ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand latest news

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए. किसान नेता ने कहा कि आज की बैठक में 4-5 बातों पर सहमति बनी है. शहर में रविवार को अलग-अलग जगहों पर तीन घटनाएं हुईं, जिसमें मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.नए साल के जश्न के लिए तैयार औली. एक शख्स ने अपने 11 साल के बेटे के साथ जहर खा लिया. इसमें बेटे की मौत हो गई है.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 7:02 PM IST

1- BREAKING- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

2- किसान आंदोलन का 18वां दिन, कल भूख हड़ताल और जिला मुख्यालयों का घेराव करेंगे अन्नदाता

किसान नेता ने कहा कि आज की बैठक में 4-5 बातों पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि भानु प्रताप ने सुप्रीम कोर्ट में केस किया है, और धरना खत्म करने को लेकर भी खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा में भानु प्रताप जी की कोई भूमिका नहीं है. आंदोलन में शामिल होना उनका षड्यंत्र था. हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

3- मसूरी में एक दिन में तीन हादसे, कई जख्मी

शहर में रविवार को अलग-अलग जगहों पर तीन घटनाएं हुईं, जिसमें मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गाड़ी में दिल्ली निवासी एक ही परिवार के सात लोग सवार थे (तीन महिला दो पुरुष व दो बच्चे). जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनको 108 एम्बुलेंस के माध्यम देहरादून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया.

4- नए साल के जश्न के लिए तैयार औली, बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक

उत्तराखंड में इस साल कोरोना की वजह से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चरमरा गया है. कोरोना ने पर्यटन व्यापारियों की कमर तोड़ दी है, लेकिन नए साल से पहले हुए पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से कारोबारियों में उम्मीद जगी है कि आने वाला साल उनके लिए बेहतर होगा. यही कारण है विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में नए साल के जश्न को लेकर तैयारी शुरू हो गई है.

5- मोमो में जहर मिलाकर पहले बेटे को दिया फिर खुद खा गया, बच्चे की मौत

एक शख्स ने अपने 11 साल के बेटे के साथ जहर खा लिया. इसमें बेटे की मौत हो गई है. जबकि, पिता पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस मामले को हत्या के एंगल से देख रही है.

6- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के आड़े आ रहे नियम, कैबिनेट बैठक में निकलेगा हल

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन कार्य में हो रही देरी में खनन को लेकर तकनीकी समस्या आ रही है. यही वजह है कि शासन स्तर पर खनन के तमाम नियमों को लेकर एक बार फिर से मंथन किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगली कैबिनेट बैठक में खनन नीति को लेकर विचार विमर्श किया जा सकता है. साथ ही खनन नीति में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

7- कोरोना काल में देहरादून जल संस्थान कंगाल, जानिए कितना है बकाया

कोरोना संकट काल के चलते इस वित्तीय वर्ष राजधानी देहरादून के विभिन्न सरकारी महकमों ने अब तक जल संस्थान को बकाया पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते जल संस्थान पर लगभग 60 लाख 36 हजार रुपए सरकारी महकमों का बकाया है.

8- कल मनाया जाएगा सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व, इन नियमों का करना होगा पालन

14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है, इसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. इस बार हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा स्नान पर्व को अभी स्थगित नहीं किया गया है, लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपील की है भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति प्रेगनेंट महिलाएं और बच्चे गंगा स्नान करने हरिद्वार ना आए.

9- बीजेपी के इन मामलों को 2022 के चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राज्यसभा सांसद टम्टा ने CM पर की टिप्पणी

2022 में उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव होने है. हालांकि, अभी चुनावों में एक साल का वक्त है, लेकिन राजनैतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो चुका है. राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उस बयान पर चुटकी ली है.

10- संदिग्ध परिस्थितियों में वन दरोगा की मौत, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर के जंगल में ड्यूटी को गए वन दरोगा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला है. इस घटना के बाद से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में तैनात इस वन कर्मी का शव जंगल में गुज्जर खत्ते के पास पेड़ में लटका मिला.

1- BREAKING- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित, सेल्फ आइसोलेट हुए

2- किसान आंदोलन का 18वां दिन, कल भूख हड़ताल और जिला मुख्यालयों का घेराव करेंगे अन्नदाता

किसान नेता ने कहा कि आज की बैठक में 4-5 बातों पर सहमति बनी है. उन्होंने बताया कि भानु प्रताप ने सुप्रीम कोर्ट में केस किया है, और धरना खत्म करने को लेकर भी खबरें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा में भानु प्रताप जी की कोई भूमिका नहीं है. आंदोलन में शामिल होना उनका षड्यंत्र था. हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

3- मसूरी में एक दिन में तीन हादसे, कई जख्मी

शहर में रविवार को अलग-अलग जगहों पर तीन घटनाएं हुईं, जिसमें मसूरी-देहरादून मार्ग कोल्हूखेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. गाड़ी में दिल्ली निवासी एक ही परिवार के सात लोग सवार थे (तीन महिला दो पुरुष व दो बच्चे). जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिनको 108 एम्बुलेंस के माध्यम देहरादून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया.

4- नए साल के जश्न के लिए तैयार औली, बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक

उत्तराखंड में इस साल कोरोना की वजह से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चरमरा गया है. कोरोना ने पर्यटन व्यापारियों की कमर तोड़ दी है, लेकिन नए साल से पहले हुए पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से कारोबारियों में उम्मीद जगी है कि आने वाला साल उनके लिए बेहतर होगा. यही कारण है विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में नए साल के जश्न को लेकर तैयारी शुरू हो गई है.

5- मोमो में जहर मिलाकर पहले बेटे को दिया फिर खुद खा गया, बच्चे की मौत

एक शख्स ने अपने 11 साल के बेटे के साथ जहर खा लिया. इसमें बेटे की मौत हो गई है. जबकि, पिता पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस मामले को हत्या के एंगल से देख रही है.

6- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट के आड़े आ रहे नियम, कैबिनेट बैठक में निकलेगा हल

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन कार्य में हो रही देरी में खनन को लेकर तकनीकी समस्या आ रही है. यही वजह है कि शासन स्तर पर खनन के तमाम नियमों को लेकर एक बार फिर से मंथन किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगली कैबिनेट बैठक में खनन नीति को लेकर विचार विमर्श किया जा सकता है. साथ ही खनन नीति में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

7- कोरोना काल में देहरादून जल संस्थान कंगाल, जानिए कितना है बकाया

कोरोना संकट काल के चलते इस वित्तीय वर्ष राजधानी देहरादून के विभिन्न सरकारी महकमों ने अब तक जल संस्थान को बकाया पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है. जिसके चलते जल संस्थान पर लगभग 60 लाख 36 हजार रुपए सरकारी महकमों का बकाया है.

8- कल मनाया जाएगा सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व, इन नियमों का करना होगा पालन

14 दिसंबर को सोमवती अमावस्या का स्नान पर्व है, इसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. इस बार हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा स्नान पर्व को अभी स्थगित नहीं किया गया है, लेकिन हरिद्वार जिला प्रशासन ने अपील की है भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति प्रेगनेंट महिलाएं और बच्चे गंगा स्नान करने हरिद्वार ना आए.

9- बीजेपी के इन मामलों को 2022 के चुनाव में मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राज्यसभा सांसद टम्टा ने CM पर की टिप्पणी

2022 में उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव होने है. हालांकि, अभी चुनावों में एक साल का वक्त है, लेकिन राजनैतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को दौर शुरू हो चुका है. राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उस बयान पर चुटकी ली है.

10- संदिग्ध परिस्थितियों में वन दरोगा की मौत, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर के जंगल में ड्यूटी को गए वन दरोगा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला है. इस घटना के बाद से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में तैनात इस वन कर्मी का शव जंगल में गुज्जर खत्ते के पास पेड़ में लटका मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.