- उत्तराखंडः शिव मोहन मिश्रा की कोरोना से निधन, कांग्रेस ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम
उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने सार्जनिक कार्यक्रम एक हफ्ते के लिए स्थगित कर लिया है. दरअसल, ये निर्णय ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा की कोरोना से निधन के बाद लिया गया है.
- देहरादून बना कोरोना का एपिक सेंटर, श्रीनगर में मिले कोरोना के 11 नए मरीज
देहरादून कोविड-19 के लिहाज से सबसे ज्यादा मरीजों वाले जिले में शुमार है. पिछले कई दिनों से लगातार देहरादून में बढ़ रहे आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक 38 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे सबसे ज्यादा मामले देहरादून से हैं. राजधानी में कुल 9 हजार 609 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दबाव भी देहरादून जिले पर है.
- दून में प्राइवेट लैब पर कसा शिकंजा, गलत कोरोना रिपोर्ट देने पर होगी कार्रवाई
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सचिवालय में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराने एवं समय पर लोगों को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
- सामूहिक अवकाश पर अड़ा उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन, अब डॉक्टर्स ने भी खोला मोर्चा
उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन ने तमाम बैठकों के बावजूद भी अपना आंदोलन जारी रखा है. आंदोलन पर अड़ी नर्सों ने 21 सितंबर को सामुहिक अवकाश का फैसला लिया है. उधर, डॉक्टर्स ने भी कैबिनेट में अपनी मांगों पर विचार न होने के कारण आंदोलन की राह पकड़ ली है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
- ऐसे कैसे परवान चढ़ेगा होम स्टे योजना, लोन के लिए दर-दर भटक रहे आवेदक
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में लोन लेने वाले 19 आवेदकों को बुलाया गया. जिसमें 18 आवेदकों को लोन देने की संस्तुति दी गई. वहीं, कुछ दस्तावेजों की कमी के चलते एक व्यक्ति को उन कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि, कुछ आवेदकों को तकनीकी दिक्कतों के चलते बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है.
- डोबरा चांठी पुल पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, फाइनल लोड टेस्टिंग का इंतजार
टिहरी झील पर बना डोबरा चांठी पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है. फाइनल लोड टेस्टिंग के लिए लोनिवि ने कोरियाई इंजीनियर जैकी किम को 15 दिनों के लिए बुलाया है. 21 सितंबर से पुल की लोड टेस्टिंग शुरू होगी. रिपोर्ट सही आने के बाद अक्टूबर से पुल पर वाहनों का संचालन शुरू हो सकेगा.
- इंदिरा हृदयेश को चॉपर से लाया गया दून, मैक्स अस्पताल में होगा इलाज
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें देहरादून लाया गया. इस दौरान उनके सुमित हृदयेश भी साथ मौजूद रहे. इस दौरान सुमित हृदयेश ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के चलते उन्हें देहरादून मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा है, ताकि समय पर बेहतर इलाज मिल सके.
- हरिद्वार के चंडी घाट पुल से युगल ने लगाई गंगा में छलांग, तलाश जारी
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के चंडी घाट पुल पर सनसनीखेज घटना हुई है. एक युगल ने गंगा में छलांग लगा दी है. गोताखोर दोनों को ढूंढ रहे हैं.
- पहाड़ों में दम तोड़ता कुटीर उद्योग, भेड़ पालन से मुंह मोड़ रहा युवा पीढ़ी
पहाड़ों में आजीविका का मुख्य साधन भेड़ पालन अब सिमट रहा है. इस वजह से ऊन का उत्पादन भी कम हो रहा है और इस ऊन के दम पर पनपने वाले कुटीर उद्योग जमीन पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. हाल ये है कि एक समय में सबसे अधिक ऊन का उत्पादन करने वाले उत्तरकाशी में ही आठ गुना ऊन उत्पादन कम हो गया. ऊन का प्रयोग केवल दरियां और कालीन बनाने तक ही रह गया है.
- महाकुंभ 2021: सीमित रूप से आयोजन, साधु-संतों से बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला
हरिद्वार महाकुंभ को लेकर अभी तक उहापोह की स्थिति बनी है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे सीएम ने कहा महाकुंभ 2021 सीमित स्वरूप में होगा, मगर इस पर आखिरी फैसला संत समाज के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - शिव मोहन मिश्रा की कोरोना से मौत
ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा की कोरोना से निधन के बाद कांग्रेस ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर लिए हैं. श्रीनगर में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इंदिरा हृदयेश को चॉपर से देहरादून लाया गया है. हरिद्वार के चंडी घाट पुल से युगल ने गंगा में छलांग लगाई है. पढ़िए शाम सात बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..
top ten
- उत्तराखंडः शिव मोहन मिश्रा की कोरोना से निधन, कांग्रेस ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम
उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने सार्जनिक कार्यक्रम एक हफ्ते के लिए स्थगित कर लिया है. दरअसल, ये निर्णय ऋषिकेश कांग्रेस अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा की कोरोना से निधन के बाद लिया गया है.
- देहरादून बना कोरोना का एपिक सेंटर, श्रीनगर में मिले कोरोना के 11 नए मरीज
देहरादून कोविड-19 के लिहाज से सबसे ज्यादा मरीजों वाले जिले में शुमार है. पिछले कई दिनों से लगातार देहरादून में बढ़ रहे आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के अब तक 38 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे सबसे ज्यादा मामले देहरादून से हैं. राजधानी में कुल 9 हजार 609 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा दबाव भी देहरादून जिले पर है.
- दून में प्राइवेट लैब पर कसा शिकंजा, गलत कोरोना रिपोर्ट देने पर होगी कार्रवाई
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने सचिवालय में कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराने एवं समय पर लोगों को होम आइसोलेशन किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
- सामूहिक अवकाश पर अड़ा उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन, अब डॉक्टर्स ने भी खोला मोर्चा
उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन ने तमाम बैठकों के बावजूद भी अपना आंदोलन जारी रखा है. आंदोलन पर अड़ी नर्सों ने 21 सितंबर को सामुहिक अवकाश का फैसला लिया है. उधर, डॉक्टर्स ने भी कैबिनेट में अपनी मांगों पर विचार न होने के कारण आंदोलन की राह पकड़ ली है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
- ऐसे कैसे परवान चढ़ेगा होम स्टे योजना, लोन के लिए दर-दर भटक रहे आवेदक
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में लोन लेने वाले 19 आवेदकों को बुलाया गया. जिसमें 18 आवेदकों को लोन देने की संस्तुति दी गई. वहीं, कुछ दस्तावेजों की कमी के चलते एक व्यक्ति को उन कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि, कुछ आवेदकों को तकनीकी दिक्कतों के चलते बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है.
- डोबरा चांठी पुल पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, फाइनल लोड टेस्टिंग का इंतजार
टिहरी झील पर बना डोबरा चांठी पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है. फाइनल लोड टेस्टिंग के लिए लोनिवि ने कोरियाई इंजीनियर जैकी किम को 15 दिनों के लिए बुलाया है. 21 सितंबर से पुल की लोड टेस्टिंग शुरू होगी. रिपोर्ट सही आने के बाद अक्टूबर से पुल पर वाहनों का संचालन शुरू हो सकेगा.
- इंदिरा हृदयेश को चॉपर से लाया गया दून, मैक्स अस्पताल में होगा इलाज
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देहरादून मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें देहरादून लाया गया. इस दौरान उनके सुमित हृदयेश भी साथ मौजूद रहे. इस दौरान सुमित हृदयेश ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में व्यवस्थाएं ठीक नहीं होने के चलते उन्हें देहरादून मैक्स अस्पताल ले जाया जा रहा है, ताकि समय पर बेहतर इलाज मिल सके.
- हरिद्वार के चंडी घाट पुल से युगल ने लगाई गंगा में छलांग, तलाश जारी
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के चंडी घाट पुल पर सनसनीखेज घटना हुई है. एक युगल ने गंगा में छलांग लगा दी है. गोताखोर दोनों को ढूंढ रहे हैं.
- पहाड़ों में दम तोड़ता कुटीर उद्योग, भेड़ पालन से मुंह मोड़ रहा युवा पीढ़ी
पहाड़ों में आजीविका का मुख्य साधन भेड़ पालन अब सिमट रहा है. इस वजह से ऊन का उत्पादन भी कम हो रहा है और इस ऊन के दम पर पनपने वाले कुटीर उद्योग जमीन पर टिक ही नहीं पा रहे हैं. हाल ये है कि एक समय में सबसे अधिक ऊन का उत्पादन करने वाले उत्तरकाशी में ही आठ गुना ऊन उत्पादन कम हो गया. ऊन का प्रयोग केवल दरियां और कालीन बनाने तक ही रह गया है.
- महाकुंभ 2021: सीमित रूप से आयोजन, साधु-संतों से बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला
हरिद्वार महाकुंभ को लेकर अभी तक उहापोह की स्थिति बनी है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे सीएम ने कहा महाकुंभ 2021 सीमित स्वरूप में होगा, मगर इस पर आखिरी फैसला संत समाज के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा.