- सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध, बॉर्डर किये गये सील
प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके चलते 20 फरवरी को हरिद्वार में होने वाले सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के आगमन पर रोक लगा दी गई है. स्नान के अतिरिक्त अस्थि विसर्जन, कर्मकांड पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड की सभी सीमाओं को भी सील किया गया है.
- उत्तराखंड: 2017 की हार से भी कांग्रेस नहीं ले रही सबक, 'नाक' के चक्कर में दाव पर साख
उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा इसीलिए कहा जा रहा कि क्योंकि बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में हुए पदाधिकारियों की बैठक में नेताओं के बीच जो आपसी सिर फुटव्वल हुआ था उसकी खबरें अब धीरे-धीरे पब्लिक डोमेन में पहुंचने लगी है. इस खबरों में कितना सच्चाई है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने बैठक में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस के नेताओं से बात की और सच्चाई जानने का प्रयास किया. इस दौरान सामने आया कि बैठक में संगठनात्मक मजबूती का संकल्प लेने की जगह एक खेमे के नेताओं ने दूसरे खेमे के कार्यकर्ताओं पर न सिर्फ अपनी खीज निकली, बल्कि नाराजगी भी जाहिर की है.
- उत्तरकाशी: उफनती नदी के बीच फंसी वैन, जिला मुख्यालय से कटे कई गांव
उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मॉनसून कहर बरपा रहा है. तेज बारिश होने की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. उत्तरकाशी में हो रही बारिश के चलते युमना नदी उफान पर है. जिसके चलते लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है.
- लॉकडाउन: राजधानी में इस बार पहले से ज्यादा सख्ती, यूपी और हिमाचल की सीमा सील
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के चार संवेदनशील जिलों में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. शनिवार को देहरादून में भी बाजार बंद रहा. हालांकि इस बार लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के साथ शराब की दुकानों को भी खोला गया है. शहर में शराब की दुकान खोलने का व्यापारियों ने विरोध भी किया है.
- शराब की दुकान खोलने का कांग्रेस के किया विरोध, कहा- मोह नहीं छोड़ पा रही सरकार
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को चार जिलों में लॉकडाउन लगाया है. लेकिन इस बार लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ शराब की दुकानें खोलने की भी अनुमति दी है. जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है. लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने पर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला है.
- हल्द्वानी: बीजेपी जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता में कोरोना की पुष्टि
कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बीजेपी नेताओं और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप गया.
- लेमन इमीग्रेंट ने बढ़ाई दून के जंगलों की खूबसूरती, ये हैं विशेषताएं
इन दिनों राजधानी देहरादून और उसके आसपास के जंगलों में आपको को पीले रंग की तितलियां बड़ी संख्या में उड़ती दिखाई देंगी. हो सकता है कि पहली नजर में ये तितलियां आपको सामान्य लगे, मगर इनकी खासियत और खूबी इन्हें औरों से अलग बनाती है. इनके होने के एहसास से यहां की फिजाओं में एक अलग ही अनुभूति है. दरअसल, ये कोई आम तितली नहीं है, इसका नाम लेमन इमीग्रेंट है, जो इन दिनों अपने एक खास सफर पर दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर निकली हैं.
- खटीमा में कोरोना 'विस्फोट', 8 पटवारी समेत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव
सीमांत तहसील खटीमा में आठ पटवारियों समेत 21 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने सभी संक्रमितों को रुद्रपुर जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. वहीं, प्रशासन इन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गई है. उधर, तहसील कार्यालय को आम जन के एंट्री पर पाबंदी लगा दी है.
- 6 कोरोना संदिग्धों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड आइसोलेशन वार्ड में ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर 6 सस्पेक्टेड लोगों को शिफ्ट किया गया है, जिनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं, अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव का भी इलाज जारी है. फिलहाल डॉक्टरों ने संबंधित व्यक्ति के स्वाथ्य में सुधार की बात कही है.
- अधर में लटका मेडिकल कॉलेज का निर्माण, कोरोना संकट के चलते नहीं मिल रहे मजदूर
बीते कई सालों से निर्माणाधीन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. त्रिवेंद्र सरकार इसी साल जुलाई महीने से यहां कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रही थी, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा होने कारण और फैकल्टी की नियुक्ति नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज को अभी तक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की मान्यता नहीं मिल पाई है. जिस कारण मेडिकल कालेज को संचालित करने का कार्य एक बार फिर अधर में लटक गया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत
सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है. बीजेपी जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, खटीमा में 8 पटवारी समेत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten
- सोमवती अमावस्या के दिन गंगा स्नान पर लगा प्रतिबंध, बॉर्डर किये गये सील
प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके चलते 20 फरवरी को हरिद्वार में होने वाले सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के आगमन पर रोक लगा दी गई है. स्नान के अतिरिक्त अस्थि विसर्जन, कर्मकांड पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड की सभी सीमाओं को भी सील किया गया है.
- उत्तराखंड: 2017 की हार से भी कांग्रेस नहीं ले रही सबक, 'नाक' के चक्कर में दाव पर साख
उत्तराखंड कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा इसीलिए कहा जा रहा कि क्योंकि बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में हुए पदाधिकारियों की बैठक में नेताओं के बीच जो आपसी सिर फुटव्वल हुआ था उसकी खबरें अब धीरे-धीरे पब्लिक डोमेन में पहुंचने लगी है. इस खबरों में कितना सच्चाई है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने बैठक में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस के नेताओं से बात की और सच्चाई जानने का प्रयास किया. इस दौरान सामने आया कि बैठक में संगठनात्मक मजबूती का संकल्प लेने की जगह एक खेमे के नेताओं ने दूसरे खेमे के कार्यकर्ताओं पर न सिर्फ अपनी खीज निकली, बल्कि नाराजगी भी जाहिर की है.
- उत्तरकाशी: उफनती नदी के बीच फंसी वैन, जिला मुख्यालय से कटे कई गांव
उत्तराखंड के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में मॉनसून कहर बरपा रहा है. तेज बारिश होने की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. उत्तरकाशी में हो रही बारिश के चलते युमना नदी उफान पर है. जिसके चलते लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है.
- लॉकडाउन: राजधानी में इस बार पहले से ज्यादा सख्ती, यूपी और हिमाचल की सीमा सील
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के चार संवेदनशील जिलों में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. शनिवार को देहरादून में भी बाजार बंद रहा. हालांकि इस बार लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के साथ शराब की दुकानों को भी खोला गया है. शहर में शराब की दुकान खोलने का व्यापारियों ने विरोध भी किया है.
- शराब की दुकान खोलने का कांग्रेस के किया विरोध, कहा- मोह नहीं छोड़ पा रही सरकार
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को चार जिलों में लॉकडाउन लगाया है. लेकिन इस बार लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के साथ शराब की दुकानें खोलने की भी अनुमति दी है. जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है. लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने पर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला है.
- हल्द्वानी: बीजेपी जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता में कोरोना की पुष्टि
कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट और प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बीजेपी नेताओं और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप गया.
- लेमन इमीग्रेंट ने बढ़ाई दून के जंगलों की खूबसूरती, ये हैं विशेषताएं
इन दिनों राजधानी देहरादून और उसके आसपास के जंगलों में आपको को पीले रंग की तितलियां बड़ी संख्या में उड़ती दिखाई देंगी. हो सकता है कि पहली नजर में ये तितलियां आपको सामान्य लगे, मगर इनकी खासियत और खूबी इन्हें औरों से अलग बनाती है. इनके होने के एहसास से यहां की फिजाओं में एक अलग ही अनुभूति है. दरअसल, ये कोई आम तितली नहीं है, इसका नाम लेमन इमीग्रेंट है, जो इन दिनों अपने एक खास सफर पर दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर निकली हैं.
- खटीमा में कोरोना 'विस्फोट', 8 पटवारी समेत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव
सीमांत तहसील खटीमा में आठ पटवारियों समेत 21 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने सभी संक्रमितों को रुद्रपुर जिला अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है. वहीं, प्रशासन इन कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गई है. उधर, तहसील कार्यालय को आम जन के एंट्री पर पाबंदी लगा दी है.
- 6 कोरोना संदिग्धों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों कि संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कोविड आइसोलेशन वार्ड में ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर 6 सस्पेक्टेड लोगों को शिफ्ट किया गया है, जिनकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं, अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव का भी इलाज जारी है. फिलहाल डॉक्टरों ने संबंधित व्यक्ति के स्वाथ्य में सुधार की बात कही है.
- अधर में लटका मेडिकल कॉलेज का निर्माण, कोरोना संकट के चलते नहीं मिल रहे मजदूर
बीते कई सालों से निर्माणाधीन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. त्रिवेंद्र सरकार इसी साल जुलाई महीने से यहां कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रही थी, लेकिन निर्माण कार्य अधूरा होने कारण और फैकल्टी की नियुक्ति नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज को अभी तक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की मान्यता नहीं मिल पाई है. जिस कारण मेडिकल कालेज को संचालित करने का कार्य एक बार फिर अधर में लटक गया है.