1- यूपीएससी : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, पीएम ने दी बधाई
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का परिणाम जारी कर दिया है. हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप किया है. वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रतिभागियों को ट्वीट कर बधाई दी.
2- अनुच्छेद 370 रद्द के किए जाने के एक साल, 4 जी इंटरनेट अब तक बहाल नहीं
केंद्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 और 35 ए को रद्द कर दिया था. इसी कड़ी में जम्मू और कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के रूप में विभाजित कर दिया गया था. केंद्र सरकार के इस फैसले को आज एक वर्ष हो गया है.
3- अयोध्या में आज PM मोदी करेंगे 3 घंटे प्रवास, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को यानी आज राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. अयोध्या में पीएम मोदी तीन घंटे तक रूकेंगे.
4- अतिथियों के अयोध्या पहुंचने का क्रम जारी, कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा भी पहुंचीं
राम मंदिर भूमि पूजन में आमंत्रित अतिथियों के अयोध्या पहुंचने का क्रम जारी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, साध्वी ऋतंभरा, कोठारी बंधुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी, उमा भारती और बाबा रामदेव आयोध्या पहुंच चुके हैं.
5- राम भूमि पूजन: रोशनी में जगमगायी पश्चिम विहार की अंबिका विहार सोसायटी
आज अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण की नींव रखी जाने वाली है, जिसे लेकर पश्चिम विहार के पूरे अंबिका विहार सोसाइटी को भव्य तरीके से लाइट से सजाया गया है. सोसाइटी को फूल-मालाओं और लाइटों से सजाया गया है.
6- 5100 दीयों से जगमगाएगा सीएम आवास, दूरदर्शन पर प्रसारित होगा गढ़वाली रामायण पाठ
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन को लेकर देश दुनिया में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस अलौकिक अवसर को लोग दीपावली के रूप में मनाने जा रहे हैं.
7- टिहरी: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पूर्व विधायक, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
डीएम कार्यालय के बाहर घनसाली विधानसभा के पूर्व विधायक भीम लाल आर्य अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. पूर्व विधायक 50 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में जो शासनादेश जारी हुए थे, उन शासनादेशों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
8- उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम
प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.
9- राम मंदिर भूमि पूजन आज, अलर्ट पर देहरादून पुलिस
आज अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. जिसके मद्देनजर राजधानी देहरादून में कुछ राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
10- कोरोना की वजह से आईपीएस अधिकारी सदानंद दाते की माता का निधन
देश के साथ ही उत्तराखंड में भी कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. देहरादून और ऊधमसिंह नगर के एसएसपी रहे सदानंद दाते की माता की कोरोना की वजह से मंगलवार को नासिक में मौत हो गई. सदानंद दाते के मां के निधन पर उत्तराखंड पुलिस विभाग ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.