ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, उत्तराखंड जन एकता पार्टी का घोषणा पत्र जारी, 7 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, बागेश्वर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की उपलब्धियों वाले होर्डिंग मुंह चिढ़ा रहे, अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल का होगा कायाकल्प, 1.2 करोड़ का बजट स्वीकृत...पढ़िए ऐसी ही सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 9:01 AM IST

1. Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जहां पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. लिहाजा, आज मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

2. उत्तराखंड जन एकता पार्टी का घोषणा पत्र जारी, 7 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि इस घोषणा-पत्र को उत्तराखंड की आम जनता की भावना के अनुरूप तैयार किया है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को जगह दी गई है.

3. बागेश्वर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की उपलब्धियों वाले होर्डिंग मुंह चिढ़ा रहे

उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगी है. इस दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और दावेदारों के सरकारी कार्यों वाले पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स खुली नहीं रहनी चाहिए. लेकिन बागेश्वर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. बागेश्वर प्रशासन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं रोक पा रहा है. प्रचार करने वाले बैनर और होर्डिंग्स मुंह चिढ़ा रहे हैं.

4. रुद्रप्रयाग: अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल का होगा कायाकल्प, 1.2 करोड़ का बजट स्वीकृत

साल 2019 में तत्कालीन डीएम मंगेश घिल्डियाल के निर्देश पर सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग ने 82 लाख का ड्राफ्ट तैयार कर शासन को भेजा था, मगर इस दौरान इसको कोई स्वीकृति नहीं मिल सकी थी. जिसके बाद अब संगम स्थली के सौन्दर्यीकरण को लेकर शासन स्तर से 1 करोड़ 2 लाख के बजट की स्वीकृति मिली है.

5. AAP को छोड़कर बसपा में शामिल हुए अजय अग्रवाल, बीजेपी-कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का दावा

जसपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. समाजसेवी अजय अग्रवाल आम आदमी पार्टी को छोड़कर बहुजन पार्टी में शामिल हो गए हैं. बकायदा बसपा ने उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. अजय अग्रवाल ने जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी को झटका दिया है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है. बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने यह कहकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है कि जसपुर से बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.

6. कांग्रेस ने सभी सीटों पर फाइनल किए प्रत्याशियों के नाम, खुद के चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने दिया ये जवाब

कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में जुटी हुई है. इसी को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. बैठक में उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और चुनाव प्रभारी अवनिश पांडे मौजूद थे.

7. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज शुरू होने की जगी उम्मीद, एनएमसी टीम ने किया निरीक्षण

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज व उससे संबंधित बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने फैकेल्टी, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिससे मेडिकल कॉलेज की जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है.

8. Fuel Prices: उत्तराखंड के इन शहरों आज ये हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

राजधानी देहरादून में पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल के दाम में 2 पैसे जबकि, डीजल के दाम में 5 पैसे की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

9. घनसाली पोस्ट ऑफिस गबन मामले में आरोपी डाकपाल गिरफ्तार

घनसाली पोस्ट ऑफिस मालगांव मथकुड़ी में लाखों के गबन के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने गबन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

10. रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है. इस कारण बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. यही कारण है कि अन्य राज्यों से देहरादून मंडी में इनकी नॉन सीजनल सब्जी की आवक के कारण इनके रेट काफी ज्यादा हैं.

1. Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आज मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जहां पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. वहीं, मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. लिहाजा, आज मौसम विभाग ने प्रदेश में कोहरे और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

2. उत्तराखंड जन एकता पार्टी का घोषणा पत्र जारी, 7 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

उत्तराखंड जन एकता पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि इस घोषणा-पत्र को उत्तराखंड की आम जनता की भावना के अनुरूप तैयार किया है. जिसमें प्रदेश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को जगह दी गई है.

3. बागेश्वर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की उपलब्धियों वाले होर्डिंग मुंह चिढ़ा रहे

उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगी है. इस दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और दावेदारों के सरकारी कार्यों वाले पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स खुली नहीं रहनी चाहिए. लेकिन बागेश्वर में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. बागेश्वर प्रशासन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं रोक पा रहा है. प्रचार करने वाले बैनर और होर्डिंग्स मुंह चिढ़ा रहे हैं.

4. रुद्रप्रयाग: अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम स्थल का होगा कायाकल्प, 1.2 करोड़ का बजट स्वीकृत

साल 2019 में तत्कालीन डीएम मंगेश घिल्डियाल के निर्देश पर सिंचाई विभाग रुद्रप्रयाग ने 82 लाख का ड्राफ्ट तैयार कर शासन को भेजा था, मगर इस दौरान इसको कोई स्वीकृति नहीं मिल सकी थी. जिसके बाद अब संगम स्थली के सौन्दर्यीकरण को लेकर शासन स्तर से 1 करोड़ 2 लाख के बजट की स्वीकृति मिली है.

5. AAP को छोड़कर बसपा में शामिल हुए अजय अग्रवाल, बीजेपी-कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का दावा

जसपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. समाजसेवी अजय अग्रवाल आम आदमी पार्टी को छोड़कर बहुजन पार्टी में शामिल हो गए हैं. बकायदा बसपा ने उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. अजय अग्रवाल ने जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी को झटका दिया है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है. बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने यह कहकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है कि जसपुर से बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.

6. कांग्रेस ने सभी सीटों पर फाइनल किए प्रत्याशियों के नाम, खुद के चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने दिया ये जवाब

कांग्रेस उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) के लिए प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में जुटी हुई है. इसी को लेकर दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. बैठक में उत्तराखंड में कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और चुनाव प्रभारी अवनिश पांडे मौजूद थे.

7. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज शुरू होने की जगी उम्मीद, एनएमसी टीम ने किया निरीक्षण

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज व उससे संबंधित बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने फैकेल्टी, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिससे मेडिकल कॉलेज की जल्द शुरू होने की उम्मीद जगी है.

8. Fuel Prices: उत्तराखंड के इन शहरों आज ये हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

राजधानी देहरादून में पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 86.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल के दाम में 2 पैसे जबकि, डीजल के दाम में 5 पैसे की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

9. घनसाली पोस्ट ऑफिस गबन मामले में आरोपी डाकपाल गिरफ्तार

घनसाली पोस्ट ऑफिस मालगांव मथकुड़ी में लाखों के गबन के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने गबन करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मुनि की रेती क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.

10. रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार, उत्तराखंड में आसमान छू रहे सब्जी और राशन के दाम

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है. इस कारण बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. यही कारण है कि अन्य राज्यों से देहरादून मंडी में इनकी नॉन सीजनल सब्जी की आवक के कारण इनके रेट काफी ज्यादा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.