1- विरोध के पांचवें दिन बोला संयुक्त किसान मोर्चा- पीएम को सुनाने आए हैं 'मन की बात'
किसान बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के राज्य उपप्रधान मास्टर शेर सिंह ने कहा कि आज किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली और बॉर्डर पर धरना देने पर मजबूर हैं. सभी किसान कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि ये कानून किसानों के विरोधी हैं. केंद्र सरकार ये कानून किसानों पर थोपने का काम कर रही है.
2- कृषि कानून पर बोले पीएम, गंगाजल जैसी पवित्र नीयत से काम किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि किसानों के हित में सरकार लगातार काम कर रही है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर हो रही आलोचना के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक हुए छल के कारण किसान आज आशंकित हैं. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि वे विरोध के पहले सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड देखें.
3- हैदराबाद का नाम भाग्यनगर करने का बाबा रामदेव ने किया समर्थन, कही ये बड़ी बात
हैदराबाद का नाम बदलने वाले योगी आदित्यनाथ के बयान का बाबा रामदेव ने समर्थन किया है. बाबा रामदेव ने कहा कि हैदराबाद का प्राचीन ऐतिहासिक और गौरव पूर्ण नाम भाग्यनगर ही है.
4- किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को हरदा का समर्थन, रखा सांकेतिक उपवास
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सांकेतिक उपवास के जरिए किसानों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.
5- चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आएंगे BJP अध्यक्ष नड्डा, सबसे पहले करेंगे ये काम
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान जेपी नड्डा हरिद्वार में सांधु-संतों के अलावा पार्टी नेताओं से भेंट करेंगे.
6- भारत ने कोरोना संक्रमित 50 वैज्ञानिकों को किर्गिस्तान से किया एयरलिफ्ट
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के लगभग 50 भारतीय वैज्ञानिकों को नवंबर महीने की शुरुआत में आपातकालीन ऑपरेशन में आईएएफ सी-17 ग्लोबमास्टर द्वारा किर्गिस्तान से बाहर निकाला गया था. ये वैज्ञानिक साइंस्टिफिक कार्य के लिए गए थे.
7- पहले किया प्रपोज फिर लिव-इन रिलेशनशिप में रखा, शादी करने को कहा तो किया इनकार
नेहरू कॉलोनी थाने में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म और फिर उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता मेरठ की रहने वाली है, जो देहरादून में पढ़ाई करने आई थी. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवती इन दिनों अपनी मां के साथ न्याय की लड़ाई को लेकर थाना और कचहरी के चक्कर काट रही है.
8- किसान आत्महत्या: तीन लोगों पर उकसाने का केस दर्ज, बेटे को पहुंचा चुके हैं जेल
पुलिस ने मृतक किसान के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक किसान का बेटा पॉक्सो एक्ट के एक मामले में जेल में बंद है.
9- अतिक्रमणकारियों ने किया रेलवे की 40 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा, प्रभावित हो रहा विस्तारीकरण का कार्य
लालकुआं और हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों विस्तारीकरण का काम चल रहा है. मगर रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण होने के चलते हल्द्वानी, काठगोदाम और लालकुआं में रेलवे कार्य के विस्तारीकरण में देरी हो रही है. आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी और लालकुआं में रेलवे की 39.89 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा किया हुआ है.
10- गढ़वाल केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे शिरकत
कल होने वाले दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अथिति रहेंगे. जबकि विश्वविद्यालय आयोग के चेयरमेन प्रो. डीपी सिंह विशिष्ट अथिति होंगे.