ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - कोरोलिन दवा

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की सख्या 2,881 पहुंच गई है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर महीने तक बढ़ाए जाने पर पीएम मोदी का आभार जताया है. कोरोनिल दवा को लेकर हाइकोर्ट में जनहित याचिक दायर की गई है. वहीं, पूर्व पार्षद के बेटे पर सफाई कर्मचारी पर रिवाल्वर तान कर जाने से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top news
top news
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 9:01 PM IST

  1. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,881 पहुंची, अब तक 41 की मौत
    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 51 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,881 पहुंच गया है. जबकि, 2,231 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 27 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
  2. पीएम के संबोधन पर बोले CM त्रिवेंद्र, अब गरीब भाई-बहन भी खुशी से मना सकेंगे त्योहार
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर माह तक बढ़ाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना को 5 माह बढ़ाए जाने से देश के 80 करोड़ गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी. आने वाला समय त्योहारों का है. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से गरीब भाई-बहन खुशी के साथ त्योहार मना सकेंगे.
  3. बाबा रामदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 'कोरोनिल' लॉन्चिंग पर हाईकोर्ट में जनहित याचिक दायर
    पंतजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि उधम सिंह नगर निवासी अधिवक्ता मनी कुमार ने कोरोना दवा की लॉन्चिंग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिक दायर की है. इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने केंद्र सरकार के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
  4. हरदा पर बीजेपी की दो टूक, प्रदेश में 'न खाता न बही' का दौर नहीं, अब होती है कार्रवाई
    उत्तराखंड में कांग्रेस महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है. जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन को लोगों के जीवन से खिलवाड़ बताया है. साथ ही कहा कि यह राजनीतिक नौटंकी है. अब उत्तराखंड में 'न खाता न बही' का दौर न होकर कानून व्यवस्था का दौर है. जब कोई कानून का उल्लंघन और जनजीवन से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो.
  5. प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर बोला हमला, विदेश नीति को लेकर जताई नाराजगी
    पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा धरने और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी मे आज काशीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर प्रहार किया.
  6. चारधाम यात्रा: गर्भगृह के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, कांग्रेस ने फैसले का किया विरोध
    उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा को शुरू करने के दी मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड ने इसको लेकर गाइन लाइन भी जारी की है. नई गाइड लाइन के अनुसार श्रद्धालु गर्भगृह में नहीं जा सकते हैं. जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.
  7. चारधाम यात्रा 2020: शाम 4 बजे के बाद बदरीनाथ धाम नहीं जा सकेंगे यात्री, जानिए क्यों
    एक जुलाई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली हैं. फिलहाल, बदरीनाथ धाम में किसी भी यात्री को रात रुकने की अनुमति नहीं होगी. वहीं, शाम चार बजे के बाद लामबगड़ से किसी भी यात्री को आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
  8. हल्द्वानी: पूर्व पार्षद के बेटे ने सफाई कर्मचारी पर तानी रिवाल्वर, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
    हीरा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में पूर्व पार्षद के बेटे पर सफाई कर्मचारी के ऊपर रिवाल्वर तान कर जाने से मारने की धमकी का आरोप लगा है. सफाई कर्मचारी ने इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. हालांकि, पुलिस ने अभीतक मामला दर्ज नहीं किया है.
  9. रुद्रपुर: धान रोपाई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, मजदूर की दबकर मौत
    सिडकुल चौकी क्षेत्र के छतरपुर गांव में ट्रैक्टर पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे खेत में काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  10. महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
    टनकपुर के निकटवर्ती ग्राम थ्वालखेड़ा में महिला ने घर के पास ही पेड़ से फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. बताया जा रहा है कि महिला कुछ समय से तनाव में थी. मृतका थ्वालखेड़ा के पूर्व प्रधान सुंदर बोहरा की भाभी बताई जा रही है.

  1. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,881 पहुंची, अब तक 41 की मौत
    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 51 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,881 पहुंच गया है. जबकि, 2,231 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 27 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
  2. पीएम के संबोधन पर बोले CM त्रिवेंद्र, अब गरीब भाई-बहन भी खुशी से मना सकेंगे त्योहार
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर माह तक बढ़ाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना को 5 माह बढ़ाए जाने से देश के 80 करोड़ गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी. आने वाला समय त्योहारों का है. प्रधानमंत्री की इस घोषणा से गरीब भाई-बहन खुशी के साथ त्योहार मना सकेंगे.
  3. बाबा रामदेव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, 'कोरोनिल' लॉन्चिंग पर हाईकोर्ट में जनहित याचिक दायर
    पंतजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि उधम सिंह नगर निवासी अधिवक्ता मनी कुमार ने कोरोना दवा की लॉन्चिंग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिक दायर की है. इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने केंद्र सरकार के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
  4. हरदा पर बीजेपी की दो टूक, प्रदेश में 'न खाता न बही' का दौर नहीं, अब होती है कार्रवाई
    उत्तराखंड में कांग्रेस महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रही है. जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. इतना ही नहीं बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन को लोगों के जीवन से खिलवाड़ बताया है. साथ ही कहा कि यह राजनीतिक नौटंकी है. अब उत्तराखंड में 'न खाता न बही' का दौर न होकर कानून व्यवस्था का दौर है. जब कोई कानून का उल्लंघन और जनजीवन से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो.
  5. प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर बोला हमला, विदेश नीति को लेकर जताई नाराजगी
    पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी के द्वारा धरने और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. इसी कड़ी मे आज काशीपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर प्रहार किया.
  6. चारधाम यात्रा: गर्भगृह के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, कांग्रेस ने फैसले का किया विरोध
    उत्तराखंड सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा को शुरू करने के दी मंजूरी दे दी है. उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड ने इसको लेकर गाइन लाइन भी जारी की है. नई गाइड लाइन के अनुसार श्रद्धालु गर्भगृह में नहीं जा सकते हैं. जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है.
  7. चारधाम यात्रा 2020: शाम 4 बजे के बाद बदरीनाथ धाम नहीं जा सकेंगे यात्री, जानिए क्यों
    एक जुलाई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर ली हैं. फिलहाल, बदरीनाथ धाम में किसी भी यात्री को रात रुकने की अनुमति नहीं होगी. वहीं, शाम चार बजे के बाद लामबगड़ से किसी भी यात्री को आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
  8. हल्द्वानी: पूर्व पार्षद के बेटे ने सफाई कर्मचारी पर तानी रिवाल्वर, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
    हीरा नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में पूर्व पार्षद के बेटे पर सफाई कर्मचारी के ऊपर रिवाल्वर तान कर जाने से मारने की धमकी का आरोप लगा है. सफाई कर्मचारी ने इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. हालांकि, पुलिस ने अभीतक मामला दर्ज नहीं किया है.
  9. रुद्रपुर: धान रोपाई के दौरान पलटा ट्रैक्टर, मजदूर की दबकर मौत
    सिडकुल चौकी क्षेत्र के छतरपुर गांव में ट्रैक्टर पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे खेत में काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  10. महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
    टनकपुर के निकटवर्ती ग्राम थ्वालखेड़ा में महिला ने घर के पास ही पेड़ से फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. बताया जा रहा है कि महिला कुछ समय से तनाव में थी. मृतका थ्वालखेड़ा के पूर्व प्रधान सुंदर बोहरा की भाभी बताई जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.