ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3417 पहुंच गई है. भारतनेट 2.0 योजना पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. उज्ज्वला योजना के तहत साढ़े तीन लाख गरीब परिवारों को कनेक्शन मिला. गंगा की निर्मलता को लेकर स्वामी शिवानंद फिर अनशन करेंगे. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 9:00 PM IST

  1. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3417 पहुंची, आज मिले 45 केस
    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,417 पहुंच चुका है. जबकि, 2,718 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 30 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
  2. 'भारतनेट 2.0' योजना पर कांग्रेस का हमला, कहा- केबल बिछाने से मिल जाएगा रोजगार?
    त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड में 'भारतनेट 2.0' योजना के लिए 2 हजार करोड़ की स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखंड के सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का काम किया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र की इस योजना पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि क्या कोरोना काल में ब्रॉडबैंड और नेट केबल बिछाने से क्या लोगों को रोटी और बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा?
  3. उज्ज्वला योजना: साढ़े तीन लाख गरीब परिवारों को मिला कनेक्शन, रिफिलिंग में फंसा पेंच
    केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी. जिसका उद्देश्य केरोसिन और लकड़ियों के चूल्हे के इस्तेमाल को कम करके गृहणियों को सुविधा देना था. जिसके तहत पूरे देश में 5 करोड़ गैस कनेक्शन बीपीएल परिवारों को दिए गए. वहीं, उत्तराखंड में भी इस योजना के तहत करीब साढ़े 3 लाख कनेक्शन बांटे गए. लेकिन आज तमाम उपभोक्ताओं के ज्यादातर कनेक्शन की रिफिलिंग नहीं हो रही हैं. जिसके चलते महिलाओं को राहत देने वाली इस योजना का उद्देश्य धरातल पर पूरा होता नहीं दिख रहा है.
  4. गंगा की निर्मलता को लेकर फिर अनशन करेंगे स्वामी शिवानंद, ये संत दे चुके हैं जान
    मातृ सदन संस्था के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने गंगा की निर्मलता, अविरलता और स्वच्छता को लेकर एक बार फिर से अनशन की घोषणा कर दी है. स्वामी शिवानंद ने कोविड-19 के चलते बीते 29 मार्च को अपने अनशन को विराम दिया था. वहीं, अब उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 3 अगस्त से अनशन शुरू करने की बात कही है.
  5. सीएम त्रिवेंद्र आ रहे आपके द्वार, 13 जुलाई को करेंगे आपसे बात
    लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी वापस प्रदेश लौटे हैं. ऐसे में वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार 13 जुलाई को आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करने जा रही है. 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों से ई-संवाद करेंगे.
  6. कांग्रेस ने स्वाति ध्यानी को दी श्रद्धांजलि, हरदा ने इस तरह सरकार पर साधा निशाना
    पौड़ी के रेगड़ी खाल में इलाज के अभाव में मृत 23 साल की स्वाति ध्यानी को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी अस्पताल के बाहर दीप जलाते हुए 2 मिनट का मौन रखा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य के बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर चिंता व्यक्त की.
  7. उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर प्रशासन चौकस, बिना रजिस्ट्रेशन के NO ENTRY
    उत्तराखंड में करोना महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते लक्सर तहसील प्रशासन ने मेडिकल टीम के साथ उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के खानपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया है. इस दौरान उत्तराखंड आने-वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है.
  8. उत्तराखंड: ब्यूरोक्रेसी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, कहा- सरकार पर हावी अफसरशाही
    उत्तराखंड में हुए 37 आईएएस के तबादलों में से 11 अफसरों के तबादले रद्द कर दिए गए हैं. सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस ने तबादलों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि वैसे तो सरकार ने कहा था कि जो स्थानांतरण सत्र है वह शून्य घोषित है, लेकिन सत्र शून्य नहीं दिखाई दे रहा है.
  9. काशीपुरः कोरोना सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में डॉक्टर और व्यापारी पुत्र के खिलाफ मुकदमा
    बीते दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसके तहत कोरोना सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में डॉक्टर और विवाह समारोह में शामिल हुए युवक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदम दर्ज किया है.
  10. चारधाम ऑल वेदर रोड के कामों में आई तेजी, मार्च 2021 तक पूरी होगी परियोजना
    वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले कुछ महीने से चारधाम ऑल वेदर रोड का काम बंद पड़ा था. जिसे अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत फिर से शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब तेजी गति से इस काम को किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के अनुसार मार्च 2021 तक ऑलवेदर रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा. जिससे अगले सीजन में चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों काफी सहूलियत मिलेगी.

  1. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3417 पहुंची, आज मिले 45 केस
    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 45 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,417 पहुंच चुका है. जबकि, 2,718 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 30 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
  2. 'भारतनेट 2.0' योजना पर कांग्रेस का हमला, कहा- केबल बिछाने से मिल जाएगा रोजगार?
    त्रिवेंद्र सरकार उत्तराखंड में 'भारतनेट 2.0' योजना के लिए 2 हजार करोड़ की स्वीकृति दी है. इस योजना के तहत हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखंड के सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का काम किया जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र की इस योजना पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि क्या कोरोना काल में ब्रॉडबैंड और नेट केबल बिछाने से क्या लोगों को रोटी और बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा?
  3. उज्ज्वला योजना: साढ़े तीन लाख गरीब परिवारों को मिला कनेक्शन, रिफिलिंग में फंसा पेंच
    केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी. जिसका उद्देश्य केरोसिन और लकड़ियों के चूल्हे के इस्तेमाल को कम करके गृहणियों को सुविधा देना था. जिसके तहत पूरे देश में 5 करोड़ गैस कनेक्शन बीपीएल परिवारों को दिए गए. वहीं, उत्तराखंड में भी इस योजना के तहत करीब साढ़े 3 लाख कनेक्शन बांटे गए. लेकिन आज तमाम उपभोक्ताओं के ज्यादातर कनेक्शन की रिफिलिंग नहीं हो रही हैं. जिसके चलते महिलाओं को राहत देने वाली इस योजना का उद्देश्य धरातल पर पूरा होता नहीं दिख रहा है.
  4. गंगा की निर्मलता को लेकर फिर अनशन करेंगे स्वामी शिवानंद, ये संत दे चुके हैं जान
    मातृ सदन संस्था के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने गंगा की निर्मलता, अविरलता और स्वच्छता को लेकर एक बार फिर से अनशन की घोषणा कर दी है. स्वामी शिवानंद ने कोविड-19 के चलते बीते 29 मार्च को अपने अनशन को विराम दिया था. वहीं, अब उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 3 अगस्त से अनशन शुरू करने की बात कही है.
  5. सीएम त्रिवेंद्र आ रहे आपके द्वार, 13 जुलाई को करेंगे आपसे बात
    लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी वापस प्रदेश लौटे हैं. ऐसे में वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार 13 जुलाई को आत्मनिर्भर भारत अभियान को साकार करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करने जा रही है. 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश के सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों से ई-संवाद करेंगे.
  6. कांग्रेस ने स्वाति ध्यानी को दी श्रद्धांजलि, हरदा ने इस तरह सरकार पर साधा निशाना
    पौड़ी के रेगड़ी खाल में इलाज के अभाव में मृत 23 साल की स्वाति ध्यानी को कांग्रेस ने श्रद्धांजलि दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी अस्पताल के बाहर दीप जलाते हुए 2 मिनट का मौन रखा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और स्वाति ध्यानी को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य के बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं पर चिंता व्यक्त की.
  7. उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर प्रशासन चौकस, बिना रजिस्ट्रेशन के NO ENTRY
    उत्तराखंड में करोना महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते लक्सर तहसील प्रशासन ने मेडिकल टीम के साथ उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के खानपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया है. इस दौरान उत्तराखंड आने-वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है.
  8. उत्तराखंड: ब्यूरोक्रेसी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, कहा- सरकार पर हावी अफसरशाही
    उत्तराखंड में हुए 37 आईएएस के तबादलों में से 11 अफसरों के तबादले रद्द कर दिए गए हैं. सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस ने तबादलों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि वैसे तो सरकार ने कहा था कि जो स्थानांतरण सत्र है वह शून्य घोषित है, लेकिन सत्र शून्य नहीं दिखाई दे रहा है.
  9. काशीपुरः कोरोना सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में डॉक्टर और व्यापारी पुत्र के खिलाफ मुकदमा
    बीते दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. जिसके चलते अब पुलिस प्रशासन के साथ-साथ खुफिया विभाग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसके तहत कोरोना सामुदायिक संक्रमण फैलाने के आरोप में डॉक्टर और विवाह समारोह में शामिल हुए युवक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदम दर्ज किया है.
  10. चारधाम ऑल वेदर रोड के कामों में आई तेजी, मार्च 2021 तक पूरी होगी परियोजना
    वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले कुछ महीने से चारधाम ऑल वेदर रोड का काम बंद पड़ा था. जिसे अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत फिर से शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब तेजी गति से इस काम को किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के अनुसार मार्च 2021 तक ऑलवेदर रोड का काम पूरा कर लिया जाएगा. जिससे अगले सीजन में चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों काफी सहूलियत मिलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.