- उत्तराखंडः आज मिले 664 पॉजिटिव मरीज, 480 लोगों ने कोरोना को दी मात
सूबे में आज कोरोना वायरस के 664 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 19,235 हो गई है. वहीं, अब तक 13,066 (62 प्रवासी जो ठीक होकर दूसरे राज्यों में चले गए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
- CORONA: काशीपुर में 28 और श्रीनगर में मिले 19 नए पॉजिटिव केस
उत्तराखंड में कोरोना बम लगातार फट रहा है. काशीपुर में कोरोना के 28 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, श्रीनगर में 19 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना से अब तक दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.
- देहरादून: भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई स्थगित
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अस्वस्थ होने के कारण स्थगित कर दी गई है. अब बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के ठीक होने के बाद किया जाएगा.
- PM के आह्वान पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना खिलौना उद्योग में बनेगा मददगार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी खिलौना उद्योग की बात की है. ऐसे खिलौनों का निर्माण हो, जो हमारे पारंपरिक खेल पर आधारित हों. खिलौना उद्योग में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं हैं और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में इस क्षेत्र में भी काम किया जा सकता है.
- आजाद के बयानों पर बोले रावत- सीडब्ल्यूसी के दायरे में हो व्यवहार
कांग्रेस महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी के भीतर चल रहे 'पत्र विवाद' और गुलाम नबी आजाद के हालिया बयानों की पृष्ठभूमि में कहा कि बयान देने वालों समेत सभी नेताओं को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सामूहिक निर्णयों एवं सीडब्ल्यूसी की बैठक के आखिर में सोनिया गांधी की ओर से की गई टिप्पणी के दायरे में व्यवहार करना चाहिए.
- महेश नेगी यौन शोषण: पीड़िता ने जारी किया वीडियो, जांच टीम पर उठाए सवाल
महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने वीडियो जारी किया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस और जांच टीम विधायक से मिली हुई है, जिसकी वजह से जांच प्रभावित हो सकती है.
- HC पहुंचा विधायक महेश नेगी यौन शोषण का मामला, 1 सितंबर को होगी सुनवाई
पीड़िता ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी द्वारा दायर की गई FIR को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में 1 सितंबर को सुनवाई होगी.
- सतपाल महाराज का मसूरी दौरा, जॉर्ज एवरेस्ट में निर्माण कार्यों का लिया जायजा
उत्तराखंड पर्यटन द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को हैरिटेज पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
- कंधे पर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीणों ने 15 किमी मरीज को ढोकर पहुंचाया अस्पताल
पुरोला के सरबड़ियार क्षेत्र में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को पैदल 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा है.
- भूस्खलन के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग फिर बंद, फंसे कई वाहन
देहरादून-मसूरी मार्ग चूनाखाले के पास भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया, जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. सूचना पर मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से मार्ग खोलने का काम शुरू किया. मार्ग को खोलने में करीब दो घंटे का समय लगा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
सूबे में आज कोरोना वायरस के 664 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 19,235 हो गई है. वहीं, अब तक 13,066 (62 प्रवासी जो ठीक होकर दूसरे राज्यों में चले गए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, देहरादून में 31 अगस्त को उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित हो गई है.
TOP TEN
- उत्तराखंडः आज मिले 664 पॉजिटिव मरीज, 480 लोगों ने कोरोना को दी मात
सूबे में आज कोरोना वायरस के 664 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 19,235 हो गई है. वहीं, अब तक 13,066 (62 प्रवासी जो ठीक होकर दूसरे राज्यों में चले गए) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
- CORONA: काशीपुर में 28 और श्रीनगर में मिले 19 नए पॉजिटिव केस
उत्तराखंड में कोरोना बम लगातार फट रहा है. काशीपुर में कोरोना के 28 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, श्रीनगर में 19 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना से अब तक दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.
- देहरादून: भाजपा कार्यसमिति की बैठक हुई स्थगित
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अस्वस्थ होने के कारण स्थगित कर दी गई है. अब बैठक का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के ठीक होने के बाद किया जाएगा.
- PM के आह्वान पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना खिलौना उद्योग में बनेगा मददगार
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वदेशी खिलौना उद्योग की बात की है. ऐसे खिलौनों का निर्माण हो, जो हमारे पारंपरिक खेल पर आधारित हों. खिलौना उद्योग में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं हैं और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में इस क्षेत्र में भी काम किया जा सकता है.
- आजाद के बयानों पर बोले रावत- सीडब्ल्यूसी के दायरे में हो व्यवहार
कांग्रेस महासचिव एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी के भीतर चल रहे 'पत्र विवाद' और गुलाम नबी आजाद के हालिया बयानों की पृष्ठभूमि में कहा कि बयान देने वालों समेत सभी नेताओं को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सामूहिक निर्णयों एवं सीडब्ल्यूसी की बैठक के आखिर में सोनिया गांधी की ओर से की गई टिप्पणी के दायरे में व्यवहार करना चाहिए.
- महेश नेगी यौन शोषण: पीड़िता ने जारी किया वीडियो, जांच टीम पर उठाए सवाल
महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने वीडियो जारी किया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस और जांच टीम विधायक से मिली हुई है, जिसकी वजह से जांच प्रभावित हो सकती है.
- HC पहुंचा विधायक महेश नेगी यौन शोषण का मामला, 1 सितंबर को होगी सुनवाई
पीड़िता ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी द्वारा दायर की गई FIR को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले में 1 सितंबर को सुनवाई होगी.
- सतपाल महाराज का मसूरी दौरा, जॉर्ज एवरेस्ट में निर्माण कार्यों का लिया जायजा
उत्तराखंड पर्यटन द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को हैरिटेज पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप विकसित किया जा रहा है. इसी क्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
- कंधे पर उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीणों ने 15 किमी मरीज को ढोकर पहुंचाया अस्पताल
पुरोला के सरबड़ियार क्षेत्र में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए ग्रामीणों को पैदल 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा है.
- भूस्खलन के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग फिर बंद, फंसे कई वाहन
देहरादून-मसूरी मार्ग चूनाखाले के पास भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया, जिसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. सूचना पर मसूरी पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी से मार्ग खोलने का काम शुरू किया. मार्ग को खोलने में करीब दो घंटे का समय लगा.