ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @10AM - उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 958, नैनीताल हाई कोर्ट ने पेड़ों के कटान पर लगाई रोक, पढ़िए कुछ ऐसी ही आज सुबह 10 बजे तक की बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @10AM
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 10:37 AM IST

1- प्रदेश में कोरोना के 29 नए केस, 958 हुई संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 958 हो गई है. इसके साथ ही 22 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 222 पहुंच गई है.

2- काठगोदाम से देहरादून के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, 77 यात्रियों ने की यात्रा

प्रदेशभर में लॉकडाउन में ढील होने के बाद करीब पिछले दो महीने से अधिक बंद ट्रेनों का चक्का घूम गया है. ट्रेनों के संचालन की इस कड़ी में काठगोदाम से देहरादून तक के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार यानी की आज सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया है.

3-कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम, फेफड़ों में पानी भरने से हुई मौत

वैश्विक महामारी कोविड-19 देश भर में हाहाकार मचा रखा है. उत्तराखंड के चंपावत जिले में कोविड-19 के चलते संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक का इलाज सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और फेफड़ों में पानी भर गया था.

4- नैनीताल हाईकोर्ट ने सड़क निर्माण के नाम पर हो रहे पेड़ों के कटान पर लगाई रोक

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चमोली के चिड़ाखेत, गजाखड़क, फगोटा, देवसारी व देवाल गांवों को जोड़ने वाले करीब 10 किलोमीटर मोटरमार्ग का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट की खंडपीठ ने डीएफओ चमोली को जवाब पेश करने के आदेश देते हुए सड़क निर्माण के नाम पर काटे जा रहे पेड़ों के कटान पर रोक लगा दी है. अब मामले की अगली सुनवाई 4 जून को होगी.

5- रेड जोन में आई पहली बरात, एक दूजे के हुए अंजू और हरीश

बीते सोमवार से नैनीताल जिला रेड जोन के घोषित हो चुका है. लिहाजा पुराने नियम कानूनों में फेरबदल भी किया गया है. ऐसे में सोमवार को रेड जोन में पहली बारात पहुंची. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कुमाऊनी रीति रिवाज के साथ शादी का आयोजन हुआ.

6- उत्तराखंड लॉकडाउन उल्लंघन में अब तक 25 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, 3 करोड़ के करीब हुई वसूली

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन उल्लंघन के मामले बदस्तूर जारी हैं. सोमवार यानी 1 जून को प्रदेश भर में कुल 13 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके तहत 403 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

7- उत्तराखंडः आरोग्य सेतु एप पर उठे 'सवाल', जानें कितने लोग कर रहे इस्तेमाल

एक ओर जहां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आरोग्य सेतु एप को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. सवाल उठना लाजमी भी है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मंत्री व मुख्यमंत्री आरोग्य सेतु एप का महिमामंडन कर रहे थे. तो क्या आरोग्य सेतु एप उत्तराखंड की सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने डाउनलोड नहीं किया था? अगर डाउनलोड किया था तो फिर कैसे इतनी बड़ी चूक पूरे मंत्रिमंडल से हो गई ? जिसके कारण कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाये गए.

8- देहरादून में मिले कोरोना के 9 नए मरीज, नहीं थी कोई ट्रैवल हिस्ट्री

विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र द्वारा मसूरी में दुकानदारों के माप उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान अधिकारियों ने माप उपकरणों पर मोहर लगाकर सभी दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए. मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया की लाॅकडाउन को लेकर ज्यादातर दुकानदारों द्वारा माप उपकरणों की जांच करा प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं कराया जा सका था.

9- मोदी कैबिनेट के अहम फैसले : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के बाद सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कुछ अहम फैसलों की केंद्रीय मंत्रियों - प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी दी.

10- CM त्रिवेंद्र के होम क्वारंटाइन होने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पीछे का सच, जानिए राज्य मंत्री धन सिंह रावत से

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सेल्फ क्ववारंटाइन हो गए हैं. यही नहीं प्रदेश के कई मंत्री भी एकांत वास में चले गए हैं. मुख्यमंत्री के सेल्फ क्वारंटाइन होने की खबर आते ही धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी अफवाह तेज हो गई है. अफवाह इसलिए, क्योंकि खुद राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर इसका खंडन किया है.

1- प्रदेश में कोरोना के 29 नए केस, 958 हुई संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 958 हो गई है. इसके साथ ही 22 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 222 पहुंच गई है.

2- काठगोदाम से देहरादून के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, 77 यात्रियों ने की यात्रा

प्रदेशभर में लॉकडाउन में ढील होने के बाद करीब पिछले दो महीने से अधिक बंद ट्रेनों का चक्का घूम गया है. ट्रेनों के संचालन की इस कड़ी में काठगोदाम से देहरादून तक के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन मंगलवार यानी की आज सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो गया है.

3-कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम, फेफड़ों में पानी भरने से हुई मौत

वैश्विक महामारी कोविड-19 देश भर में हाहाकार मचा रखा है. उत्तराखंड के चंपावत जिले में कोविड-19 के चलते संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने आया है. मृतक का इलाज सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, मरीज को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और फेफड़ों में पानी भर गया था.

4- नैनीताल हाईकोर्ट ने सड़क निर्माण के नाम पर हो रहे पेड़ों के कटान पर लगाई रोक

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत चमोली के चिड़ाखेत, गजाखड़क, फगोटा, देवसारी व देवाल गांवों को जोड़ने वाले करीब 10 किलोमीटर मोटरमार्ग का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाई कोर्ट की खंडपीठ ने डीएफओ चमोली को जवाब पेश करने के आदेश देते हुए सड़क निर्माण के नाम पर काटे जा रहे पेड़ों के कटान पर रोक लगा दी है. अब मामले की अगली सुनवाई 4 जून को होगी.

5- रेड जोन में आई पहली बरात, एक दूजे के हुए अंजू और हरीश

बीते सोमवार से नैनीताल जिला रेड जोन के घोषित हो चुका है. लिहाजा पुराने नियम कानूनों में फेरबदल भी किया गया है. ऐसे में सोमवार को रेड जोन में पहली बारात पहुंची. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कुमाऊनी रीति रिवाज के साथ शादी का आयोजन हुआ.

6- उत्तराखंड लॉकडाउन उल्लंघन में अब तक 25 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, 3 करोड़ के करीब हुई वसूली

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन उल्लंघन के मामले बदस्तूर जारी हैं. सोमवार यानी 1 जून को प्रदेश भर में कुल 13 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके तहत 403 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

7- उत्तराखंडः आरोग्य सेतु एप पर उठे 'सवाल', जानें कितने लोग कर रहे इस्तेमाल

एक ओर जहां कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, आरोग्य सेतु एप को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. सवाल उठना लाजमी भी है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम बीजेपी शासित राज्यों के मंत्री व मुख्यमंत्री आरोग्य सेतु एप का महिमामंडन कर रहे थे. तो क्या आरोग्य सेतु एप उत्तराखंड की सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों ने डाउनलोड नहीं किया था? अगर डाउनलोड किया था तो फिर कैसे इतनी बड़ी चूक पूरे मंत्रिमंडल से हो गई ? जिसके कारण कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाये गए.

8- देहरादून में मिले कोरोना के 9 नए मरीज, नहीं थी कोई ट्रैवल हिस्ट्री

विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र द्वारा मसूरी में दुकानदारों के माप उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान अधिकारियों ने माप उपकरणों पर मोहर लगाकर सभी दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए. मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया की लाॅकडाउन को लेकर ज्यादातर दुकानदारों द्वारा माप उपकरणों की जांच करा प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं कराया जा सका था.

9- मोदी कैबिनेट के अहम फैसले : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के बाद सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए कुछ अहम फैसलों की केंद्रीय मंत्रियों - प्रकाश जावड़ेकर, नितिन गडकरी और नरेंद्र सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी दी.

10- CM त्रिवेंद्र के होम क्वारंटाइन होने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री के पीछे का सच, जानिए राज्य मंत्री धन सिंह रावत से

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सेल्फ क्ववारंटाइन हो गए हैं. यही नहीं प्रदेश के कई मंत्री भी एकांत वास में चले गए हैं. मुख्यमंत्री के सेल्फ क्वारंटाइन होने की खबर आते ही धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी अफवाह तेज हो गई है. अफवाह इसलिए, क्योंकि खुद राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर इसका खंडन किया है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.