनी दी है. हरक सिंह रावत ने अपने विरोधियों को इस मामले पर ऑडिट के बाद मुंहतोड़ जवाब देने का ऐलान किया है. यही नहीं मंत्री हरक सिंह रावत ने खुलासा किया है कि बोर्ड में 2012 से ऑडिट नहीं हुआ है तो फिर अभी क्यों सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
3-महाकुंभ की तैयारियों पर सरकार के शपथपत्र से असंतुष्ट हाईकोर्ट, मांगी विस्तृत रिपोर्ट
अगले साल (2021) हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को नैनीताल हाई कोर्ट में शपथ पत्र पेश किया था, जिससे कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. कोर्ट ने राज्य सरकार को दोबारा से 9 दिसंबर तक विस्तृत जानकारी के साथ शपथ-पत्र पेश करने का कहा है.
4- श्रीनगर में अलकनंदा नदी हुई निर्जल, दिनों-दिन बिगड़ रहे हालात
अलकनंदा नदी पर बांध बनाये जाने और अत्यधिक पानी रोके जाने से अलकनंदा नदी एक बार फिर लगभग निर्जल हो गयी है. नदी का जलस्तर इतना कम हो गया है कि नदी नाले की तरह दिखाई दे रही है. हालात इतने बुरे हैं कि लोगों नदी में शवदाह करने में भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार तो अधजले शव नदी में छूट जाते हैं, जिनसे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है.
5- दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का मामला, पुलिस की पकड़ से दूर आरोपी, गिरफ्तारी की मांग
कुछ दिन पहले एक दिव्यांग युवती से हुए दुष्कर्म मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज मदर टेरेसा इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को ज्ञापन दिया. तीन दिन बाद भी दिव्यांग युवती से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने कोतवाली में ही धरना देने की कही बात.
6- क्रिकेटर उन्मुक्त चंद पहुंचे पौड़ी, पहाड़ की सुंदरता पर हुए फिदा, देखिए तस्वीरें
क्रिकेटर उन्मुक्त चंद इन दिनों पौड़ी आए हैं. उन्मुक्त ने सोशल मीडिया पर लिखा है- 'पौड़ी का मौसम काफी सुंदर है और यहां से हिमालय की जो रेंज दिखती है वह काफी सुंदर है'. पौड़ी पहुंचकर उनका अनुभव काफी बेहतर रहा जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करके किया है.
7- विश्व दिव्यांग दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश, बोले- दिव्यांग समाज का एक महत्वपूर्ण अंग
विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना संदेश जारी किया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांगजनों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की है.
8- CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नारसन बॉर्डर पहुंचकर कोविड-19 से सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया. वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कुंभ को लेकर मंगलौर में बन रहे देहरादून और हरिद्वार बाइपास के कार्यों का निरीक्षण किया.
9- हरिद्वार आ रहे हैं तो जेब में पैसे लाएं, यहां रात 9 बजे बाद बंद हो जाते हैं ATM
अगर आप हरिद्वार आ रहे हैं तो अपनी जेब या पर्स में पैसे भरकर आइएगा. ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हरिद्वार के ज्यादातर एटीएम या तो खराब पड़े हैं या फिर उनमें कैश नहीं होने के साथ ही तकनीकी दिक्कत आ रही है. कुछ एटीएम दुकान की तरह रात में बंद हो जाते हैं.
10- विवाह समारोह के दौरान गिरा मकान का पाल, 4 महिलाएं घायल
ताड़ीखेत ब्लॉक के जनता गांव में विवाह समारोह के दौरान दो मंजिला पुराने भवन की पाल (मिट्टी का फर्श) गिरने से 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायल महिलाओं को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.